advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर हैं. वाशिंगटन डीसी में उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है. वहीं दिल्ली पुलिस को शाहबाद मर्डर केस में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है. पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को खाप महापंचायत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सर्वसम्मति से अपना फैसला सुनाएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर हैं. वाशिंगटन डीसी में उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर तरफ हो रहा है. संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है... आपको यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करेंगे लेकिन आपको पूछना चाहिए.
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग लड़की की हत्या में कथित तौर आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपी साहिल ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर और पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी थी.
इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई.
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को खाप महापंचायत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सर्वसम्मति से अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले गुरुवार को सोरम गांव में खाप की महापंचायत हुई, जिसमें फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष के अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (ओटीसी) के समापन समारोह में उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें भारत की छवि को खराब करना चाहती हैं. हमें ऐसा मौका किसी को नहीं देना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार, 2 जून को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक, दसल वन क्षेत्र में शुक्रवार तकड़े यह मुठभेड़ शुरू हुआ था.
बता दें कि इससे पहले मई महीने में भी यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.
अमेरिकी सीनेट ने कर्ज सीमा बढ़ाने वाला बिल (US Debt Limit Bill Passes) पास कर दिया है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन इसपर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं. 5 जून अमेरिका में कर्ज की लिमिट (US Debt Ceiling) बढ़ाने के लिए आखिरी तारीख थी. इससे पहले ये बिल पास कर दिया गया है. अगर ऐसा नहीं होता तो अमेरिका इतिहास में पहली बार दिवालिया हो जाता.
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नेतृत्व में शुक्रवार, 2 जून को राज्य मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक होने वाली है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई पांच गारंटियों के वादे को लागू करने पर फैसला हो सकता है. जिस पर सभी की नजर टिकी हुई हैं. वित्त विभाग ने बुधवार को मंत्रिपरिषद के सामने इन गारंटियों को लागू करने के लिए कई विकल्प रखे थे. अंतिम रूपरेखा पर शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) की लड़ाई में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का समर्थन हासिल करना चाहते हैं.
14 साल की उम्र और आठवीं क्लास में पढ़ने वाले देव शाह (Dev Shah) ने अमेरिका के फ्लोरिडा में 95वें स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में सही स्पेलिंग बताकर 50 हजार डॉलर अपने नाम कर लिए. भारतीय रुपयों में देखें तो ये रकम करीब 4 करोड़ है.
देव ने "psammophile" शब्द की सही स्पेलिंग लिखकर ये उपलब्धि हासिल की. फाइनल में 11 प्रतिभागी थे, जिसमें से अंतिम राउंड में वे बाजी मारने में कामयाब रहे.
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार जूनियर एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया. आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट में, अराइजीत सिंह हुंडल ने 19वें मिनट में गोल दागे. जबकि पाकिस्तान टीम के लिए एकमात्र गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)