Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top 10: CBSE 10-12th की डेटशीट जारी,ब्रह्मोस का सुखोई फाइटर से सफल परीक्षण

Today Top 10: CBSE 10-12th की डेटशीट जारी,ब्रह्मोस का सुखोई फाइटर से सफल परीक्षण

Today Evening Top 10 News: तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Top 10: CBSE 10-12th की डेटशीट जारी,ब्रह्मोस का सुखोई फाइटर से सफल परीक्षण</p></div>
i

Today Top 10: CBSE 10-12th की डेटशीट जारी,ब्रह्मोस का सुखोई फाइटर से सफल परीक्षण

(प्रतीकात्मक फोटो- क्विंट)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार, 29 दिसंबर को कहा कि एक जनवरी से चीन और पांच अन्य देशों से भारत आने वाले यात्रियों को आने से पहले कोविड (COVID-19) जांच रिपोर्ट निगेटिव देनी होगी. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi) के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सीरप (खांसी की दवाई) से कथित मौत के मामले में भारत ने जांच पर उज्बेकिस्तान से ब्योरा मांगा है.

गुरुवार, 29 दिसंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. कोविड-19:  चीन और पांच अन्य देशों के यात्रियों को देनी होगी निगेटिव रिपोर्ट

चीन में बढ़ते हुए कोवीड के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि एक जनवरी से चीन और पांच अन्य देशों से भारत आने वाले यात्रियों को आने से पहले कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव देनी होगी.

चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

यह घोषणा चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में तेजी के बीच आई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह उछाल एक नए कोरोनावायरस वेरिएंट BF.7 के कारण है.

2.) पीएम मोदी की मां हीराबेन की सेहत में सुधार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की सेहत में सुधार हो रहा है. यह जानकारी अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल, जहां वह भर्ती हैं, ने अपने बयान में दी है.

बुधवार को हीराबेन मोदी की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे. वह दोपहर 3.30 बजे अस्पताल पहुंचे और वहां डेढ़ घंटे तक रहे. बाद में प्रधानमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

3.) खांसी की दवाई से मौत? भारत ने जांच पर उज्बेकिस्तान से ब्योरा मांगा

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत उज्बेक अधिकारियों के संपर्क में है और कथित तौर पर एक भारतीय फर्म द्वारा बनाई गई खांसी की दवाई का सेवन करने के बाद 18 बच्चों की मौत की उनकी जांच का विवरण मांगा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह भी कहा कि कंपनी से जुड़े कुछ लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है जो वहां कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि, भारत उज्बेकिस्तान के साथ अपनी साझेदारी और स्वास्थ्य देखभाल और औषधीय दवाओं के क्षेत्र में सहयोग को महत्व देता है. हम इस मामले में उज्बेकिस्तान के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क बनाए रखेंगे.

4.) दलाई लामा की जासूसी करने के आरोप में चीनी महिला को बिहार में हिरासत में लिया गया

दलाई लामा के बिहार के बोधगया दौरे के बीच, पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एक चीनी महिला को हिरासत में लिया जो वहां समाप्त हो चुके वीजा पर रह रही थी. कस्बे में सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी गई है.पुलिस ने कहा कि महिला सॉन्ग शियाओलन से पूछताछ की जा रही है.

गया पुलिस को एक सुरक्षा अलर्ट मिला था और महिला के पासपोर्ट और वीजा विवरण के साथ एक स्केच जारी किया था.

गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा, 'हमें एक चीनी महिला के ओवरस्टे के बारे में इनपुट मिला है. हम मठों से बात कर रहे हैं. हमने दलाई लामा के लिए पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी है, जिनकी सुरक्षा हमारा शीर्ष एजेंडा है."

उन्होंने कहा कि एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के रूप में, मठों में रहने वाले सभी लोगों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5.) तुनिशा शर्मा सुसाइड केस: तुनिशा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में महाराष्ट्र के वसई में वालीव पुलिस द्वारा तुनिषा शर्मा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए. तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, "हमने अभी पुलिस को अपना बयान दिया है. हम अभी कुछ नहीं कह सकते. पुलिस अपनी जांच कर रही है और जो भी सच है वह सामने आ जाएगा. आज मेरा और तुनिषा की मां का बयान दर्ज हुआ है."

पुलिस ने बताया कि एप्पल कंपनी के अधिकारी आज थाने आए और तुनिषा शर्मा का फोन अनलॉक कर मोबाइल थाने को सौंपा. पुलिस को तुनिशा के मोबाइल से शीजान की मां और बहन के साथ चैट और कॉल मिली. बयान दर्ज करने के लिए पुलिस, शीजान के परिवार को बुलाएगी.

6.) CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 2023 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. विस्तृत बोर्ड शीट अब आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट - cbse.gov.in पर उपलब्ध है.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023, 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. इसी तरह, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 और 5 अप्रैल, 2023 के बीच होगी. पेपर 10:30 बजे शुरू होगा. ज्यादातर परीक्षाएं तीन घंटे की अवधि की होंगी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होंगी, जबकि कुछ दो घंटे की अवधि की होंगी और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होंगी.

7.) मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का सगाई समारोह 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी एनकोर हेल्थकेयर के प्रमुख वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे.

रोका या सगाई समारोह 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में किया गया.

इस जोड़े ने मंदिर में दिन बिताया और पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में हिस्सा लिया.

जून में, मुकेश और नीता अंबानी ने मुंबई में अपनी होने वाली बहू के लिए अरंगेत्रम समारोह आयोजित किया था.

8.) IAF ने 400 किमी रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई फाइटर से किया सफल परीक्षण

भारतीय वायु सेना ने आज Su-30 MKI फाइटर जेट से एक शिप टारगेट के खिलाफ ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सफल परीक्षण किया.

माना जाता है कि ब्रह्मोस मिसाइल की विस्तारित रेंज 400 किमी दूर समुद्र में लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने "बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में वांछित मिशन उद्देश्यों को प्राप्त किया और सफल परीक्षण के साथ, भारतीय वायु सेना ने लंबी दूरी पर जमीन/समुद्री लक्ष्यों के खिलाफ सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से सटीक हमले करने की क्षमता हासिल की."

यह कार्य IAF, भारतीय नौसेना, DRDO, BAPL और HAL के एक टीम प्रयास के माध्यम से प्राप्त किया गया.

9.) भारत ने पाकिस्तान से अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया

सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील की हत्या के बाद भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया.

विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में बोलते हुए, प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने इसके बारे में रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास मामले पर विशेष विवरण नहीं है, लेकिन हम यह दोहराते हैं कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए और साथ ही साथ अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, और भलाई, के हितों की भी रक्षा करनी चाहिए जो उनकी जिम्मेदारी है."

पाकिस्तान के सिंध में हिंदू महिला दया भील की बेरहमी से हत्या के बाद से आक्रोश है.

थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की.

10.) नोएडा में रेप, जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में एक ही परिवार के तीन गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गुरुवार को एक 30 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला के साथ रेप करने और उसका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसके साथ, पुलिस ने उसके दो रिश्तेदारों को भी उत्तर प्रदेश के अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपित किया.

आरोपी की पहचान इंतेजार (30), उसके पिता अब्बास अली (52) और भाई सुहैल (24) के रूप में हुई है.

ADCP (सेंट्रल) साद मिया खान ने कहा, “शिकायतकर्ता ने कहा कि वह इंतेजार से एक स्थानीय जिम में मिली थी. उसने शुरू में अपना नाम छिपाया और खुद को सोनू बताया. पीड़िता ने यह भी कहा है कि उसने उसके साथ रेप किया.”

पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (रेप), 323 (हमला), 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना), 342 (गलत कारावास), 506 (आपराधिक धमकी) और 120 बी (आपराधिक साजिश का पक्ष) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के प्रावधान के तहत कार्रवाई की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT