Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिजनौर: ''बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र को प्रिंसिपल ने पीटा''

बिजनौर: ''बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र को प्रिंसिपल ने पीटा''

UP Bijnor crime: प्रिंसिपल और उसके भाइयों पर आरोप- बेरहमी में मारा, जाति सूचक शब्द कहे और बेइज्जत कर स्कूल से भगाया

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिजनौर: ''बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र को प्रिंसिपल ने पीटा''</p></div>
i

बिजनौर: ''बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र को प्रिंसिपल ने पीटा''

(Photo- Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (UP Bijnor casteist crime) के कॉलेज में एक दलित छात्र की कथित तौर पर प्रिंसिपल की मेज पर रखी बोतल से पानी पीने के आरोप में पिटाई की गयी. आरोप है कि न सिर्फ उसे प्रिंसिपल और उसके भाइयों ने बेरहमी में मारा, बल्कि उसे जाति सूचक शब्द कहे गए और बेइज्जत करके छात्र को स्कूल से भगा दिया गया. पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर प्रिंसिपल सहित उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

घटना बिजनौर के थाना अफजलगढ के चमनो देवी इंटर कॉलेज की है. आरोप है कि प्रिंसिपल व उसके भाइयों ने उसी कॉलेज के कक्षा 11वीं के दलित छात्र के साथ मारपीट की व उसे जाति सूचक शब्द कहे. कथित तौर पर राजकुमार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने प्रिंसिपल की मेज पर रखी बोतल से पानी पी लिया था. क्विंट हिंदी से बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि

"आज इंटर वालों का फेयरवेल था तो हम सभी गए हुए थे. धूप ज्यादा थी और मुझे प्यास लगी थी. पानी का नल बाहर था और गेट बंद हो रखा था. टेबल पर रखी बोतल से मैं पानी पीने गया तो पीछे से प्रिंसिपल सर ने मुझे लात मारी और मैं नीचे गिर गया. साथ में उनके भाई थे, वे भी मुझे मारने लगे. उन्होंने मुझे जाति सूचक शब्द भी कहे. वहां पूरा स्कूल मौजूद था.. मुझे इंसाफ चाहिए."

पुलिस कार्रवाई के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जनपद बिजनौर ने कहा है कि सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2023,05:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT