(आईएएनएस)। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि पंजाबी सिंगर की हत्या विक्की मिद्दूखेड़ा के मर्डर का बदला था। उसने कहा कि कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला को खत्म करने की साजिश रची थी। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों ने दी।
स्पेशल सेल ने हाल ही में मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पूछताछ करने के लिए बराड़ के सहयोगी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लिया था।
सूत्रों ने बताया कि बिश्नोई ने माना कि मूसेवाला की हत्या के पीछे बराड़ का हाथ है। पूछताछ में उसने बताया कि मूसेवाला उसके दुश्मन गैंग के करीब था। इसलिए वे उसे मारना चाहता था।
बिश्नोई ने कहा, हमारे भाई विक्रमजीत सिंह मिड्दुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या में मूसेवाला का नाम सामने आया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मूसेवाला हमारे साथी अंकित भादू के एनकाउंटर में भी शामिल था। उसने हमारे खिलाफ कई षड्यंत्र रचे थे। गोल्डी बराड़ इस सब से नाराज था और बदला लेना चाहते था।
सूत्रों की मानें तो, बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टरों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)