Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10: फीफा में अर्जेंटीना चैंपियन,मस्क ने पूछा, मैं ट्विटर चीफ का पद छोड़ दूं?

Top 10: फीफा में अर्जेंटीना चैंपियन,मस्क ने पूछा, मैं ट्विटर चीफ का पद छोड़ दूं?

Today's Top News: RSS से जुड़ा भारतीय किसान संघ आज रामलीला मैदान में करेगा प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10: फीफा में अर्जेंटीना के मेसी के 2 रिकॉर्ड,एलन मस्क का ट्विटर यूजर से सवाल</p></div>
i

Top 10: फीफा में अर्जेंटीना के मेसी के 2 रिकॉर्ड,एलन मस्क का ट्विटर यूजर से सवाल

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Argentina vs France) में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. मेसी (Lionel Messi) के नाम दो रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं. ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर सवाल पूछा कि, "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?" उन्होंने यह भी कहा कि, मैं इस पोल के परिणामों का पालन करूंगा. ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, सरकार इस पर नया कानून भी ला सकती है. संसद में कांग्रेस (Congress) आज फिर चीन का मुद्दा उठाएगी.

1. FIFA: 4-2 से अर्जेंटीना ने जीता फीफा विश्व कप, फ्रांस हारा, मेसी के नाम दो रिकॉर्ड 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Argentina vs France) में लियोनेल मेसी ने अपना पहला फीफा विश्व कप खिताब जीतकर अपने फुटबॉल ट्रॉफी कैबिनेट को आखिरकार पूरा कर लिया है. रोमांचक फाइनल मुकाबले के एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद अर्जेंटीना ने पेनल्टी पर फ्रांस को 4-2 से हराया है. फ्रांस के लिए एम्बाप्पे की हैट्रिक काम नहीं आई. अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 2 जबकि डी मरिया ने 1 गोल किए.

वहीं चोटिल होने के कारण अर्जेंटीना के लिए 2014 का वर्ल्डकप फाइनल नहीं खेल पाने वाले डी मरिया ने 8 साल बाद फाइनल में अपनी धाक जमा दी. न सिर्फ उन्होंने शानदार गोल किया बल्कि लेफ्ट विंग से अपनी टीम के लिए लगातार चांस बनाते रहे.

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले मेंस प्लेयर बन गए हैं. मेसी का वर्ल्डकप में यह 26वां मैच था. उन्होंने दिग्गज जर्मन मिडफील्डर लोथर मैथॉस (25 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा है. 35 वर्षीय लियोनेल मेसी मेंस वर्ल्ड कप के हर नॉकआउट स्टेज में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस साल के टूर्नामेंट से पहले कभी भी विश्व कप में नॉकआउट गोल नहीं किया था.

2. एलन मस्क ने पूछा..क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख पद से हट जाना चाहिए?

पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्विटर पर कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिससे कई यूजर्स खुश तो कई नाखुश भी हैं. अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर एक सर्वे के लिए पोल किया है जिसमें पूछा गया है कि "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?" उन्होंने यह भी कहा कि, मैं इस पोल के परिणामों का पालन करूंगा. 10 बजे तक अधिकतर यूजर्स ने हां में जवाब दिया है.

एलन मस्क

स्क्रीनशॉट

3. 'ऑनलाइन गेमिंग' पर सरकार ला सकती है नया कानून

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'ऑनलाइन गेमिंग' पर चिंता जताते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए केंद्र उचित नीति या नया कानून लेकर आएगा. हाल ही में उन्होंने सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ बैठक की, जो ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव को लेकर चिंतित थे.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक राज्य ने समाज पर ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है, और लोगों के एडिक्शन पर भी चिंता जताई है. इसे लेकर लोग ऐसे अजीब तरह से व्यवहार कर रहे हैं जो सामाजिक मानदंडों के अनुरुप नहीं है और इससे सामाजिक सद्भाव प्रभावित हो रहा है.''

4. कांग्रेस आज फिर उठाएगी चीनी अतिक्रमण का मुद्दा, दोनों सदन में हंगामे के आसार

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर राज्यसभा में कार्यस्थगन नोटिस और लोकसभा में स्थगन नोटिस पेश किया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपने नोटिस में कहा, यह सदन अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के साथ सीमा पर गंभीर स्थिति पर विस्तृत चर्चा करने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल व अन्य संबंधित कार्यो को निलंबित करने की मांग करता है. नोटिस में उन्होंने कहा, अगस्त 2020 के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह पहली शारीरिक झड़प है जो पूर्वी लद्दाख के रिनचेन ला में हुई थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार सो रही है और चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है.

5.पठान पर रत्ना पाठक शाह ने कहा- कपड़ों के रंग को लेकर बहस आपके दिमाग में है तो हम बहुत मूर्खतापूर्ण समय में जी रहे हैं  

पठान फिल्म पर जारी विवाद पर अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने कहा कि, "लोगों के पास खुद खाने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन दूसरों के कपड़े पहनने को लेकर वह गुस्सा करते हैं." इसके साथ ही जब रत्ना पाठक से पूछा गया कि जब किसी कलाकार को पता चलता है कि उसकी ड्रेस पूरे देश का मुद्दा बन गई है, तब उसे कैसा महसूस होता है? रत्ना ने कहा, "अगर ये चीजें आपके दिमाग में सबसे ऊपर हैं तो मैं कहूंगी कि हम बहुत मूर्खतापूर्ण समय में जी रहे हैं. यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसके बारे में मैं बहुत ज्यादा बात करना चाहूंगी या इसे ज्यादा महत्व दूंगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. RSS से जुड़ा भारतीय किसान संघ आज रामलीला मैदान में करेगा प्रदर्शन

दिल्ली में आज आरएसएस से जुड़ा भारतीय किसान संघ रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेगा. इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों से किसान शामिल होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, 700 से 800 बसों में लगभग 50,000 से 55,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है.

भारतीय किसान संघ ये रैली किसानों की स्थिति में सुधार को लेकर निकाल रहा है. भारतीय किसान संघ के अनुसार, फल, अनाज, दूध, सब्जियों आदि उपलब्ध कराने वाले किसान कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य ना मिलने से नाखुश है. संघ का कहना है कि इसके चलते अब तक कई किसान आत्महत्या भी कर चुके हैं. साथ ही इस रैली में जीएसटी का मुद्दा भी उठाया जाएगा. 

7. अब हरियाणा में प्रवेश करेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा  

राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत दौसा के बांदीकुई से की है. इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस MLA सचिन पायलट भी मौजूद रहे.

इसके बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी यहां 22 दिसंबर को मेवात दिवस में राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. पानीपत में भी एक विशाल रैली की जाएगी. यह यात्रा 3 दिन हरियाणा में रहेगी. उसके बाद दिल्ली राजघाट पहुंचेगी और वाहनों में कुछ दिन मेंटेनेंस के बाद नववर्ष 2023 में यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा.

8. झारखंड में श्रद्धा जैसा केस, पत्नि के 50 टुकड़े किए, जांच जारी

झारखंड में भी श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह एक मामला सामने आया है. झारखंड के साहिबगंज में 25 साल के दिलदार अंसारी ने पत्नी रिबिका पहाड़िन के 50 से ज्यादा टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद उसके शव के इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े किए गए. कुछ टुकड़े घर में छिपाए कुछ को आसपास सुनसान जगहों पर फेंक दिया. जब लोगों ने कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा तब पुलिस को इसकी जानकारी मिली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को 18 टुकड़े मिले हैं. सिर समेत दूसरे अंगों की तलाश पुलिस कर रही है.

9. ज्ञानवापी मामले पर लगातार हो रही सुनवाई

ज्ञानवापी मामले को लगातार सुनवाई जारी है. आज फिर इस मामले में दोपहर 2 बजे से जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. इसके अलावा ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी पूजा अनुमति के खिलाफ याचिका पर हिंदू पक्ष की बहस पिछले हफ्ते पूरी हो गई थी. मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस जेजे मुनीर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका की सुनवाई कर रहे हैं.

10. बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराते ही WTC के टॉप-2 में पहुंची टीम इंडिया

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा दिया. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी घरेलू टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दो दिनों में हरा दिया. इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचा है, जबकि खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है. इस पूरे सीजन ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में दिखी है. फाइनल मुकाबला अगले साल जून में ओवल में खेला जाएगा.

दोनों मैचों के नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 76.92 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर काबिज है. वहीं, भारतीय टीम 55.77 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई. 

(फोटो: ICC)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT