Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः दलित बहुल गांवों में मंत्रियों का डेरा,बब्बर ने BJP को घेरा

Qलखनऊः दलित बहुल गांवों में मंत्रियों का डेरा,बब्बर ने BJP को घेरा

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q एक्सप्रेस में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बब्बर बोले- देश की सभ्यता को तोड़- मरोड़ रही है बीजेपी
i
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बब्बर बोले- देश की सभ्यता को तोड़- मरोड़ रही है बीजेपी
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

उन्नावः रेप पीड़िता के पिता की मौत के बाद हड़कंप

उन्नाव के बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की सोमवार को मौत के बाद सियासत गरमा गई. सरकार ने फौरन कार्रवाई करते हुए पिता की पिटाई करने के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही माखी थाने के इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लखनऊ जोन से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. जेल में मौत की न्यायिक जांच भी कराई जाएगी. सीएम ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की. इस बीच, आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ के एनेक्सी पहुंचे और खुद को बेकसूर बताया. इस मामले में उन्नाव के माखी थाने की पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए युवती के घायल पिता को ही जेल भेज दिया था. इस घटना से पीड़ित परिवार के लोगों में भारी आक्रोश है. युवती ने रविवार को विधायक पर रेप का आरोप लगाते हुए लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था.

एसपी-बीएसपी गठबंधन से बौखलाई बीजेपी: अखिलेश

बीएसपी का साथ पाकर उत्साहित समाजवादी पार्टी अब बीजेपी का मुकाबला करने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी का फोकस पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ी जातियों में अपनी पैठ बढ़ाने पर है. इसके साथ ही अल्पसंख्यकों को भी साधने की तैयारी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करते हुए सोमवार को पिछड़ी और दलित जतियों के विधायकों और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं के अलोकतांत्रिक आचरण के कारण ही कानून-व्यवस्था चौपट है. बीजेपी नेता स्वयं कानून हाथ में ले रहे है. बीजेपी और अपराधियों की सांठगांठ का ही परिणाम है कि राज्य में भय और आतंक का वातावरण बन गया है. अखिलेश यादव ने सोमवार को एसपी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की यह जिम्मेदारी है कि जहां भी अन्याय की घटनाएं घटित होती है वहां पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए सक्रिय रहना चाहिए. भाजपाई समाजवादी पार्टी और बीएसपी के गठबंधन से पूरी तरह बौखलाए हुए हैं. एसपा-बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी की भाषा बदलती जा रही है. सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी शिष्टाचार से शून्य है.

यूपी में बनेंगे फार्मास्यूटिकल पार्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सोमवार को नई फार्मास्यूटिकल नीति का प्रेंजेंटेशन किय गया. इस नीति के लागू होने पर यूपी दवा निर्माण का हब बनेगा और यहां उद्यमी फार्मा पार्क के जरिए निवेश कर सकेंगे. सीएम ऑफिस में सोमवार रात नीति के मसौदे को सीएम के सामने रखा गया.

फार्मास्युटिकल पार्क के तहत विनिर्माण क्षेत्र, परीक्षण क्षेत्र-एपीआई फामरूलेशन, शीत भण्डारण और गोदाम, स्टैंडअलोन पावर स्टेशन, एफ्लूएन्ट ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट आदि विकसित किये जा सकेंगे. इस नीति का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में फार्मा उद्योग, फार्मास्युटिकल पार्कों की स्थापना, औषधि अनुसंधान, अनुसंधान और विकास संस्थानों की सहायता से बौद्धिक सम्पदा, अनुसंधान विकास और आयुष उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंबेडकर जयंती पर दलित बहुल गांवों में जाएं मंत्री: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 14 अप्रैल को डा. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पर 50 फीसदी से अधिक एससी-एसटी की आबादी वाले गांवों में मंत्री जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी जनपद योजना में चुने गए प्रदेश के 8 में से 7 जिले कृषि क्षेत्र में तो टॉप 30 में हैं लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में 6 जिले निचले 20 जिलों में शामिल हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

यूपी के जो 8 जिले प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी जनपद योजना में चुने गए हैं वे स्वास्थ्य और शिक्षा में पिछड़े हैं. उन्हें मजबूत करने की जरूरत है. नीति आयोग ने बलरामपुर, बहराइच, श्रवस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चंदोली, फतेहपुर और चित्रकूट को विकसित करने के लिए चुना है.

देश की सभ्यता को तोड़- मरोड़ रही है बीजेपी: राज बब्बर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने आरोप लगाया कि बीजेपी महापुरूषों के 'नाम और कपड़ा' बदलने का काम कर रही है और देश की सभ्यता को तोड़-मरोड़ रही है. कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में 'उपवास कार्यक्रम' किया, जो उसके मुताबिक देश में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से बढ़ती अराजकता की स्थिति के विरोध में था. राज बब्बर ने इसी कार्यक्रम के समापन पर कहा, ''बीजेपी महापुरूषों के नाम और कपड़ा बदलने का काम कर रही है. वह तो अब कृष्ण जी का भी नाम तय करेगी ... बीजेपी का संगठन आज पूरे देश की सभ्यता को तोड़मरोड़ रहा है ... लेकिन इस देश में कोई तानाशाही नहीं चलेगी.''

उन्होंने कहा कि आज किसान, नौजवान, कर्मचारी सभी परेशान हैं. आंकड़ों के हेरफेर और विरोधियों को भयभीत करके पैसे और ताकत सेे सरकार तो बना सकते हैं, लेकिन जिस प्रकार 2014 के बाद बीजेपी एक भी लोकसभा सीट उपचुनाव में नहीं जीती और बीजेपी के विरूद्ध वोट पड़ रहा है, 2019 में भी वही होगा. उन्नाव का उल्लेख करते हुए राज बब्बर ने कहा कि आज कोई किसी की नहीं सुन रहा. एक बच्ची का उदाहरण सामने आया है. वह अपना दुखड़ा सत्ता के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों से कहने गयी थी तो उसे भगा दिया गया.

ये भी पढ़ें-

Qपटनाः चंपारण में आज PM मोदी, बिहार सरकार को NGT का नोटिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT