advertisement
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान उनके साथ नेतन्याहू की पत्नी सारा भी साथ रहेंगी. योगी-नेतन्याहू के बीच नदियों के सफाई अभियान, सिंचाई की आधुनिक तकनीक, खेती और स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के मसले पर बातचीत भी संभव है.
सीएम योगी नेतन्याहू के स्वागत के लिए सोमवार की शाम को ही आगरा पहुंच गए. मंगलवार दोपहर तक दोनों साथ रहेंगे. दोपहर के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ लौट आएंगे.
खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है. नेतन्याहू के साथ ताज में करीब 100 लोग मौजूद रहेंगे.
स्रोत- दैनिक जागरण
कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद राहुल गांधी सोमवार को पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे. उनके पहुंचने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. दोनों पक्ष सगरा तिराहे पर एक दूसरे से जोरदार तरीके से भिड़ गए. जिले के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को हालात को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि शेखर से कहा-सुनी हो गई थी. सिंह ने पुलिस पर सत्तारूढ़ बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया. इसके बाद जोश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थकों को दौड़ाया और कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीटा. ये सब राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने न्यायपालिका में आपसी मतभेद के लिए परोक्ष रूप से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीजेपी की नहीं, आरएसएस की सरकार है, जिसकी सोच संविधान की पवित्रता को भंग कर रही है.
मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी किताब 'मेरा जीवन और संघर्ष' का विमोचन किया. इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कई ताने मारे. मायावती ने कहा कि गुजरात में अगर दलितों की 18 से 20 फीसदी वोट होता तो पीएम नहीं बच पाते. केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार सरकार संविधान और कानून बदलना चाहती है. उनकी सरकार के मंत्री कहते हैं कि देश का संविधान बदला जाएगा, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
मायावती ने ईवीएम को लेकर भी सवाल किया कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने में घबराहट क्यों है? मुख्य चुनाव आयुक्त को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि जनता के साथ वादा खिलाफी की आवाज चारों तरफ से उठने लगी है. अगर बीजेपी के लोग खुद को ईमानदार और दूध का धुला मानते हैं तो फिर यह लोग आने वाले सभी चुनाव बैलट पेपर से करवाने से घबराते क्यों है?
परिवहन निगम के अफसरों को साफ-सफाई के निर्देश देने के बावजूद सफाई न होने पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को खुद झाड़ू उठानी पड़ गई. दरअसल, मंत्री अफसरों को कई बार सफाई रखने के निर्देश दे चुके थे, लेकिन सोमवार को वाराणसी के कैंट डिपो में निरीक्षण के दौरान उन्हें वही समस्या फिर देखने को मिली. इस बार मंत्री ने बसों में गंदगी मिलने पर खुद झाड़ू लगा दी.
जब मंत्री ने अफसरों से झाड़ू मांगी, तो उनके होश उड़ गए. वो सफाई कराने का भरोसा दिलाते रहे लेकिन मंत्री ने कहा, आप लोग यही चाहते हैं तो मैं खुद झाड़ू लगा देता हूं. ये देखकर स्टेशन और बसों में खड़े यात्रियों की भीड़ लग गई.
स्रोत- दैनिक जागरण
उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिक पुलिस और पीएसी के 41520 पदों पर सिपाहियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसमें 23520 पद नागरिक पुलिस और 18000 पद पीएसी सिपाहियों के लिए हैं. 22 जनवरी से 22 फरवरी तक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरे जा सकेंगे. आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के छात्रों को चार सौ रुपये फीस भी जमा करनी होगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए लड़कों की उम्र एक जुलाई को 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि लड़कियों के लिए एक जुलाई, 2018 को 18 साल से लेकर 25 साल की उम्र तय की गई है.
स्रोत- दैनिक जागरण
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)