advertisement
मेक्सिको (Mexico) से बड़ी खबर आ रही है. जहां अंधाधुंध फायरिंग में मेयर सहित 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. केरल (Kerala) में रफ्तार ने कहर बरपाया है. यहां सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.
मेक्सिको (Mexico) फायरिंग की घटना से दहल उठा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन मेगुल टोटोलेपन स्थित सिटी हॉल में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें मेयर सहित 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. फायरिंग की इस वारदात से सिटी हॉल और उसके आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि कहा जा रहा है कि इस गोलीबारी में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. इस घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है.
इससे पहले 21 सितंबर को सेंट्रल मेक्सिकन राज्य गुआनाजुआटो में भी गोलीबारी हुई थी. इसमें भी 10 लोगों की मौत हुई थी. इसके एक ही हफ्ते के बाद उत्तरी मेक्सिको में फिर से ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. इसमें कैलेरा, जैकाटेकस और पांच अन्य पुलिसकर्मी भी मारे गए थे.
केरल (Kerala) में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस से एक टूरिस्ट बस टकरा गई. हादसे की जानकारी राज्य मंत्री एमबी राजेश ने दी है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ. यहां माल नदी में अचानक बाढ़ आने से सात लोगों की डूबकर मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार शाम को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग माल नदी पर जुटे थे. अचानक ही नदी जल का स्तर बढ़ने लगा. जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग फंस गए. सात लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई. वहीं लगभग 40 लोगों को बचाया गया है.
टीम इंडिया 'मिशन टी-20 वर्ल्डकप' के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में कुल 14 खिलाड़ियों ने उड़ान भरी है. इनके अलावा कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट के अन्य सदस्य भी साथ गए हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह 15 सदस्यीय दल का हिस्सा थे लेकिन वह चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और बीसीसीआई ने अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर उप-कप्तान होंगे.
सीनियर्स खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से इस सीरीज में युवाओं को टीम में शामिल किया गया है. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है. जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है. संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है.
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है.
कुल मैच- 87
अफ्रीका ने जीते- 49
भारत ने जीते- 35
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है. विजयादशमी के मौके पर दोनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. एक तरफ मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को गद्दार बताते हुए कहा कि "इस बार का रावण अलग है". वहीं दूसरी तरफ मुंबई के BKC मैदान में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट की दशहरा रैली के दौरान बालासाहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे अपना समर्थन दिखाने आए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा किया.
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' कर्नाटक में चल रही है. गुरुवार को इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं. मंड्या जिले के पांडवपुरा तालुक से यात्रा की शुरुआत हुई. इस दौरान राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए खांसी-जुकाम के चार कफ सीरप को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सीरप में डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की अस्वीकार्य मात्रा की पुष्टि हुई है, जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है.
नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने गुरुवार को समुद्र की ओर एक और मिसाइल दागी है. साउथ कोरिया ने इसका दावा किया है. योनहाप न्यूज एजेंसी ने साउथ कोरिया के सेना के हवाले से लिखा है कि नॉर्थ कोरिया ने समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. नॉर्थ कोरिया ने इससे दो दिन पहले जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागी थी. यह लॉन्च दो सप्ताह से भी कम समय में उत्तर की ओर से हथियारों की गोलीबारी का छठा राउंड था.
आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अब अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य के अनुरूप नहीं है और इसलिए उनकी गरिमा के खिलाफ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)