बिहार का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने 26 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार बजट सत्र के लिए सोमवार को मंजूरी दे दी है. 27 फरवरी को प्रदेश सरकार सदन में बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने इस बात की जानकारी दी.
26 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस कार्यक्रम को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्यपाल की सहमति के लिए राजभवन भेजा जाएगा. बजट सत्र के दौरान फरवरी में तीन दिन, मार्च में 21 और अप्रैल में 4 दिन चर्चा होगी.
लालू से जेल में मिले तेजस्वी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने पिता लालू प्रसाद से रांची की सेंट्रल जेल में मुलाकात की. लालू को चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने के बाद तेजस्वी की उनसे यह पहली मुलाकात है. तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई.
मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा, "मैं लालू जी से सिर्फ पांच मिनट के लिए मिल सका. ज्यादातर समय प्रक्रिया की औपचारिकाएं पूरी करने में बर्बाद हो गया."
तेजस्वी ने कहा, "हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. यही वजह है कि मैं उनसे मिलने आया. उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था. मैंने पूछा कि वो समय से दवाइयां ले रहे हैं या नहीं." तेजस्वी ने यह भी कहा कि परिवार लालू की जमानत के लिए वकीलों से बातचीत कर रहा है.
रघुनाथ झा का निधन, नीतीश, राबड़ी ने जताया शोक
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता रघुनाथ झा का रविवार देर रात दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अंबा में किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती ने रघुनाथ झा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
झा को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद का काफी नजदीकी माना जाता था. उनका 37 सालों का संसदीय जीवन रहा. वो लगातार छह बार शिवहर से विधायक और दो बार सांसद रहे थे. बिहार सरकार में डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों के मंत्री रहे थे और केन्द्र में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में उद्योग राज्यमंत्री का भी दायित्व निभाया था.
बिहार में दिखता नहीं, लेकिन मिलती सभी जगह है
बिहार में आजकल एक जुमले की काफी चर्चा हो रही है. 'दिखता कहीं नहीं, लेकिन मिलती सभी जगह है.' चौंकिए मत. यहां शराब की बात हो रही है. कुछ लोग इसकी तुलना बिहार में भूत से करने लगे हैं. दरअसल, बिहार के सारण जिला में हर दिन शराब बरामद की जा रही है. सारणा जिले में कभी किसी खेत से, कभी ट्रेन के अंदर, तो कभी मांझी चेकपोस्ट पर शराब बरामद की जा रही है.
कुछ पैसे कमाने के लालच में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी यहां शराब के धंधे में लगे हुए हैं. यहां तक की ग्राहकों के घर तक शराब पहुंचाने की भी पूरी व्यवस्था है. यहां दर्जनों चुलाई शराब की भट्ठियां अनवरत चलती है, फिर भी इस इलाके में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. पुलिस अधिकारियों ने एक योजना के तहत टीम यहां छापेमारी कर 35-40 भट्ठियां को नष्ट कर दिया. लेकिन किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
स्रोत- दैनिक जागरण
मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग, बड़ा हादसा टला
नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को आग लग जाने से ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तरफी मच गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बक्सर-पटना रेलखंड पर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच मगध एक्सप्रेस के इंजन में किसी कारण आग लग गई. इस घटना के बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया.
इंजन से अचानक काफी धुआं और आग की लपटें उठते देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे. कुमार ने कहा कि तुरंत इंजन को बोगी से अलग कर दिया गया है और इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)