Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज फैसला, जापान का 'मून मिशन' फेल

Top 10 News: मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज फैसला, जापान का 'मून मिशन' फेल

Today's Top 10 News: IPL 2023 में गुजरात ने मुंबई को 55 रन से हराया, नूर अहमद की धारदार गेंदबाजी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज फैसला, जापान का 'मून मिशन' फेल</p></div>
i

Top 10 News: मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज फैसला, जापान का 'मून मिशन' फेल

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal Dies) का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. युद्धग्रस्त सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार 'ऑपरेशन कावेरी' चला रही है. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया (वन अर्थ वन हेल्थ) के 6वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे.

1. Parkash Singh Badal Passes Away: प्रकाश सिंह बादल का निधन, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal Dies) का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद निजी अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था. प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "श्री प्रकाश सिंह बादल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैंने उनके साथ कई दशकों तक निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मुझे हमारी कई बातचीत याद आती हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना."

2. Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीय जेद्दाह पहुंचे, IAF भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा

सूडान नें सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय लोगों को निकालने का काम शुरु कर दिया है. सरकार ने रेस्क्यू मिशन का नाम 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) रखा है.

बुधवार को आईएनएस सुमेधा से 278 लोगों का दल सूडान पोर्ट से जेद्दाह पहुंचा. जिन्हें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रिसीव किया. उन्होंने ट्वीट कर मदद के लिए सऊदी सरकार का आभार भी जताया.

इसके साथ ही वायुसेना भी सूडान में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटा है. पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था IAF C-130J विमान से जेद्दाह पहुंचा है.

3. PM Modi 'वन अर्थ वन हेल्थ' एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित दो दिवसीय एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया (वन अर्थ वन हेल्थ) के 6वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. दो दिन के इस इवेंट की थीम ‘मेडिकल ट्रैवल और हेल्थकेयर एक्सपोर्ट’ है. इसका उद्देश्य इंटरनेशनल मेडिकल टूरिज्म हब के तौर पर भारत को पहचान दिलाना भी है.

समिट में 200 से अधिक प्रमोटर्स और अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, सीआईएस और सार्क के 70+ देशों के 500 से अधिक डेलीगेट्ल शामिल होंगे. रिवर्स बायर-सेलर मीटिंग्स और 70 से अधिक मेजबान प्रतिनिधियों के साथ निर्धारित ‌B-2-B मीटिंग्स होंगी. अफ्रीका,मिडिल ईस्ट, कॉमनवेल्थ, सार्क और आसियान के क्षेत्र में नामित देश एक मंच पर इंडियन हेल्थकेयर प्रोवाइर्स और फॉरेनर्स को एक साथ लाएंगे.

4. Modi Surname Case: राहुल गांधी पहुंचे गुजरात हाईकोर्ट, सेशन कोर्ट ने खारिज की थी अपील

मोदी सरनेम मानहानि मामले (Modi Surname Case) में सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) गुजरात हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने मंगलवार, 25 अप्रैल को हाई कोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है. राहुल की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है. सूरत सेशन कोर्ट (Surat Court) ने 20 अप्रैल को राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था. 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत या रहेंगे जेल में? ED केस में आज आएगा फैसला

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत पर बुधवार को फैसला आएगा. ED मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट शाम 4 बजे अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि ED केस में कोर्ट ने 18 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसी के साथ दिल्ली हाईकोर्ट भी CBI केस में आगे की सुनवाई करेगी. उधर, CBI ने पहली बार अपनी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर कोर्ट में पेश किया है. CBI ने मंगलवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

6. केरल में पढ़ाए जाएंगे इतिहास के वो अध्याय जिन्हें NCERT ने हटाया

केरल स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने मंगलवार को फैसला किया है कि NCERT की 11वीं और 12वीं के सिलेबस से हटाए गए अध्यायों को पढ़ाया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबित, SCERT के सूत्रों ने कहा कि पाठ्यक्रम समिति ने यह फैसला किया है कि हटाए गए हिस्से, मुख्य रूप से इतिहास से संबंधित, केरल में पढ़ाए जाने चाहिए.

जानकारी के मुताबिक, SCERT ने फैसला किया है कि केरल में सप्लिमेंट्री किताबें छापी जानी चाहिए. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में शिक्षा मंत्री अंतिम फैसला लेंगे.

7. Wrestlers Protest: महिला पहलवानों की याचिका पर 28 अप्रैल को 'सुप्रीम' सुनवाई, दिल्ली पुलिस को नोटिस

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह और महिला पहलवानों के बीच जारी विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. महिला रेसलर्स की ओर से दायर याचिका पर 28 अप्रैल को शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने कहा, "पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन पर विचार किए जाने की जरूरत है." अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी.

वहीं इस मामले में कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ अब तक FIR दर्ज नहीं करने को लेकर दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है.

इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने महिला शिकायतकर्ताओं के नाम ज्यूडिशियल रिकॉर्ड से हटाने के लिए कहा, ताकि इनकी पहचान सामने ना आए.

8. जापान का 'मून मिशन' फेल, चांद पर नहीं उतर सका दुनिया का पहला निजी लैंडर

जापान (Japan) का एक प्राइवेट मून मिशन मंगलवार, 25 अप्रैल को फेल हो गया. इस तरह से जापान का चांद के सतह पर खुद का लैंडर उतारने का सपना पूरा नहीं हो सका. जापान के लैंडर का नाम हकोतो-आर मिशन (Hakuto-R Mission) था. ऐसा माना जा रहा है कि तेजी से उतरने की कोशिश में लैंडर रोवर हादसे का शिकार हो गया. 

बता दें कि अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने जापान की निजी कंपनी आईस्पेस (Ispace) के हाकुतो-आर अभियान का प्रक्षेपण किया था.

वहीं आईस्पेस के अधिकारियों ने कहा कि हम संचार स्थापित करने में सक्षम नहीं हैं और हमें यह मानना होगा कि हम चंद्र सतह पर लैंडिंग पूरी नहीं कर सके.

9. IPL 2023 GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को 55 रन से हराया, नूर अहमद की धारदार गेंदबाजी

IPL 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट में GT के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

MI की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन नेहल वधेरा ने बनाए. वहीं गुजरात के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट लिए. राशिद खान और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले. 

10. IPL 2023 KKR VS RCB: कोलकाता की बैंगलोर से भिड़ंत, 5वीं जीत पर RCB की नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 36वां मैच बुधवार, 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. बैंगलोर की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. उसने अपने पिछले 4 में से 3 मैच जीते हैं. विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी आक्रमण का कुशलता से नेतृत्व किया है.

वहीं कोलकाता का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम को अब तक 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी निराश किया है. रिंकू सिंह को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT