Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: वैशाली सड़क हादसे में 8 की मौत, गुजरात के रण में राहुल की एंट्री

Top 10 News: वैशाली सड़क हादसे में 8 की मौत, गुजरात के रण में राहुल की एंट्री

Today's Top 10 News: फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान कतर की करारी हार, आज खेले जाएंगे तीन मुकाबले.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: वैशाली सड़क हादसे में 8 की मौत, गुजरात के रण में राहुल की एंट्री</p></div>
i

Top 10 News: वैशाली सड़क हादसे में 8 की मौत, गुजरात के रण में राहुल की एंट्री

(फोटो: क्विंट)

advertisement

छावला गैंगरेप केस (Chhawla gangrape case) में दोषियों को बरी करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी दिल्ली सरकार. बिहार (Bihar) के वैशाली में रविवार रात को भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. गुजरात में सोमवार को पीएम मोदी 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे.

1. बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार (Bihar) के वैशाली में रविवार रात को भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सभी लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता जी जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

2. Chhawla gangrape case: दोषियों को बरी करने के SC के फैसले के खिलाफ दायर होगी रिव्यू पिटीशन

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने छावला गैंगरेप केस (Chhawla gangrape case) में दोषियों को बरी करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करने को मंजूरी दे दी है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सरकार का पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में छावला गैंगरेप के तीनों दोषियों को बरी कर दिया था. बता दें कि इन दोषियों को निचली अदालत और दिल्ली हाईकोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी.

3. Gujarat Election 2022: गुजरात में PM मोदी की तीन जनसभाएं

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पीएम मोदी 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली सुरेंद्रनगर में होगी. इसके बाद पीएम मोदी जंबूसर जाएंगे और शाम को नवसारी में चुनावी सभा करेंगे. पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में 34 जनसभाएं की थीं. बताया जा रहा है कि इस बार उनकी 25 चुनावी सभाएं होंगी.

4. Gujarat Election: राहुल गांधी की गुजरात चुनाव में एंट्री

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एंट्री होने जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल इससे ब्रेक लेकर सोमवार, 21 नवंबर को गुजरात में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल की ये रैलियां राजकोट और सूरत के महुधा में होंगी.

बता दें कि राहुल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बना ली थी. वहीं गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से वह पहली बार प्रदेश पहुंच रहे हैं.

5. Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का आज हो सकता है नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस सोमवार, 21 नवंबर को आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करा सकती है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ सबूत जुटाने में नार्को टेस्ट को काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली पुलिस आफताब से टेस्ट के दौरान 51 सवाल पूछ सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. मथुरा में सूटकेस में मिली लाश की हुई पहचान, दिल्ली की रहने वाली थी मृतका

उत्तर के मथुरा में शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे की एक सर्विस लेन के पास सूटकेस में जिस महिला का शव मिला था, उसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर की निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान 21 वर्षीय आयुषी यादव के रूप में हुई है.

यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है.

7. Mangaluru Blast: आरोपी के आतंकी संगठन अल हिंद से जुड़े हैं तार- पुलिस

मंगलुरु ऑटो रिक्शा ब्लास्ट (Mangaluru Blast) मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने क्विंट को बताया कि "हमें ऑटो के अंदर पाए गए प्रेशर कुकर में नट और बोल्ट मिले. हमें सर्किट और विस्फोटक भी मिले." केस के आरोपी की पहचान अब शिवमोग्गा में रहने वाले 24 साल के शारिक के रूप में हुई है. एक सीनियर पुलिसअधिकारी के अनुसार, "उसके संबंध ISIS से प्रभावित आतंकी संगठन अल हिंद से थे."

8. महंगाई की एक और मार, मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा

जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. सोमवार से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध और टोकन वाला दूध महंगा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई. हालांकि, कंपनी ने 500 ML के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. टोकन मिल्क (बल्क वेंडेड मिल्क) 50 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. 

9. FIFA World Cup 2022: पहले मैच में मेजबान कतर की करारी हार, आज खेले जाएंगे तीन मुकाबले

कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान कतर को करारी हार का सामना करना पड़ा. इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराया. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

फुटबॉल विश्व कप में सोमवार, 21 नवंबर को तीन मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम ईरान के खिलाफ खेलेगी. वहीं ग्रुप-ए में नीदरलैंड का सामना अफ्रीकन कप चैंपियन सेनेगल से होगा. दिन का तीसरा और आखिरी मैच ग्रुप-बी में अमेरिका और वेल्स के बीच खेला जाएगा.

10. IND VS NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्या का शानदार शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया है. भारत ने मेजबान टीम को 65 रनों से हराया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. सूर्य कुमार यादव ने शानदार शतक जड़ा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपने 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 126 रन पर ढेर हो गई. दीपक हुड्डा ने 4 विकेट झटके.

इस तरह से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा. पहला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Nov 2022,11:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT