ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:नीतीश ने मांगा विशेष राज्य का दर्जा,पासवान का विपक्ष पर ताना

दीपक कुमार बिहार के नये मुख्य सचिव नियुक्त, बिहार में 3 बच्चों की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश कुमार ने बिहार के लिए मांगा विशेष राज्य का दर्जा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. नीतीश ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए ये मांग की है. उन्होंने दो पेज का नोट पोस्ट करते हुए  कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कई बार उठाई जा चुकी है, क्योंकि ये संसाधनों की उपलब्धतता को बढ़ाएगा.

उन्होंने कहा कि यह टैक्स में छूट के आधार पर निजी निवेश को बढाएगा और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित कर यहां के लोगों के जीवन में सुधार लाएगा. बिहार चारों तरफ से भूमि से घिरा हुआ राज्य है और इस तरह के क्षेत्र और कम विकसित राज्य अंतरराष्ट्रीय रूप से विशेष व्यवहार के हकदार होते हैं.

सीएम ने कहा 15 वें वित्त आयोग को संसाधनों की कमी का पता लगाना चाहिए और बिहार जैसे पिछड़े राज्यों की मदद करनी चाहिए, जिससे वह विकसित राज्यों की बराबरी के अपने प्रयास में सफल हो सके. नीतीश ने नीति आयोग से अपील की कि वह बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम , 2000 के मुताबिक कानूनी जरूरतों को पूरा करें.

सोर्स: भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपक कुमार बिहार के नये मुख्य सचिव नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार को बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. कुमार 31 मई 2018 से अपना कार्यभार संभालेंगे. कुमार को कुछ ही हफ्तों पहले विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. वह मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की जगह लेंगे, जो 31 मई को रिटायर हो रहे हैं.

इसके अलावा 1985 बैच के आईएएस अधिकारी शशि शेखर शर्मा को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. अधिसूचना के मुताबिक  शशि शेखर शर्मा की नियुक्ति भी 31 मई से प्रभावी होगी.

सोर्स: IANS

बिहार में 3 बच्चों की मौत

बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर में मंगलवार को खाना खाने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों भाई-बहन थे. पुलिस के मुताबिक गोलापर गांव के रहने वाले छोटे प्रसाद अपने तीन बच्चों के साथ खाना खाकर अपने काम पर निकल गए. कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने फोनकर उन्हें बताया कि तीनों बच्चों की तबीयत खराब है और सभी पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत कर रहे हैं.

सभी पीड़ित बच्चों को बिहार शरीफ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो बच्चों के इलाज के दौरान ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चे को इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

परिवारवालों का कहना है कि बच्चों ने घर में खाना खाने से पहले गांव के ही एक दुकान से कुछ खरीदकर खाया था, जिसके बाद तीनों बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सोर्स: IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021 से शुरू होगा बरौनी खाद कारखाना: सुशील मोदी

सात हजार करोड़ रुपये की लागत से बरौनी खाद कारखाने का काम जनवरी 2021 में पूरा कर लिया जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मई, 2021 से यहां नीम कोटेट यूरिया का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पिछले 20 सालों से बंद पड़ी बरौनी खाद कारखाने के मुख्य प्लांट के मरम्मत का काम फ्रेंच कंपनी 'टेक्नीप' को  दिया गया है.

खाद कारखाने का मरम्मत कर रही कंपनी हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के प्रबंध निदेशक ए़के गुप्ता ने मंगलवार को सुशील मोदी से मिलकर कारखाने के काम के बारे में पूरी जानकारी दी. इस मुलाकात के बाद सुशील मोदी ने पत्रकारों को बताया, "इस कारखाने के शुरू होने से बिहार और झारखंड के लाखों किसानों को जहां आसानी से यूरिया मिल पाएगी, वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

सोर्स: IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के पीएम की वैकेंसी नहीं: रामविलास पासवान

केंद्र सरकार के 4 साल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को अपने 4 साल का रिपोर्ट कार्ड सबके सामने रखा. रामविलास पासवान ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के तहत गरीबों को 1 रुपए मोटे अनाज, 2 रुपए गेंहू और 3 रुपए चावल मिल रहे हैं. वो आगे भी यानि अगले साल 2019 तक मिलते रहेंगे.

इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले शेड्यूल कास्ट के छात्रों और छात्राओं को सस्ते दर पर अनाज दिए जाने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. जिससे देश में दो करोड़ 62 लाख फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं. जिन लोगों का राशन कार्ड आधार से नहीं जुड़ा है, उनको भी दूसरे पहचान पत्र पर राशन मिलेगा.

विपक्ष में एकजुटता के सवाल पर पासवान ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि न राधा को नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी. मतलब यह संभव नहीं हैं और न ही 2019 के पीएम की वैकेंसी है.

सोर्स:भाषा

यह भी पढ़ें: Qलखनऊः कैराना के 73 बूथों पर दोबारा वोटिंग आज, EVM पर खफा अखिलेश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×