Today's Top 10 News: हेट स्पीच पर SC सख्त, राहुल के निशाने पर RSS-BJP

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर चुनाव आयोग ने पांच साल के लिए किसी भी तरह के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10 News: हेट स्पीच पर SC सख्त, पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर</p></div>
i

Today's Top 10 News: हेट स्पीच पर SC सख्त, पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर

(फोटो- क्विंट हिंदी)   

advertisement

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज एक मामले की सुनवाई के दौरान भारत में हेट स्पीच पर सख्त लहजे में तल्ख टिप्पणियां की है. पाकिस्तान को FATF ने ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर पांच साल के लिए किसी भी तरह के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज प्रशांत किशोर के आरोपों का पलटवार किया है. आज दिन भर में घटी ऐसी ही 10 बड़ी घटनाएं हम आपको बताते हैं.

1. हेट स्पीच पर सख्त सुप्रीम कोर्ट

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड और बढ़ते घृणास्पद भाषणों पर भारत की आलोचना करने के दो दिन बाद, सुप्रीम कोर्ट ने आज इस विषय पर अपनी कुछ सबसे मजबूत टिप्पणियां कीं. अदालत ने कहा, नफरत भरे भाषणों पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए और अधिकारियों को ऐसे मामलों के खिलाफ खुद कार्रवाई करने या अवमानना के आरोपों का सामना करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा, "अगर अधिकारी कार्रवाई करने में विफल रहते हैं तो अवमानना शुरू की जाएगी."

2. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को पांच साल के लिए राजनीतिक कार्यालय चलाने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. देश के चुनाव आयोग द्वारा सत्ता में रहते हुए विदेशी नेताओं से मिले गिफ्ट्स के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने के आरोपों के बाद आज यह फैसला लिया गया.

यह निर्णय राजनीतिक तकरार में एक और मोड़ है जो इमरान खान के अप्रैल के बाहर होने से पहले ही शुरू हो गया था और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार और उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा लड़ी जा रही कई कानूनी लड़ाइयों में से एक है.

चुनाव आयोग को शिकायत पहली बार पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट द्वारा लाई गई थी जब वह पीएम पद पर थे. यह पार्टी अब उस गठबंधन की सदस्य है जिसकी पाकिस्तान में अब सरकार है.

3.प्रशांत किशोर सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं- नीतीश कुमार

प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं और अगर जरुरत पड़ी तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं.

नीतीश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा कि, "कृपया मुझसे उसके बारे में मत पूछो. वह बात करते रहते हैं. वह अपने प्रचार के लिए बोलते हैं और जो चाहें कह सकते हैं, हमें परवाह नहीं है. एक समय था जब मैं उनका सम्मान करता था… मुझे नहीं पता कि अब उनके दिमाग में क्या है.”

4.टी 20 विश्व कप: भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा 

भारत और पाकिस्तान रविवार 23 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर मैच के साथ अपने टी 20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि मौसम इस मौके पर पानी बरसा सकता है. 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बरसात होने की सम्भावना है.

मैच के दिन मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए एजेंसी की वेबसाइट कहती है, "बादल छाए रहेंगे। बारिश की बहुत अधिक (95 प्रतिशत) संभावना है, दोपहर और शाम को सबसे अधिक संभावना है. शाम के समय 15 से 25 किमी / घंटा दक्षिण की ओर हवाएं चलने की सम्भावना है"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. घरेलू शेयर बाजारों में आज के दिन रही तेजी

21 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव नोट पर बंद हुए. सुस्त चल रहे गोलबल मार्केट के बावजूद शुक्रवार, 21 अक्टूबर को कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही. क्लोज पर, सेंसेक्स 104.25 अंक या 0.18% ऊपर 59,307.15 पर और निफ्टी 12.30 अंक या 0.07% ऊपर 17,576.30 पर था. लगभग 1404 शेयरों में तेजी आई है, 1920 शेयरों में गिरावट आई है और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

6.  फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान बाहर 

चार साल बाद, पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से हटा दिया गया है, यह आतंकवाद की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर वैश्विक निगरानी है. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने एक बयान में कहा कि वह वित्तीय आतंकवाद (एएमएल/सीएफटी) शासन से निपटने के लिए अपने धन शोधन रोधी में सुधार लाने में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत करता है.

एफएटीएफ ने 20-21 अक्टूबर को पेरिस में हुई अपनी पूर्ण बैठक में यह फैसला लिया.

बाद में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में, FATF के अध्यक्ष टी राजा कुमार, जो सिंगापुर से हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने FATF द्वारा दी गई सभी 34 वस्तुओं को बड़े पैमाने पर संबोधित किया है.

7. XXB वैरिएंट को लेकर WHO ने दी चेतावनी

जैसा कि कोविड -19 का XXB वैरिएंट लगभग 17 देशों में तेजी से फैल रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुख्य वैज्ञानिक, डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी दी है कि कुछ देश "संक्रमण की एक और लहर" देख सकते हैं. उन्होंने साफ किया कि अब तक, किसी भी देश से यह सुझाव देने के लिए कोई डेटा नहीं आया है कि ये नया वैरिएंट चिकित्सकीय रूप से ज्याद गंभीर हैं.

स्वामीनाथन ने कहा कि वे BA.5 और BA.1 के डेरिवेटिव्स पर भी नजर रख रहे हैं. जैसे-जैसे वायरस विकसित होता है, यह ज्यादा से ज्यादा संक्रमणीय होता जा रहा है.

8. धनतेरस से पहले गिरे सोना-चांदी के दाम

दिवाली का त्यौहार अब बेहद करीब है उससे पहले कल शनिवार 22 अक्टूबर को धनतेरस है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धनतेरस से पहले लगातार सोने-चांदी के रेट गिर रहे हैं. आज शुक्रवार के कारोबारी दिन में सोना-चांदी के भाव टूटे हैं. वैश्विक बाजारों में सोना चांदी और अन्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 372 रुपये टूटकर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

9. टी20 विश्व कप से वेस्टइंडीज बाहर

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज आज टी20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप बी मुकाबले में आयरलैंड से हारकर टी20 विश्व कप से बाहर हो गई. होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया. 147 रनों का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

पॉल स्टर्लिंग के नाबाद 66 और लोर्कन टकर के नाबाद 45 रनों ने आयरलैंड के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया. इससे पहले ब्रैंडन किंग ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने तीन विकेट लेकर वापसी की. विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

10. बीजेपी और आरएसएस ने हर जगह नफरत और हिंसा फैलाई है- राहुल गांधी 

कर्नाटक के येरागेरा में एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "बीजेपी और आरएसएस ने हर जगह नफरत और हिंसा फैलाई है. यह देश नफरत और हिंसा का देश नहीं है, और वे इस देश को किसी भी तरह से लाभ नहीं पहुंचाएंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT