Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः AAP की रैली में BJP के शत्रुघ्न, योगी की संतों को सलाह

Qलखनऊः AAP की रैली में BJP के शत्रुघ्न, योगी की संतों को सलाह

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अयोध्या | मंदिर निर्माण के लिये थोड़ा और सब्र रखें संत: योगी
i
अयोध्या | मंदिर निर्माण के लिये थोड़ा और सब्र रखें संत: योगी
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

मुजफ्फरनगरः कबाड़ की दुकान में विस्फोट, चार मरे

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार को कबाड़ की एक दुकान में विस्फोट होने से दो राहगीरों समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया ने बताया कि सरवट मार्ग इलाके में एक कबाड़ की दुकान में कुछ लोग कोई चीज तोड़ रहे थे, तभी उसमें जोरदार विस्फोट हो गया.

इस हादसे में कबाड़ का काम करने वाले ताजीम (50) और शहजाद (55) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (शहर) ओमवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो राहगीरों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. हादसे में घायल तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस घटना के पीछे किसी भी तरह की आतंकवादी साजिश की आशंका से इनकार किया है. दस्ते के महानिरीक्षक असीम अरुण ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना में किसी तरह की आतंकवादी साजिश की कोई आशंका नहीं है.

अयोध्या | मंदिर निर्माण के लिये थोड़ा और सब्र रखें संत: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं से बंधी हुई है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये संतों को अभी कुछ और दिन धैर्य रखना होगा. योगी ने संत सम्मेलन में कहा,‘‘ हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में रहते हैं. भारत की इस व्यवस्था के संचालन में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की अपनी भूमिका है. हमें उन मर्यादाओं को भी ध्यान में रखना होगा.''

उन्होंने कहा ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम राम इस ब्रह्मांड के स्वामी हैं. जब उनकी कृपा होगी तो अयोध्या में मंदिर बनकर ही रहेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.....तो फिर संतों को इसे लेकर संदेह कहां से पैदा हो जाता है. आपने इतना धैर्य रखा, मुझे लगता है कि कुछ दिन और धैर्य रखना होगा. आशावाद पर दुनिया टिकी हुई है.'' मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘मेरी अपील है कि भगवान राम मर्यादा के प्रतीक है और संतगण वर्तमान समाज में उनके प्रतिनिधि हैं. हमें सभी समस्याओं का समाधान उसी मर्यादा में रहकर करना पड़ेगा.'

इलाहाबादः वकील की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नवाबगंज क्षेत्र में कौड़िहार से वकालत के सिलसिले में सोरांव तहसील जा रहे एक अधिवक्ता की सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कथित रूप से गोलीमार कर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार निवासी वकील लाल बचन सोनी सुबह करीब 10 बजे सोरांव तहसील जा रहे थे. पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लेहरा गांव के सामने हाई-वे पर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि वकील को घायल अवस्था में एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक अधिवक्ता के पुत्र पंकज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में सदाशिव उर्फ छोटे बच्चा को नामजद किया है और लिखा है कि सदाशिव ने उनके पिता को दो बार जान से मारने की धमकी दी थी. पंकज ने तहरीर में लिखा कि सदाशिव ने उनके पिता पर एक मामले में पैरवी छोड़ने का दबाव भी बनाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

OBC सम्मेलन में कल्याण सिंह बोले- थप्पड़ मारकर छीनो अपना अधिकार

आरक्षण कोई भीख नहीं अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ों के साथ किए गए पापों का प्रायश्चित है. आरक्षण आपके लिए ही है, अगर आपके इस अधिकार को कोई भी छीनने का प्रयास करे तो थप्पड़ मारकर अपना अधिकार छीन लो.

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करके आरक्षण दिया. लाठी, डंडे, गोली चलीं, खून भी बहा लेकिन, उन्होंने मंडल कमीशन लागू किया. यह बातें राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहीं. वह लोकबंधु वंचित वर्ग महासंघ की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह के जन्मदिन पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

वाराणसीः AAP की रैली में पहुंचे BJP नेता शत्रुघ्न सिन्हा

आए दिन अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया. शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार को आम आदमी पार्टी की 'जन अधिकार रैली' में शामिल होने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं की जमकर तारीफ की और अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा.

जन अधिकार रैली को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 44 साल पहले देश में इमरजेंसी लगी थी. इसके बाद देश की जनता ने व्यवस्था परिवर्तन की चाहत में सत्ता परिवर्तन किया. तब से लेकर आज तक कई बार सत्ता परिवर्तन हुआ, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ. सिन्हा ने कहा कि वह किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहे हैं, उनकी लड़ाई सिर्फ सिस्टम से है.

ये भी पढ़ें-

Qपटना:NDA में सीट बंटवारे पर जल्द हो बात-पासवान, मैट्रिक रिजल्ट आज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT