Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10: आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुनवाई, PM केयर्स फंड को मिले ₹535 करोड़

Top 10: आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुनवाई, PM केयर्स फंड को मिले ₹535 करोड़

Today's Top 10 News: दिल्ली: पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत, सरकार को दिया अल्टीमेटम

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10: आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुनवाई, PM केयर्स फंड को मिले ₹535 करोड़</p></div>
i

Top 10: आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुनवाई, PM केयर्स फंड को मिले ₹535 करोड़

फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

केरल (Kerala) में समुद्र तट के पास 30 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक नाव के पलट जाने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में विदेशी डोनर्स के जरिए पिछले तीन सालों में 535.44 करोड़ रुपये आए हैं, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर धरना जारी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज गुजरात (Gujarat) के 68 निचले न्यायिक अधिकारियों के प्रमोशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी ठहराने वाले जज का नाम भी शामिल है. VHP और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) से एक दिन पहले 9 मई को पूरे देश में ‘हनुमान चालीसा' का पाठ किया जाएगा.

1. केरल में नाव पलटने से 22 लोगों की मौत

केरल में मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में समुद्र तट के पास 7 मई की शाम को 30 यात्रियों से भरी एक नाव के पलट जाने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है, अब तक यह पता नहीं लगा है कि हादसा कैसे हुआ. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि हादसा शाम करीब सात बजे हुआ है. अभी तक पानी में से निकाले गए लोगों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों को इलाज चल रहा है.

2. पिछले तीन साल में पीएम केयर्स फंड को मिले 535 करोड़

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम केयर्स फंड में विदेशी डोनर्स के जरिए पिछले तीन सालों में 535.44 करोड़ रुपये आए हैं. 2020 में कोरोना महामारी के चलते बनाए गए पीएम केयर्स फंड के रिसिट और पेमेंट अकाउंट के मुताबिक विदेशी डोनर्स के जरिए 2019 में इस फंड में 40 लाख का डोनेशन आया था, 2020-21 में 494.92 करोड़ रुपये था, 2021-22 में यह 40.12 कोरड़ रहा. वहीं पिछले तीन साल में इस जम पर 24.85 करोड़ रुपये का ब्याज मिला है.

3. दिल्ली: पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत, सरकार को दिया अल्टीमेटम

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है. पहलवानों को अब किसान और खाप पंचायतों का भी समर्थन मिल रहा है. जंतर मंतर पर खापों की पंचायत का आयोजन हुआ और फिर बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

वहीं बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा, लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आऊंगा. आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना. आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो."

4. राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 के प्रमोशन को रद्द करवाने की याचिका पर आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज गुजरात के 68 निचले न्यायिक अधिकारियों के प्रमोशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया कि प्रमोशन करते वक्त मेरिट कम सिनियॉरिटी की अवहेलना की गई है.

बता दें कि, इनमें से सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) हरीश हसमुखभाई वर्मा को भी प्रमोच किया जा रहा है जिन्होंने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराया था.

सुप्रीम कोर्ट में गुजरात के सीनियर सिविल जज कैडर के दो न्यायिक अफसरों रवि कुमार मेहता और सचिन प्रतापराय मेहता ने यह याचिका दायर की है. याचिका में मांग की गई कि हरीश हसमुखभाई वर्मा समेत 68 अफसरों के प्रमोशन को रद्द किया जाए और नए सिरे से मेरिट कम सिनियॉरिटी आधार पर लिस्ट तैयार की जाए.

5. बिहार में आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बिहार में डीएम की हत्या के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. यह याचिका मृतक डीएम कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. याचिका में आनंद मोहन की रिहाई और बिहार सरकार द्वारा कानून मे किए गए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि, बिहार की नीतीश सरकार ने कानून में बदलाव कर आनंद मोहन समेत 26 कैदियों को रिहा कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. सरकार बचाने में वसुंधरा राजे ने की थी मेरी मदद:अशोक गहलोत, राजे ने कहा झूठ बोल रहे गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले साल जब पार्टी के विधायकों की बगावत की वजह से मेरी सरकार गिरने के कगार पर थी, तो मुझे बीजेपी नेता वसुंधरा राजे समेत उनकी पार्टी के तीन नेताओं का साथ मिला था. गहलोत ने आगे कहा कि जब भैरो सिंह शेखावत की सरकार थी और मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था, तब शेखावत की सरकार गिराने के लिए बीजेपी वाले मेरे पास आए थे, लेकिन मैंने मना कर दिया था.

वहीं वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे खालिफ एक बड़ा षड्यंत्र कर रहे हैं. मैं अशोक गहलोत की मदद कैसे कर सकती हूं. गहलोत यह झूठ 2023 में होने वाली हार से भयभीत होकर बोल रहे हैं.

7. कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ वीएचपी और बजरंग दल 9 मई को पूरे देश में ‘हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे 

विश्व हिंदू परिषद और उसकी युवा शाखा बजरंग दल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले 9 मई को पूरे देश में ‘हनुमान चालीसा' का पाठ किया जाएगा. दरअसल कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर यह फैसला लिया गया है.

वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा कि, "कांग्रेस और अन्य संगठनों को सद्बुद्धि मिले इसलिए ‘बजरंग बली' का आह्वान करने का कार्यक्रम तय किया गया है. यह बहुत ही अपमानजनक है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पार्टी ने बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कांग्रेस और कुछ अन्य हिंदू-विरोधी नेताओं ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है."

8. टेक्सास: बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कार ने कुचला, 7 की मौत, 6 घायल

अमेरिका के टेक्सास में 7 मई को बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 सात लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हैं. पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह घटना जानबूझकर की गई है. पुलिस ने कार चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वालों में ज्यादातर वेनेज़ुएला के लोग थे. पुलिस ने बताया कि हमने सीसीटीवी वीडियो में देखा कि एक एसयूवी रेंज रोवर तेज गति से सामने से आ रही है और लोगों को रौंदते हुए चली गई.

9. IPL 2023 RR vs SRH: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की जीत, राजस्थान को 4 विकेट से हराया

एक दिन पहले हुए IPL 2023 का मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राजस्थान की 4 विकेट से हार हुई. 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पारी को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन टीम अंत में लड़खड़ा गई. आखिरी में लग रहा था कि टीम हार जाएगी, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने फिर विस्फोटक पारी खेल दी. उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में 25 रन जड़े, लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें 19वें ओवर में वापस भेज दिया. इसके बाद आखिर में अब्दुस समद ने 7 गेंदों में 17 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिली दी.

10. IPL 2023: आज कोलकाता और पंजाब होंगे आमने-सामने

आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. केकेआर 8 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. पंजाब किंग्‍स 10 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ 7वें पर है. यह मैच भारतीय समयानुसार 8 मई को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 7 बजे टॉस होगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT