Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News:अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर,दिल्ली में किसान महापंचायत

Top 10 News:अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर,दिल्ली में किसान महापंचायत

Today's Top 10 News: विशाखापट्टनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News:अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर,दिल्ली में किसान महापंचायत</p></div>
i

Top 10 News:अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर,दिल्ली में किसान महापंचायत

(फोटो: क्विंट)

advertisement

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. अमृतपाल के समर्थन में लंदन में भी प्रदर्शन हुए. दिल्ली में सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन होगा. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया.

1. Amritpal Singh Row: अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, पंजाब में सर्च ऑपरेशन जारी

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि,

"वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने कल रात पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर किया है."

इससे पहले रविवार को अमृतपाल के वकील ईमान सिंह खारा की ओर से हैबियस कार्पस दाखिल की गई है. वकील का कहना है कि पुलिस ने अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया है. उसे 24 घंटे में कोर्ट के सामने पेश करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है और कानून का उल्लंघन किया गया है. पुलिस से अमृतपाल की जान को खतरा है.

2. Khalistan Protest: लंदन में अमृतपाल के समर्थन में प्रदर्शन, खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तिरंगा

लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में नारेबाजी और प्रदर्शन किया. रविवार शाम को सैंकड़ों की संख्या में खालिस्तान समर्थक भारतीय उच्चायोग के बाहर जमा हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी बिल्डिंग में घुसे गए और तिरंगा उतार दिया. इसके बाद भारत ने रविवार रात दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया और लंदन में भारतीय उच्चायोग में ‘सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी' पर स्पष्टीकरण मांगा है. 

3. Kisan Mahapanchayat: दिल्ली में किसान महापंचायत, MSP पर गठित समिति को भंग करने की मांग

दिल्ली में सोमवार, 20 मार्च को किसान महापंचायत होगी. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले यह महापंचायत हो रही है. इसको लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. SKM ने केंद्र से एमएसपी पर गठित समिति को भंग करने की मांग की और आरोप लगाया है कि वह किसानों की मांग के विपरीत है. किसानों ने पेंशन देने, कर्ज माफी, किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने और बिजली विधेयक वापस लेने की मांग की है.

4. Pawan Khera Row: पवन खेड़ा की याचिका पर 'सुप्रीम' सुनवाई, PM मोदी पर विवादित बयान देने पर हुए थे गिरफ्तार 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) की याचिका पर सोमवार, 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. PM मोदी पर दिए बयान के मामले में कोर्ट ने पवन की अंतरिम जमानत 17 मार्च तक बढ़ा दी थी. इसके बाद शुक्रवार यानी 17 मार्च को खेड़ा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 20 मार्च तक टाल दी गई थी.

पवन खेड़ा पर उत्तर प्रदेश और असम में 3 FIR दर्ज है. विवादित बयान देने पर 23 फरवरी को असम पुलिस ने खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

5. Xi Jinping Russia Vist: चीनी राष्ट्रपति का रूस दौरा, युद्ध को लेकर पुतिन से बात कर सकते हैं जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) सोमवार, 20 मार्च को रूस के दौरे पर जा रहे हैं. राष्ट्रपति का तीसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद शी की यह पहली विदेश यात्रा है. साथ ही यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब चीन के राष्ट्रपति मॉस्को पहुंचेंगे. शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी. इसके साथ ही माना जा रहा है कि शी जिनपिंग पुतिन के सामने युद्ध खत्म करने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं.

बता दें कि चीन ने पिछले महीने रूस और यूक्रेन के बीच शांति कायम करने के लिए 12 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया था. जिसे पश्चिमी देशों ने तुरंत खारिज कर दिया था. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसका समर्थन किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. Salman Khan Threat: सलमान खान को गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गोल्डी बराड़ के नाम पर ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) और एक मोहित गर्ग के खिलाफ सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में FIR दर्ज की है. सलमान को ये ई-मेल शनिवार, 18 मार्च को मिला था. इस शिकायत एक्टर के मैनेजर और करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने की थी.

मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया है,

“गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई का) देख ही लिया होगा. उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो. अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.”

7. Fumio Kishida India Visit: दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. वो नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. किशिदा यहां क्वाड शिखर सम्मेलन, जी-20 और जी-7 के एजेंडे को लेकर बातचीत करेंगे. फुमियो 21 मार्च को वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है. किशिदा 20 मार्च को सुषमा स्वराज संस्थान में द्विपक्षीय संबंधों पर व्याख्यान भी देंगे.

इस यात्रा के दौरान किशिदा मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी योजना का खुलासा कर सकते हैं. चीन की बढ़ती सैन्य आक्रमकता के चलते हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती चुनौतियों पर मोदी और किशिदा के बीच चर्चा हो सकती है.

8. नालंदा में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, कई टुकड़ों में महिला का शव मिला, पति पर शक

बिहार (Bihar) के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र से एक महिला का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है. पिछले कई दिनों से यह महिला गायब थी. शव की पहचान पुरंदरपुर गांव के ही संगीता कुमारी के रूप में की गई है. इस महिला की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कई टुकड़ों में कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर पति नीतीश कुमार और पत्नी संगीता देवी के बीच अक्सर मारपीट हुआ करती थी.

इसी बात को लेकर 5 दिन पूर्व दोनों के बीच मारपीट और कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से महिला गायब बताई जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. IND Vs AUS 2nd ODI: स्टार्क का 'पंच'-मार्श का तूफान, 10 विकेट से हारा भारत 

ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. आस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड 51 रन और मिशेल मार्श ने 66 रन बनाये. दोनों के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 118 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया. इस जीत के साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर हो गई है.

इससे पहले विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने करने के लिए बुलाया था. लेकिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 26 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे.

10. WPL: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स में होगी भिड़ंत, यूपी की प्लेऑफ पर रहेगी नजर

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यूपी वॉरियर्स की टीम की नजर इस मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने पर रहेगी. वहीं गुजरात जायंट्स की नजर टूर्नामेंट में तीसरी जीत पर रहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में मिली हार के बाद गुजरात की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी.

अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो 6 प्वाइंट्स के साथ यूपी वॉरियर्स की टीम तीसरे नंबर पर है. वहीं गुजरात की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ 5वें नबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT