ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः चंपारण में आज PM मोदी, बिहार सरकार को NGT का नोटिस

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज चंपारण पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चंपारण जाएंगे. पीएम ‘‘स्वच्छ भारत मिशन'' के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे और कई रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री का दौरा पिछले साल अप्रैल में बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गये चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारेाह के समापन के मौके पर हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी कटिहार-नई दिल्ली सप्ताह में दो बार चलने वाली एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री द्वारा भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से विकसित 12,000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं.
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
मोदी चंपारण में बिहार की कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
(फाइल फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार सरकार को एनजीटी ने दिया नोटिस

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बिहार में थर्मल पावर स्टेशन के नजदीक फ्लाई ऐश के इस्तेमाल करने संबंधी नियम को संशोधित करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

जस्टिस रघुवेंद्र एस राठौर की अध्यक्षता वाली पीठ ने पर्यावरण और वन मंत्रालय, बिहार सरकार, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

मामले पर अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी. अधिकरण ‘एसोसिएशन ऑफ फ्लाई ऐश इंडस्ट्रीज' द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में मांग की गई है कि बिहार सरकार की ओर से जारी उस पत्र को रद्द किया जाए, जिसमें कहा गया है कि कोयले से चलने वाले थर्मल पावर स्टेशन के 300 मीटर के दायरे में निर्माण संबंधी गतिविधियों के इस्तेमाल में 50 फीसदी फ्लाई ऐश का इस्तेमाल होता है.

0

अरिजित शाश्वत समेत 8 नेताओं को मिली जमानत

भागलपुर के नाथनगर में हिंदू नववर्ष के मौके पर बिना अनुमति जुलूस निकालने और हिंसा भड़काने के आरोपी अरिजित शाश्वत सहित आठ बीजेपी नेताओं को अदालत ने जमानत दे दी. कोर्ट ने सोमवार को नेताओं की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सशर्त जमानत दे दी.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
अरिजित पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप
(फोटोः ANI)

लोक अभियोजक ने बताया कि कि वे जेल से रिहा होने के 30 दिनों तक न तो किसी धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और ना ही कोई जुलूस निकालेंगे. भागलपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-एक अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने 3 अप्रैल को अरिजित की जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी.

17 मार्च को भागलपुर के नाथनगर में हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काई गई थी. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारा घोटाला के एक मामले में 37 दोषी करार

चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने 37 लोगों को दोषी करार दिया और पांच लोगों को बरी कर दिया. यह मामला दुमका कोषागार से 1991-92 व 1995-96 के दौरान 34.91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी से जुड़ा हुआ है.

यह चारा घोटाले का 51वां मामला है, जिसमें सीबीआई अदालत ने फैसला सुनाया है. इस मामले में आरोपी पशुपालन विभाग में अधिकारी और आपूतिकर्ता हैं. इसमें कोई राजनेता आरोपी नहीं था.

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह मंगलवार को सजा के परिमाण पर दलीलों की सुनवाई करेंगे. इस मामले में 1996 में 72 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और आखिरी तौर पर 2004 में 60 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामविलास ने दलितों की वकालत की

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण के साथ एससी-एसटी अधिनियम को भी संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की वकालत की है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आश्वस्त करते हैं कि सरकार को जो भी कदम उठाना होगा, वह उठाएगी और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम या आरक्षण का मामला हो, उसको हम खत्म नहीं होने देंगे.

रामविलास ने एससी-एसटी के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आज के अनशन को घड़ियाली आंसू बहाने की संज्ञा देते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें- भारत बंद: दलितों-आदिवासियों का ये आंदोलन क्यों इतना खास है?

(इनपुटः PTI और IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×