Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10: अतीक को जान का खतरा? मोनू मानेसर पर Youtube की कार्रवाई

Today's Top 10: अतीक को जान का खतरा? मोनू मानेसर पर Youtube की कार्रवाई

Today Evening Top 10 News: एमपी विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, 1 लाख सरकारी नौकरियों का किया वादा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अतीक को सता रहा जान का खतरा, Youtube की मोनू मानेसर पर कार्रवाई</p></div>
i

अतीक को सता रहा जान का खतरा, Youtube की मोनू मानेसर पर कार्रवाई

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में यूपी पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने की सिफारिश उपराज्यपाल से की है. दूसरी तरफ आज मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पेश किया गया.

बुधवार, 1 मार्च को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1- पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताकर चला बुलडोजर

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में नामजद पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmad) के करीबियों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद का करीबी बताकर खालिद जफर (Khalid Zafar) की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि BSP के पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 6 दिन पहले प्रयागराज में सरेआम हत्या कर दी गई थी.

2-सौरभ और आतिशी बनेंगे मंत्री?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को मंत्री बनाने की फाइल उपराज्यपाल के पास भेजा है. दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद से दिल्ली सरकार में दो मंत्री पद खाली हैं. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी देने के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

3- हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों का प्रदर्शन

हरियाणा में ई-टेंडरिंग (Haryana E-tendering) के विरोध में प्रदेश भर के सरपंचों ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घर का घेराव किया है. इस दौरान सरपंचों को रोकने के लिए पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग भी की. बता दें कि सरपंच एसोसिएशन ने खट्टर सरकार को 28 फरवरी 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद से अब सरपंच आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट पर हैं.

4- अतीक अहमद ने SC में दायर की याचिका

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद बाहुबली नेता और SP के पूर्व सांसद अतीक अहमद को जान का खतरा है? क्योंकि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने कहा कि पुलिस कस्टडी या पूछताछ के दौरान किसी भी तरह से शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया जाए. अतीक अहमद ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अनुरोध किया अहमदाबाद जेल से यूपी के किसी अन्य जेल में न शिफ्ट किया जाए.

5-मोनू मानेसर पर यूट्यूब ने लिया एक्शन

नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपी गौरक्षक मोनू मानेसर पर यूट्यूब ने एक्शन लिया है. उसे यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम पर अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. यानि अब मोनू मानेसर खुद के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए किसी भी वीडियो से पैसे नहीं कमा सकेगा. इसके अलावा आपत्तिजनक पाए जाने पर मोनू मानेसर के यूट्यूब से 9 वीडियो भी हटा दिए गए हैं और दो अन्य पर आयु प्रतिबंध लगा दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6- सांसद संजय राउत के खिलाफ होगी जांच

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ जांच के आदेश दिया है.स्पीकर ने दो दिनों में जांच पूरी करने को कहा है. दरअसल, बीजेपी ने संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है. उन पर कथित तौर पर विधानसभा सदस्यों को "चोर" कहने का आरोप है.

7-ब्रिटेन के विदेश सचिव ने उठाया BBC टैक्स का मुद्दा

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स चतुराई से बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान चतुराई ने एस जयशंकर के सामने BBC टैक्स का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए." बता दें कि इस समय जेम्स चतुराई G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर हैं.

8- LPG Cylinder Price Hike: घरेलू रसोई गैस 50 रुपये, कमर्शियल 350 रुपये बढ़े

14.2 किलो LPG सिलेंडर की कीमतें बुधवार से 50 रुपये बढ़ गई. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये होगी. वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ अब दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो गई. नई कीमतें बुधवार (1 मार्च) से लागू होंगी.

9-MP में पेश हुआ बजट, 1 लाख सरकारी नौकरियों का वादा

Madhya Pradesh Budget 2023-2024: मध्यप्रदेश में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट पेश किया. बजट में खास बात यह है कि कोई नया कर लागू नहीं किया गया है. एमपी की शिवराज सरकार ने बजट में 1 लाख सरकारी नौकरियों का वादा और महिलाओं के लिए कई ऐलान किए. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन में LPG की कीमतों को लेकर जमकर हंगामा किया. बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले ये आखिरी बजट था.

10-Ind Vs Aus: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

इंदौर में खेले जा रहे है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में आ गया है.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 47 रन की बढ़त हासिल कर ली है और अभी उसके 6 विकेट बाकी हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कांगारू टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिये हैं. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT