Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ:विधानपरिषद की 13 सीटों पर चुनाव,Indigo के कर्मचारी हड़ताल पर

Qलखनऊ:विधानपरिषद की 13 सीटों पर चुनाव,Indigo के कर्मचारी हड़ताल पर

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
विधानपरिषद की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव.
i
विधानपरिषद की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव.
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

विधानपरिषद की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटों के चुनाव के लिये सूबे के राजनीतिक दल नयी रणनीति बनाने में जुट गये है. एक तरफ तो समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी जीत के लिये नयी रणनीति बना रही हैं, वहीं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर उच्च सदन में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी.

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा .

100 सदस्यों वाली विधानपरिषद में बीजेपी के 13 सदस्य, समाजवादी पार्टी के 61 सदस्य, बीएसपी के नौ, कांग्रेस के दो, रालोद का एक और 12 अन्य और दो सीटें खाली हैं. बता दें कि एक प्रत्याशी को जीतने के लिये 29 वोट चाहिये. विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नौ से 16 अप्रैल तक नामांकन होगा. 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, नामांकन वापसी 19 अप्रैल को हो सकेगी और 26 अप्रैल को मतदान की तारीख घोषित की गयी है . वोटिंग भी 26 अप्रैल को शाम पांच बजे के बाद होगी.

अंकगणित के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन 13 सीटों में से 11 सीटें आसानी से जीत सकते हैं . इसके बाद भी उसके पास पांच एक्स्ट्रा वोट बचेंगे.

अखिलेश होंगे रिटायर

गौरतलब है कि पांच मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 13 विधानपरिषद सदस्य रिटायर होंगे. विधानपरिषद की 12 सीटें 5 मई को खाली हो रही हैं. जबकि एक सीट पहले से ही खाली है. इनमें बीजेपी से महेंद्र कुमार सिंह और मोहसिन रजा, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, नरेश उत्तम, राजेंद्र चौधरी, मधु गुप्ता, रामसकल गुर्जर, विजय यादव, उमर अली खान, बहुजन समाज पार्टी से विजय प्रताप, सुनील कुमार चित्तौड़ तथा राष्ट्रीय लोकदल से चौधरी मुश्ताक शामिल हैं . खाली सीट अंबिका चौधरी की है, जिन्होंने एसपी से बीएपी में जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

सोर्स- भाषा

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, तीन डकैत गिरफ्तार

बहराइच जिले के नेपाल से सटे इलाके में इनामी डकैतों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई . मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी और तीन डकैत जख्मी हो गये. घायल तीनों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके पांच-छह साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. पकडे़ गए डकैत सीतापुर के इसरार उर्फ बुढ़ऊ और संतोष तिवारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था. वहीं दिलीप नाम का एक और डकैत जिसपर 25 हजार रुपये का इनाम था वो भी पकड़ा गया.

पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने बताया कि सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर डकैतों का एक गिरोह मंगलवार रात रूपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव में डकैती के लिए घुसने वाला था, तभी पुलिस को भनक लग गयी. पुलिस टीम ने जब घेराबंदी की तो डकैतों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे तक हुई फायरिंग में गोली लगने से 3 पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये सभी डकैतों पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण के कई दर्जनों मामले दर्ज हैं.

सोर्स- भाषा

वाराणसी में इंडिगो के 56 कर्मचारी हड़ताल पर गये

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के 56 कर्मचारी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. हवाई अड्डे के निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि सुबह इंडिगो एयरलाइंस के 56 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. अगर ये कर्मचारी जल्द ही अपने काम पर वापस नहीं लौटते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि वे 7 दिन पहले सूचित किये बिना कैसे हड़ताल पर चले गये.

उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही कर्मचारियों और एयरलाइंस प्रबंधन के बीच हुई बात चीत में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया था. और कर्मचारी उस पर तैयार हो गये थे. इंडिगो एयरलाइंस के हड़ताल पर गये कर्मचारियों की मांग है कि वे समय पर वेतन मिलने को लेकर लिखित आश्वासन चाहते है और जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक वे वापस काम पर नहीं जायेंगे.

सोर्स- प्रभात खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बरेली में छात्रा को अगवा कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को कॉलेज जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को अज्ञात कार सवार चार युवकों ने अगवा कर उसके साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद युवक लड़की को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पीड़िता को पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस अधीक्षक जोगेंदर कुमार ने बताया, "फिलहाल छात्रा बेहोश है और वह बदायूं जिले की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह वह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. रास्ते में अज्ञात कार सवार चार युवकों ने उसे नशीला रुमाल सुंघाकर अगवा कर लिया और चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए."

लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की के होश में आने के बाद ही आरोपियों की पहचान संभव है. मामले की जांच की जा रही है."

सोर्स- IANS

1.62 लाख पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू खत्मः योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. सरकार सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए योजना बना चुकी है. जल्द ही 1.62 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इन पदों के लिए इंटरव्यू की प्रकिया समाप्त कर दी गई है.

लोक कल्याण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा माध्यम है. इसे बेहतर करने के लिए नए सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है.

सोर्स- दैनिक जागरण

रातोंरात बना करोड़पति, खाते में अा गए 9,99,94,984 रुपये

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में के हसीन खान रातोंरात करोड़पति बन गए. उनके अकाउंट में अचानक 9 करोड़ रुपये आ गए. इतने रुपये आने से हसीन खान चौंक गए. मंगलवार दोपहर हसीन खान आईसीआईसीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए थे. एटीएम से रुपये तो नहीं निकले पर पर्ची ने उनके होश उड़ा दिए. पर्ची में 9,99,94,984 रुपये खाते में बैलेंस दिख रहा था. उनकी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि इतने पैसे कहां से आ गए. हसीन का शाहाबाद बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता है.

इसके बाद वह दूसरे कई एटीएम पर गए, मगर खाते में उतने की ही पर्ची निकली. हसीन ने बताया कि मोबाइल अलर्ट में कुछ नहीं आया. उनका कहना है कि जब उन्होंने बैंक से बात की तो पैसे कहां से आए यह तो जानकारी नहीं दी गई पर इतना कहा गया कि खाते पर रोक लगा दी गई. जाहिर है बैंक से ही चूक हुई, जिसे वह छुपा रहा है. बहरहाल हसीन खान कशमकश में हैं.

सोर्स- हिंदुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2018,07:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT