advertisement
न्यूजीलैंड (New Zealand) की राजधानी वेलिंगटन स्थित चार मंजिला हॉस्टल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है. कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार, 16 मई को रोजगार मेले के तहत 71 हजार युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे.
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड (New Zealand) की राजधानी वेलिंगटन स्थित चार मंजिला हॉस्टल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस (PM Chris Hipkins) ने एएम मॉर्निंग न्यूज प्रोग्राम को बताया कि छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई की मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
उधर, चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना के बाद रात करीब 12:30 बजे लोफर्स लॉज हॉस्टल में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया. न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी 20 लोग लापता हैं.
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के नाम पर किसी भी समय मुहर लग सकती है. द क्विंट को कांग्रेस के सूत्र से पता चला है कि 80 से अधिक विधायकों ने सिद्धारमैया का समर्थन किया है. हालांकि, अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. इन सब गहमागहमी के बीच डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली जाएंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 135 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत अपने नाम किया है. नतीजे आने के बाद ही सबकी जुबान पर एक ही सवाल था- कांग्रेस आलाकमान अगले मुख्यमंत्री के लिए किसका नाम फाइनल करेगा- अनुभवी सिद्धारमैया या कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार. कांग्रेस के विधायक दल ने इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे के ऊपर छोड़ दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार, 16 मई को रोजगार मेले के तहत 71 हजार युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे. इसके साथ ही उन्हें वर्चुअली संबोधित भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा. युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक जैसे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.
अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका के बीच पुलिस ने ये बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि फरार शाइस्ता पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. शाइस्ता परवीन के साथ ही पांच - पांच लाख के इनामी शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ भी लुकआउट का नोटिस जारी हुआ है. लुकआउट नोटिस की सूचना देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बंदरगाहों को भेजी गई है.
अमेरिका में फायरिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. न्यू मेक्सिको के फार्मिंगटन में गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मामला उत्तर पश्चिम न्यू मेक्सिको राज्य का है, जहां एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे बाद में पुलिस ने मार गिराया.
बता दें कि इससे पहले शनिवार, 6 मई को टेक्सास (Texas shooting) में एक शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई थी. इस घटना में हमलावर सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हुए थे.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका पर मंगलवार, 16 मई को लाहौर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. आतंकवाद के मामलों में उनके खिलाफ दर्ज केस में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंसा की गई थी.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ बैठक करेंगे. इस मीटिंग में हिंसा और देश की ताजा हालात पर चर्चा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.
‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार, 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार के केरल हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है.
बता दें, पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने यह कहते हुए फिल्म पर बैन लगा दिया था कि इससे राज्य की शांति व्यवस्था भंग हो जाएगी.
पंजाब (Punjab) की एक कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि केस में नोटिस जारी किया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बजरंग दल के खिलाफ टिप्पणी की और अपनी पार्टी के कर्नाटक चुनावी घोषणापत्र में इसकी तुलना प्रतिबंधित संगठन PFI से की. हिंदू सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश भारद्वाज की याचिका पर कोर्ट ने 12 मई को नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब दाखिल करने की तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है.
आईपीएल (IPL 2023) के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 34 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही गुजरात IPL 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं दिल्ली के बाद हैदराबाद भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सके. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने IPL में अपना पहला शतक जमाया. तो वहीं शमी और मोहित ने 4-4 विकेट झटके.
IPL 2023 में मंगलवार को टॉप-4 की टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच मकुाबला खेला जाएगा. मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों की नजर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगी.
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियंस 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं लखनऊ 13 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)