ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10 News: केदारनाथ में पीएम मोदी, ब्रिटेन की PM Liz Truss का इस्तीफा

Today's Top 10 News: Money Laundering Cases: संजय राउत-अनिल देशमुख की जमानत पर हो सकता है फैसला

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की. दिल्ली में राजस्थान के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक होगी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला आ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. PM मोदी का केदारनाथ-बद्रीनाथ दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार, 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की. इसके बाद पीएम वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे. पीएम के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ-बद्रीनाथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Today's Top 10 News:  Money Laundering Cases: संजय राउत-अनिल देशमुख की जमानत पर हो सकता है फैसला

केदारनाथ मंदिर

(फोटो: ट्विटर)

2. दिल्ली में जेपी नड्डा की राजस्थान बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

दिल्ली में राजस्थान के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक होगी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन होगा. इसके साथ ही गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर होने वाली जन आक्रोश रैली और काला दिवस मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.

1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी का बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में नड्डा इसको लेकर भी नेताओं को निर्देश देंगे. साथ ही आगामी दिनों में राजस्थान बीजेपी के आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों के दौरे का रोडमैप तैयार करने पर भी चर्चा होगी.

3. 'बीजेपी अपना घर संभाले, पंचायती करना छोड़े'- गहलोत

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को बीजेपी नेताओं की ओर से 'रबर स्टाम्प' कहने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पलटवार किया है. जयपुर में गहलोत ने बीजोपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी वाले अपना घर संभालें, ज्यादा पंचायती करना छोड़ दें. उनकी पंचायती करने की हैसियत नहीं है.

इसके साथ ही गहलोत ने किसी भी नेता का नाम लिए बैगर कहा कि इन लोगों को शर्म भी नहीं आती. ये नए-नए लड़के आ गए हैं, वे समझते नहीं है कि उन्हें पहले इतिहास पढ़ना चाहिए. बोलना सीखना चाहिए, ताकि कम से कम उनकी छवि खराब नहीं हो. वरना इतिहास पढ़ने वाले लोग उनकी हंसी उड़ाते हैं. इनको कोई ज्ञान तो है नहीं.

4. Money Laundering Cases: संजय राउत-अनिल देशमुख की जमानत पर हो सकता है फैसला

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला आ सकता है. दोनों को ही मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मुंबई की विशेष अदालत ने गुरुवार को कहा था कि वह महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी, जो कथित भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.  इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

वहीं पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर भी कोर्ट फैसला सुना सकता है.

5. Liz Truss ने दिया ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, कौन होगा अलगा PM? 

ब्रिटेन में सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है. गुरुवार, 20 अक्टूबर को लिज ट्रस (Liz Truss) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. पीएम के रूप में उनका कार्यकाल केवल 45 दिन तक ही चला. ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक रहने वाली प्रधान मंत्री हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉर्ज कैनिंग के पास था जो 119 दिनों तक इस पद पर रहे थे.

लिज ट्रस के इस्तीफे के साथ ब्रिटेन में फिर से नए पीएम की खोज शुरू हो गई. नए पीएम की नियुक्ति तक लिज ट्रस अपने पद पर बनी रहेंगी.

मौजूदा समय में ब्रिटेन महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में ब्रिटेन की जनता को ट्रस सरकार से काफी उम्मीदें थी. ट्रस सरकार £45bn के टैक्स कटौती की योजना लेकर आई थी, जिसे "मिनी-बजट" कहा गया था. लेकिन इस मिनी बजट ने देश की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया. ब्रिटेन में मंदी जैसे हालात पैदा होने लगे. इसके बाद ही ट्रस का विरोध शुरू हो गया था.
0

6. Prayagraj: प्लाज्मा बोल कर मौसमी जूस चढ़ाया? डेंगू मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद प्लेटलेट की कालाबाजारी का दौर भी शुरू हो गया है. डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी के जूस दिए जा रहे हैं. मामला प्रयागराज के झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल का है. आरोप है कि यहां भर्ती हुए एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था और उसकी रेफर होने के बाद मौत हो गयी. अब परिजनों के आरोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

7. गाजियाबाद गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा, प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए दोस्त ने रची साजिश

गाजियाबाद में महिला नर्स से पांच युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला एकदम झूठा निकला. मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, महिला से गैंगरेप रेप नहीं हुआ. महिला के दोस्त आजाद ने 53 लाख की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए पूरी साजिश रची थी. पुलिस ने आजाद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आईजी ने बताया कि महिला अपनी इच्छा से घटनास्थल पर पड़ी मिली और अपनी इच्छा से ही एक नियत स्थान पर दो दिन तक रही. उसका न किडनैप हुआ और न गैंगरेप. ये पूरी तरह से एक षड्यंत्र था.

8. दिवाली को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिवाली को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लोग या तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें या फिर अगर अपनी गाड़ी से निकलते हैं तो पार्किग में ही अपनी गाड़ी को खड़ी करें. सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा.

धनतेरस के दिन यातायात पुलिस संभावित भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त टीम की तैनाती करेगी. जिन इलाकों में सबसे ज्यादा जाम लगने की संभावना है, इनमें लाजपत नगर, करोल बाग, शंकर रोड, सदर बाजार, चांदनी चौक, ओल्ड रोहतक रोड, आईटीओ क्रॉसिंग और सरोजनी नगर जैसे इलाके शामिल है.

9. Mexico में ट्रेन हादसा, तेल टैंकर से टक्कर के बाद लगी भीषण आग

मैक्सिको (Mexico) में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. यहां तेल ट्रैंकर से टक्कर के बाद ट्रेन पलट गई. देखते ही देखते ट्रेन में आग लगी. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में आग इतनी भीषण थी कि आसपास के घर भी आग की चपेट में आ गए. हालांकि की अभी तक जान-माल के नुकसान का पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक मौके पर राहत-बचाव का काम जारी है.

10. T-20 World Cup: क्वालिफायर के दो मुकाबले, जो जीता सुपर-12 में जाएगा

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं. शुक्रवार को ग्रुप बी के 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होगा. इनमें जीतने वाली टीम सुपर-12 में प्रवेश कर जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×