Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10: तेलंगाना में KCR की रैली में केजरीवाल और अखिलेश, कैबिनेट की बैठक आज

Top 10: तेलंगाना में KCR की रैली में केजरीवाल और अखिलेश, कैबिनेट की बैठक आज

Today's Top 10 News: केसीआर की रैली में केजरीवाल के अलावा सीएम मान, सीएम पिनरायी विजयन और अखिलेश यादव भी शामिल होंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10: कैबिनेट बैठक आज, तेलंगाना में KCR की रैली में जुड़ेंगे केजरीवाल-अखिलेश</p></div>
i

Top 10: कैबिनेट बैठक आज, तेलंगाना में KCR की रैली में जुड़ेंगे केजरीवाल-अखिलेश

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

नई दिल्ली (Delhi) में आज केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बैठक होने वाली है. पीएम मोदी (PM Modi) अहम फैसले ले सकते हैं. तेलंगाना (Telangana) में आज भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख केसीआर (KCR) अपनी विशाल रैली करने जा रहे हैं. इसमें दिल्ली-पंजाब और केरल के सीएम शामिल होंगे. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) ने एक इंटरव्यू में कश्मीर (Kashmir) को लेकर भारत के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की पेशकश की है. तीन वनडे मौचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाला है.

1. बीजेपी की बैठक के बाद आज पीएम मोदी करेंगे कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता

नई दिल्ली में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है. इस कैबिनेट बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. ये कैबिनेट बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी की एक दिन पहले ही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जून 2024 तक सेवा विस्तार दिया गया है.

2. तेलंगाना में आज केसीआर की रैली, शामिल होंगे दिल्ली-पंजाब-केरल के CM और अखिलेश यादव 

तेलंगाना में आज भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर अपनी विशाल रैली करने जा रहे हैं. तेलंगाना में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. तेलंगाना राष्ट्र समिति ने अपना नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद पहली जनसभा करने जा रही है. केसीआर की रैली इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा शामिल होंगे. 

3. Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, 19 जनवरी के बाद शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है. राजधानी का न्यूनतम और अधिक तापमान आज 3 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. एक दिन पहले दिल्ली में शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो एक जनवरी 2021 के बाद से इस महीने दर्ज सबसे कम तापमान था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 17 जनवरी को अपने पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.

कोहरे के कारण ट्रेन और उड़ानों के लेट होने का सिलसिला जारी है. जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे की कम से कम 6 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

4. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारे पास 400 दिन हैं, हमें सब कुछ करना है: बीजेपी की बैठक में PM मोदी

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी दिन पार्टी नेताओं को संबोधित किया और कहा कि, जो संकल्प करता है वही इतिहास रचता है. पीएम ने कार्यकर्ताओं से समाज के सभी अंगों से रिश्‍ता जोड़ने की अपील भी की और कहा कि विकास कार्य में हमें अपना कण-कण लगाना है. हमें धरती मां की पुकार सुननी है. हमें धरती मां को बचाना है. 2024 के आम चुनाव को लेकर पीएम ने कहा कि हमारे पास (लोकसभा चुनाव तक) 400 दिन हैं और हमें लोगों की सेवा के लिए सब कुछ करना है.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है. बीजेपी को वोट कि चिंता किए बगैर देश और समाज को बदलने का काम करना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से हमने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा. 

5. जोशीमठ के चार वार्ड पूरी तरह से असुरक्षित घोषित हुए

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने के संकट के बीच, आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने 17 जनवरी को बताया कि, शहर में चार नगरपालिका वार्डों को 'पूरी तरह से असुरक्षित' घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई संगठन जोशीमठ और उसके आसपास धंसने के कारणों और बॉर्डर पर चल रही जांच में शामिल हैं. हम जल्द ही एक अंतिम रिपोर्ट लेकर आएंगे. हमने बारिश की आशंका में पर्याप्त तैयारी की है.

इस बीच जोशीमठ में असुरक्षित हो चुके घरों से निकलकर लोगों का पलायन लगातार जारी है. राज्य सरकार लोगों की मदद के लिए करोड़ों रुपये का राहत पैकेज जारी कर चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. तेजस्वी सूर्या ने खोला था इंडिगो का एमरजेंसी गेट, विपक्ष ने घेरा 

कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिस एक यात्री ने गलती से इंडिगो विमान का आपातकालीन गेट खोल दिया था, वह बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या थे.

यह घटना दिसंबर, 2022 की है, इंडिगो ने 17 जनवरी को एक बयान में कहा कि, "पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E 7339 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से आपातकालीन निकास खोल दिया था."

कांग्रेस ने सवाल उठाया कि, "सरकार ने इस घटना को लंबे समय तक छुपाकर क्यों रखा, सूर्या या उनके ऑफिस से किसी तरह की प्रक्रिया भी नहीं आई. कांग्रेस ने सूर्या को बीजेपी का वीआईपी ब्रेट (बिगड़ा हुआ) बुलाया और कहा कि, एयरलाइन भी शिकायत नहीं कर पाया, क्या यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ, क्या बीजेपी के वीआईपी नेताओं से सवाल नहीं किया जा सकता?"

7. भारत में कर्मचारियों की सैलरी में 9.8 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है: कॉर्न फैरी ग्लोबल

इस साल भारत में कर्मचारियों की सैलरी में 9.8 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. ऐसा एक सर्वे ने बताया है. सभी एशियाई देशों के मुकाबले भारत में यह बढ़ोतरी सबसे अधिक है. साथ ही भारतीयों के लिए बढ़ती महंगाई के बीच यह खबर राहत देने वाली है. कंसल्टिंग फर्म 'कॉर्न फैरी ग्लोबल' ने अपने सैलरी फोरकास्ट सर्वे में यह बातें कही है.

वहीं, टॉप टैलेंटेड कर्मचारियों की सैलरी में 15% से 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. कंसल्टिंग फर्म ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल 9.4% की हाइक के बाद 2023 में दक्षिण एशियाई राष्ट्र में औसतन वेतन में 9.8% की वृद्धि होगी. हाई-टेक इंडस्ट्रीज, लाइफ साइंसेज और हेल्थ केयर सेक्टर में 10% से अधिक की सैलरी हाइक मिल सकती है.

8. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी के सामने रखी पेशकश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अल अरेबिया चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की पेशकश की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अपना सबक ले लिया है. भारत के साथ जंग का नतीजा बेरोजगारी, गरीबी रही. भारत हमारा पड़ोसी मुल्क है. ये हम पर है कि हम शांतिपूर्वक रहें और तरक्की करें. या एक दूसरे से लड़ें और समय बर्बाद करें. ये पूरी तरह से हम पर है.

उन्होंने कहा कि, इसलिए भारत के नेतृत्व और पीएम मोदी के लिए हमारा संदेश है कि आइए टेबल पर बैठते हैं और गंभीर और ईमानदार बातचीत करते हैं.

9. IND vs NZ 1st ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टॉस दोपहर एक बजे होगा.

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.

10. अमेरिका में रोटी के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय!

अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार इंडियन आटे की कमी से जूझ रहा है. गेंहू के आटे की कमी अक्टूबर में दीवाली के आसपास शुरू हुई, लेकिन यह पहले थैंक्सगिविंग, फिर क्रिसमस और अब नए साल के बाद भी जारी है. भारतीय शरबती गेहूं के आटे से बनी नरम, गोल रोटियां पसंद करने वाले भारतीय अमेरिकी लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि पूरे देश में भारतीय किराने की दुकानों में आटा कुछ हफ्ते पहले खाली हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत हो रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT