ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:NDA में सीट बंटवारे पर जल्द हो बात-पासवान, मैट्रिक रिजल्ट आज

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्जिकल स्प्रिट पीने से 4 युवकों की मौत

बेगूसराय जिले में सर्जिकल स्प्रिट पीने से 4 युवकों की मौत हो गई. नगर थाना के पोखरिया मुहल्ले में शराब के लती चार दोस्तों ने शराब के बदले सर्जिकल स्प्रिट पी ली थी. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

मृतकों की पहचान पोखरिया मोहल्ला के मनोज पासवान, लोहिया नगर के प्रदीप कुमार, पोखरिया के ही सोनू कुमार और सुनील के रूप में की गई है. जिला पुलिस अधिकारी ने कहा, "इन चारों की अस्पताल में मौत हो गई."

बिहार में 5 अप्रैल 2016 को शराब पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया था. इससे पहले 2017 में भी जहरीली शराब से रोहतास जिले में पांच और वैशाली में तीन लोगों की मौत हुई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज आएंगे मैट्रिक के नतीजे

बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 10वीं के नतीजे मंगलवार 26 जून को जारी होंगे. बीएसईबी के मुताबिक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 26 जून को 11.30 बजे जारी किया जाएगा.

छात्र अपना रिजल्ट बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम इस साल 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच के आयोजित किए गए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in खोलें

वेबसाइट पर ऊपर दिए गए Result के ऑप्शन पर क्लिक करें

वहां 10वीं रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा

अपना क्लास सेलेक्ट करके रोल नंबर लिखें

इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

'नीतीश के आने पर भी तेजस्वी ही होंगे CM कैंडिडेट'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मंझी ने नीतीश के महागठबंधन में लौटने पर शर्त रख दी है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर नीतीश महागठबंधन में लौटते भी हैं, तब भी तेजस्वी यादव ही 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

“अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद त्यागकर महागठबंधन में शामिल हो जाते हैं तो भी मुझे लगता है कि तेजस्वी प्रसाद 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे.”
जीतनराम मांझी, हम प्रमुख

उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए में शमिल जेडीयू के अधिक सीटों की मांग पर कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने सिर्फ दो सीटें ही जीती थी, ऐसे में अधिक सीटों पर उसका दावा ही नहीं बनता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे को जेल भेजने के आरोपी 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पटना में मुफ्त में सब्जी नहीं देने के कारण सब्जीवाले के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में दो थाना प्रभारियों सहित 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा अगमकुआं थाना के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया है. पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान कई गलतियां पाई गई हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि अगमकुआं के थाना प्रभारी कमाख्या नारायण सिंह और बाईपास थाना प्रभारी नागेंद्र प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उस छापेमारी में शामिल सभी 9 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA के घटक दल जल्द चाहते हैं सीट बंटवारा: रामविलास

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के सभी घटक दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीट साझा को लेकर जल्द फैसला चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जतायी कि एनडीए के सभी घटक दलों के बीच सीट साझा का मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को लोकसभा चुनाव के लिए उससे पहले अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने की आवश्यकता होती है. यही कारण है कि सीट साझा के मुद्दे पर जल्द फैसला की जरूरत है. मुझे भरोसा है कि मुद्दे का हल हो जाएगा.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- 1975 इमरजेंसी: लोकतंत्र को आडवाणी जैसे ‘वर्टिकल मैन’ की जरूरत है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×