advertisement
भारत में वार्षिक खुदरा मंहगाई की दर दिसंबर में 5.72 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी में 6.52 प्रतिशत हो गई है. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के एक 18 वर्षीय छात्र की रविवार दोपहर पवई में संस्थान के परिसर में खुदकुशी से जान चली गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में रविवार को एक मुस्लिम परिवार के घर में जबरन हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर वहां पूजा करने पर विवाद गहरा गया है.
यहां पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें.
भारत में वार्षिक खुदरा महंगाई की दर दिसंबर में 5.72 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी में 6.52 प्रतिशत हो गई है. इसकी जानकारी आज सरकार की ओर से दी गई है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति तीन महीनों में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक की टारगेट सीमा 6 फीसदी से अधिक थी.
खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी के पीछे खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी प्रमुख कारणों में से एक है. जनवरी में खाद्य मंहगाई बढ़कर 5.94% हो गई, जो दिसंबर में 4.19% थी.
आईआईटी बॉम्बे के एक 18 वर्षीय छात्र की रविवार दोपहर पवई में संस्थान के परिसर में खुदकुशी से जान चली गई. NDTV की रिपोर्ट के मुपाबिक वह अपने हॉस्टल की इमारत की सातवीं मंजिल से कूद गया. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
मामले की जांच की जा रही है. एक छात्र समूह ने आरोप लगाया है कि कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भेदभाव के कारण ऐसी घटना हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बीटेक का छात्र दर्शन सोलंकी अहमदाबाद का रहने वाला था.
मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार को एक मुस्लिम परिवार के घर में जबरन हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर वहां पूजा करने पर विवाद गहरा गया है. इस दौरान, दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने जब लोगों को शांत करने की कोशिश तो वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें CSP और TI सहित कुछ जवान घायल हो गए. मामला बढ़ता देख SP और DM मौके पर पहुंचे और पथराव कर रहे लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी है.
इस मामले के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कॉलेज में एक दलित छात्र की कथित तौर पर प्रिंसिपल की मेज पर रखी बोतल से पानी पीने के आरोप में पिटाई का आरोप है. जाति सूचक शब्द कहे जाने का भी आरोप है. पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर प्रिंसिपल सहित उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना बिजनौर के थाना अफजलगढ के चमनो देवी इंटर कॉलेज की है. आरोप है कि प्रिंसिपल व उसके भाइयों ने उसी कॉलेज के कक्षा 11वीं के दलित छात्र के साथ मारपीट की व उसे जाति सूचक शब्द कहे. कथित तौर पर राजकुमार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने प्रिंसिपल की मेज पर रखी बोतल से पानी पी लिया था.
इस मामले के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कर्नाटक की श्रीराम सेना ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने पर आपत्ति जताई है. ग्रुप ने कहा है कि उसके कार्यकर्ता वैलेंटाइन-डे के दिन पार्कों, पार्लरों और होटलों पर पैनी नजर रखेंगे.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने कहा कि वे हर साल उत्सव का विरोध करते हैं और उनका समूह इस साल भी इसका विरोध करेगा.
केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मौजूदा ढांचा, जिसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और अन्य एजेंसियां शामिल हैं, हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.
अडानी ग्रुप पर और मौजूदा शासन को मजबूत करने के लिए एक समिति गठित करने के अदालत के सुझाव का वह विरोध नहीं होगा.
भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि हमारा निर्देश है कि मौजूदा ढांचा (सेबी और अन्य एजेंसियां) न केवल शासन के लिहाज से, बल्कि स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.
मेहता ने कहा कहा कि सरकार को एक समिति गठित करने में कोई आपत्ति नहीं है.
मेहता ने जोर देते हुए कहा कि समिति का फैसला बहुत प्रासंगिक होना चाहिए, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों और घरेलू निवेशकों को कोई भी अनजाने संदेश कि एक नियामक या वैधानिक निगरानी प्राधिकरण को भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति द्वारा निगरानी की जरूरत होती है, पर धन के प्रवाह पर इसका कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कथित गैंगरेप की शिकार एक महिला ने शनिवार दोपहर पुलिस स्टेशन में जहर खा लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और पुलिस ने आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अब इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में गैंगरेप पीड़िता द्वारा पुलिस स्टेशन परिसर में जहर खाने की खबरों पर संज्ञान लिया है.
आयोग ने कहा कि अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर पीड़िता द्वारा लगाए गए उत्पीड़न और आरोपों की जांच के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है.
आयोग ने पुलिस से पीड़िता के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा देने की भी मांग की है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले में की गई कार्रवाई से पीड़िता की एफआईआर और मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी के साथ आयोग को अवगत कराने के लिए भी कहा है.
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौतों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. द एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद अब तक 35,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मानवीय मामलों के को-ऑर्डिनेशन के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा रिपोर्ट की गई टैली में सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों की स्थिति शामिल नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार तक सबसे ज्यादा मौत और घायल होने वाला जिला हारिम है. इसके बाद उत्तर पश्चिमी सीरिया में आफरीन और जेबेल समन हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात एक अपडेट में कहा कि देश में 1,414 लोग मारे गए हैं और 2,349 घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से जुड़े बुंदेलखंड के जिलों को अलग कर नया बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग दशकों पुरानी है. अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सरकार से अलग बुंदेलखंड राज्य के गठन करने की मांग कर दी है.
सोमवार को लोकसभा में जीरो ऑवर के दौरान बीजेपी सांसद चंदेल ने दोनों राज्यों से जुड़े बुंदेलखंड के हिस्सों को अलग कर एक नए बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक विशेष प्रकार का क्षेत्र है, जिसकी अपनी एक अलग संस्कृति है. बुंदेलखंड को केवल जमीन का एक टुकड़ा न समझकर इसे एक नया राज्य बनाया जाए.
उन्होंने अलग राज्य की मांग को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक इस क्षेत्र के विकास के लिए बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाना चाहिए. ताकि उस इलाके में ऑर्गेनिक खेती, रोजगार, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिले.
उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने वेलेंटाइन डे पर जनता से गाय की पूजा करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे पर गायों को गुड़ और रोटी चढ़ाकर मनाना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी (वैलेंटाइन-डे) को गायों के प्रति प्रेम और विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें गुड़ और रोटी भेंट कर मनाया जाना चाहिए. साथ ही उनके सिर और गर्दन को छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)