Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: कर्नाटक में BJP जारी करेगी घोषणा पत्र,उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

Top 10 News: कर्नाटक में BJP जारी करेगी घोषणा पत्र,उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

Today's Top 10 News: IPL 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: कर्नाटक में BJP जारी करेगी घोषणा पत्र,उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट</p></div>
i

Top 10 News: कर्नाटक में BJP जारी करेगी घोषणा पत्र,उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

(फोटो: क्विंट)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) के लिए सोमवार, 1 मई को बीजेपी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को तुमकुर, हासन और चामराजनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती हुई है. सोमवार, 1 मई से देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपए हो गई है.

1. Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी जारी करेगी घोषणा पत्र

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां तेज हैं. सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. पीएम मोदी सहित बीजेपी के दिग्गज नेता प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में सोमवार, 1 मई को बीजेपी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहेंगे.

बीजेपी इसे विजन डॉक्यूमेंट कह रही है, जिसकी थीम 'प्रजा ध्वनि' यानी जनता की आवाज होगी. बीजेपी के घोषणा पत्र में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके दो प्रतिशत लिंगायत और 2 फीसदी वोक्कालिंगा में बांटने के बोम्मई सरकार के फैसले का जिक्र हो सकता है.

बीजेपी कर्नाटक की जनता को कई तरह की योजना देने के साथ युवाओं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होंगे, वहीं 13 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

2. Karnataka Elections 2023: राहुल गांधी की तीन रैलियां, हिमंता बिस्वा शर्मा भी करेंगे प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रचार का शोर बढ़ता जा रहा है. सोमवार, 1 मई को कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता जनता के बीच जाएंगे और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को तुमकुर, हासन और चामराजनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो अशोक गहलोत भी प्रचार में उतरेंगे.

वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी तुमकुर, कोरामंगला और बेंगलुरु में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

3. PM मोदी पर प्रियंका गांधी का निशाना, कहा- गाली पर रोता पहला PM देखा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक रैली के दौरान कहा कि मैंने पहला ऐसा पीएम देखा जो जनता के सामने रोता है कि मुझे गालियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है लेकिन गालियों की लिस्ट है. पीएम मोदी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के एक विवादास्पद बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि पार्टी ने अब तक उन्हें 91 बार गाली दी है.

4. Monu Patel Death: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल के निधन की खबर

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (Jalam Singh Patel) के बेटे मणि नागेन्द्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल (Monu Patel) का निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि मोनू का गोटेगांव स्थित घर में हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ है. वहीं कुछ रिपोर्ट में ब्रेन हैमरेज की भी बात है. फिलहाल पुलिस या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

34 वर्षीय मोनू को 18 दिन पहले ही एक दलित पर सार्वजनिक हमला करने के आरोप में साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें हाई कोर्ट से राहत मिल गई थी. मोनू पर अतीत में भी कई तरह के मुकदमे दर्ज हो चुके थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. Gas Cylinder Price: कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 171 रुपए की कटौती

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है. कंपनियों ने एक मई से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. सोमवार, 1 मई से देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपए हो गई है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इससे पहले एक अप्रैल को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई थी. इस तरह देखें, तो दो महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 263 रुपए सस्ता हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की नई कीमतें तय करती हैं.

6. Ludhiana Gas Leak:  लुधियाना में जहरीली गैस लीक से 11 लोगों की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana Gas Leak) जिले के ग्यासपुरा इलाके में रविवार, 30 अप्रैल की सुबह हुई गैस रिसाव की घटना में अब तक 3 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं. लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने अपने बयान में कहा कि,

"मैनहोल में एक केमिकल के रिएक्शन होने की आशंका है. इलाके के मैनहोल से सैंपल लिए गए हैं, क्योंकि ऐसी आशंका है कि मौत न्यूरोटॉक्सिन के कारण हुई है."

7. उत्तर भारत में लोगों को गर्मी से राहत, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तर-भारत सहित देश के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है. बीते दो दिनों में कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. उत्तर भारत में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मध्य प्रदेश 01-03 मई के दौरान बारिश हो सकती है. 4 मई के बाद ही बारिश की स्थिति में कुछ कमी आएगी.

8. Operation Kaveri: सूडान से भरतीय लोगों की स्वदेश वापसी जारी, जेद्दाह से 186 लोग पहुंचे कोच्चि

सूडान (Sudan) में फंसे भारतीय लोगों को निकालने का काम जारी है. 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत लोगों की घर वापसी हो रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "सूडान में फंसे नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत घर वापस लाया जा रहा है. 186 यात्रियों को लेकर 9वीं फ्लाइट जेद्दाह से कोच्चि पहुंच चुकी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक दूसरे ट्वीट में जानकारी दी कि ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक 3000 लोग सूडान छोड़ चुके हैं. वहीं करीब 2500 लोग भारत पहुंच चुके हैं.

9. IPL 2023 MI vs RR: जायसवाल के शतक पर भारी टिम डेविड की पारी, मुंबई की 6 विकेट से जीत

IPL 2023 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 217 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड की शानदार पारी के दम पर ये स्कोर हासिस कर लिया. वहीं राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 124 रनों की पारी खेली.

10. IPL 2023 LSG vs RCB:  लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मुकाबला, इकान में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

IPL 2023 का 43वां मैच सोमवार, 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा. लखनऊ और बेंगलुरु की टीम पहली बार इकाना मैदान में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है. इससे पहले सीजन के 15वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब लखनऊ को एक विकेट से जीत मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 May 2023,09:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT