Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10: एयरो इंडिया शो का आगाज,भूकंप के बाद तुर्की का बिल्डरों पर एक्शन

Today's Top 10: एयरो इंडिया शो का आगाज,भूकंप के बाद तुर्की का बिल्डरों पर एक्शन

Today's Top 10 News: राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गलत, अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखने का आरोप.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10: एयरो इंडिया शो का आगाज हुआ, तुर्की बिल्डरों के खिलाफ लेगा एक्शन</p></div>
i

Today's Top 10: एयरो इंडिया शो का आगाज हुआ, तुर्की बिल्डरों के खिलाफ लेगा एक्शन

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

तुर्की और सीरिया में भूकंप (Turkey Syria Earthquake) के बाद जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33 हजार के पार चली गई है. बेंगलुरु में ‘एयरो इंडिया शो' शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस शो का उद्घाटन किया. यह 17 फरवरी तक चलेगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) से संसद में पीएम मोदी पर उनकी टिप्पणी के संबंध में दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. सिक्किम और अफगानिस्तान में भी भूकंप (Sikkim Afghanistan) के झटके महसूस किए गए हैं.

1. तुर्की में बिल्डरों के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी, जान गंवाने वालों की संख्या 33 हजार के पार

तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33 हजार के पार चली गई है. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जान गंवाने वालों की संख्या इसके दो गुना हो सकती है. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि, तुर्की में अब तक कुल 29,605 लोग और सीरिया में 3,574 लोग जान गंवा चुके हैं औक दसियों हजार लोग घायल हुए हैं.

बता दें कि, तुर्की सरकार ने 100 से ज्यादा आर्किटेक्ट, बिल्डर और इंजीनियर्स के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया है. स्टेट मीडिया के अनुसार 12 लोगों को कस्टडी में लिया गया है. सरकार का मानना है कि इमारतों के निर्माण में लापरवाही करने वाले भी जिम्मेदार हैं.

2. PM मोदी ने किया ‘एयरो इंडिया शो' का उद्घाटन, 100 देशों के भाग लेने की संभावना

बेंगलुरु में ‘एयरो इंडिया शो' शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन किया. यह शो 17 फरवरी तक चलेगा. यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 100 देशों के भाग लेने की संभावना है. इसमें 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायु सेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल उपकरण निर्माताओं के 73 CEO के भाग लेने की उम्मीद है.

पूर्ण परिचालन क्षमता (FOC) कॉन्फिगरेशन में एक फुल स्केल का LCA-Tejas विमान इस आयोजन में भारतीय पवेलियन के केंद्र में होगा. LCA तेजस एक सिंगल-इंजन वाला हल्का,अत्यधिक चुस्त और मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर है. एयरो शो के दौरान विभिन्न भारतीय और विदेशी रक्षा कंपनियों के बीच 75,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाले 251 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

3. राहुल गांधी पर संसद में पीएम मोदी के खिलाफ गलत, अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखने का आरोप  

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी टिप्पणी के संबंध में दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. बीजेपी के निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि उन्हें बुधवार तक जवाब देना होगा.

बता दें कि, उन पर 7 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत, अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखने का आरोप है.

4. सिक्किम और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

सिक्किम के युकसोम शहर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह करीब 4.15 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. यह युकसोम से 70 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

इसके अलावा सुबह सुबह अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता 4.3 थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था.

सीसीटीवी वीडियो में दिखी तुर्की की दो नर्सों की दिलेरी:

5. T-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

T-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. पाकिस्तान के 149 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेली. शैफाली वर्मा ने 33 और विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी अपना बेहतरीन योगदान दिया.

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. हालांकि, आखिरी पांच ओवर में कप्तान बिस्माह मारूफ और आयशा नसीम ने 58 रन बनाए लेकिन वो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए ज्यादा नहीं था. भारत की तरफ से राधा यादव को 2, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिले.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनर्स ने भी शानदार शुरुआत की. भारत ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए और ये सिलसिला अंतिम तक जारी रहा. हालांकि, बीच में विकेट गिरे लेकिन बल्लेबाजों ने रनरेट को बनाए रखा. जेमिमा रोड्रिग्स (53 रन) और विकेटकीपर ऋचा घोष (31 रन) के बीच हुई 58 रन की साझेदारी से भारत ने मैच आसानी से जीत लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. उत्तर भारत में ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट, आगे कैसा रहेगा मौसम 

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में एक बार फिर से कमी आई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी को फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ठंडी हवाएं राजधानी में पहुंच रही हैं. सोमवार के बाद इन हवाओं की गति कम हो जाएगी.

हालांकि फिलहाल आसमान साफ रहेगा और तेज ठंडी हवाएं चलेंगी. इन हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी. ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान सिमटकर महज 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर आ सकता है. 

7. WPL ऑक्शन आज, 90 खिलाड़ियों का होगा चयन

दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेट लीग IPL का महिला संस्करण शुरू होने जा रहा है. 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. IPL के बाद WPL यानी विमेन प्रीमियर लीग दुनिया का दूसरा सबसे महंगा क्रिकेट लीग है. इसके जरिए BCCI को 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है और इसके मीडिया राइट्स भी 951 करोड़ रुपये में बिके हैं.

महिला प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा. इसमें कुल 22 मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. आज होने वाली नीलामी में कुल 409 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे लेकिन इसमें से 90 खिलाड़ियों का ही चयन होगा जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था.

8. मोती नगर की एक फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, 27 दगमकल गाड़ियां मौके पर  

दिल्ली के मोती नगर में देर रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि सुबह तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल विभाग के अनुसार, आग अब अंडरकंट्रोल है. दमकल विभाग की 27 गाड़ियां मौके पर हैं. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना अभी नहीं है. आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस का कहना है कि आग बुझने के बाद इसकी वजह सामने आ पाएगी.

9. अमेरिका ने मिशिगन झील के ऊपर हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया

रविवार को यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के एक नोटिस के अनुसार, मिशिगन झील के ऊपर हवाई क्षेत्र को राष्ट्रीय रक्षा कारणों से अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. रॉयटर्स के अनुसार नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से एयर स्पेस को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

हालांकि, पेंटागन या एफएए की ओर से तत्काल इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है. बता दें कि, अमेरिका ने एक चीनी जासूसी गुब्बारे और दो अज्ञात उड़ने वाले ऑब्जेक्ट को मार गिराए जाने के बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. 

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के जांचकर्ता युकोन क्षेत्र में एक अमेरिकी लड़ाकू जेट द्वारा मार गिराए गए रहस्यमय उड़ने वाली वस्तु के मलबे की तलाश कर रहे हैं.

10. राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. पहले ही खुद राखी ने आदिल के खिलाफ मारपीट करने और धोखा देने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ अब ईरान की एक स्टूडेंट ने आदिल पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ मैसूर के वीवी पुरम थाने में रेप की एफआईआर दर्ज हुई है. शिकायत के मुताबिक, ईरानी छात्रा ने आदिल पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर मैसूर के एक अपार्टमेंट में उसके साथ रेप किया, जहां वे साथ रहते थे. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT