ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश सिंह बादल का निधन: PM मोदी ने बताई व्यक्तिगत क्षति, अमरिंदर ने जताया शोक

Parkash Singh Badal Dies | 95 साल की उम्र में प्रकाश सिंह बादल का निधन, उन्हें ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के 5 बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal passes away) का मंगलवार, 25 अप्रैल को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और मोहाली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद आम से लेकर खास तक सभी लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश सिंह बादल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किए."

पीएम मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि "श्री प्रकाश सिंह बादल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैंने उनके साथ कई दशकों तक निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मुझे हमारी कई बातचीत याद आती हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना."

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि,

"पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं"

बादल साहब माटी के लाल थे- राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बादल के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक दिग्गज थे जिन्होंने कई दशकों तक पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन में, उन्होंने किसानों और हमारे समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए."

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "बादल साहब माटी के लाल थे जो जीवन भर अपनी जड़ों से जुड़े रहे. मुझे कई मुद्दों पर उनके साथ अपनी बातचीत बड़े चाव से याद है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब ने एक महान दूरदर्शी नेता खो दिया- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि "पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. पंजाब ने एक महान दूरदर्शी नेता खो दिया है जिसने पंजाब के विकास में अहम योगदान दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया.

प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक सप्ताह पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका जन्म 8 दिसंबर 1927 को श्री मुख्तार साहिब में हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×