Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR

Top 10 News: कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR

ICC महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR</p></div>
i

Top 10 News: कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi) की तबियत बिगड़ने के बाद बीती रात उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद अपनी मां हीराबेन का हाल जानने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहे चार आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर. रिया कुमारी जिन्हें झारखंड की एक एक्ट्रेस और यूट्यूबर ईशा आलिया के नाम से भी जाना जाता है उन्हें हावड़ा जिले में स्नैचर्स ने गोली मार दी.

ऐसी ही दिनभर की 10 बड़ी खबरें आपको बताते हैं.

1.) पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने पहुंचे जो कल रात से अहमदाबाद के एक अस्पताल में हैं. शाम 4 बजे के आसपास दिल्ली से उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी अपनी मां के साथ एक घंटे से ज्यादा समय बिताने के बाद 5.30 बजे से पहले ही अस्पताल से निकल गए.

यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के एक बयान में कहा गया है कि हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है, जो इस साल जून में 99 साल की हो गईं. अस्पताल ने और कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के कर्नाटक के मैसूर में एक कार दुर्घटना में घायल होने के तुरंत बाद आई.

2.) Jammu-Kashmir: जम्मू के सिदरा में एनकाउंटर में चार आतंकवादी ढेर

जेएनके पुलिस ने बताया कि बुधवार 28 दिसंबर की सुबह जम्मू के सिदरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.

एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्यूआरटी टीम ने सिधरा नाका पर एक ट्रक को रोका.

उन्होंने कहा, "गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, हमने सीमा सुरक्षा ग्रिड को सतर्क कर दिया था और आज सुबह, राजमार्ग क्यूआरटी ने एक ट्रक (राजमार्ग पर) की असामान्य आवाजाही देखी, क्योंकि आमतौर पर ट्रक की आवाजाही दोपहर 12 बजे के बाद होती है."

उन्होंने आगे कहा कि जब ट्रक सिधरा नाका पर पहुंचा और उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो ट्रक का चालक नेचुरल कॉल का बहाना बनाकर फरार हो गया.

इस बीच सेना, सीआरपीएफ और जेकेपी सहित सुरक्षा बलों ने मिलकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.

3.) ICC महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा

बीसीसीआई ने ICC महिला T20 विश्व कप 2023 और दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी है. हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालेंगी, स्मृति मंधाना को उप-कप्तान नामित किया गया.

टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

4.) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख आर्थर रोड जेल से रिहा

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख आज मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए. पूर्व मंत्री अनिल देशमुख का उनकी पार्टी के प्रमुख नेताओं और समर्थकों ने एक हीरो की तरह स्वागत किया. 72 वर्षीय अनिल देशमुख सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी थे.

अनिल देशमुख को 12 दिसंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन जज ने 10 दिनों के लिए आदेश पर रोक लगा दी क्योंकि सीबीआई ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए समय मांगा था. सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में जा चुकी है, लेकिन उसकी अपील पर जनवरी में शीतकालीन अवकाश के बाद अदालत के दोबारा खुलने के बाद ही सुनवाई हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5.) यमुना एक्सप्रेस वे के पास महिला से 'गैंगरेप'; टैक्सी चालक समेत तीन गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि आगरा पुलिस ने एक टैक्सी चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बुधवार 28 दिसंबर की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक 23 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप किया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान जयवीर, टीटू और चाचा के रूप में की है.

एत्मादपुर एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने न्यूज एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, नोएडा में एक निजी गारमेंट कंपनी में काम करने वाली महिला एक टैक्सी में फिरोजाबाद के रास्ते औरैया में अपने पैतृक स्थान लौट रही थी, जब उसका यौन उत्पीड़न किया गया.

6.) एक्ट्रेस और यूट्यूबर रिया कुमारी की गोली मार कर हत्या 

झारखंड की एक एक्ट्रेस रिया कुमारी की कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में एक हाइवे पर आज गोली मार कर हत्या कर दी गई.

खुद को झारखंड के एक फिल्म निर्माता होने का दावा करने वाले उनके पति प्रकाश कुमार ने बताया यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई जब वे रांची से कोलकाता जा रहे थे. गाड़ी प्रकाश कुमार चला रहे थे और इस कपल की तीन साल की बेटी भी उनके साथ यात्रा कर रही थी.

पुलिस को दिए गए उसके बयान के मुताबिक उन्होंने हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब-डिवीजन के तहत बगनान में महिषरेखा पुल के पास शौच के लिए वाहन को रोका था तभी तीन बदमाश हथियार लेकर उनसे रुपये और अन्य कीमती सामान लूटने की नीयत से उनके पास पहुंचे.

जब दंपति ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों में से एक ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से रिया पर गोली चला दी और वह तुरंत खून से लथपथ होकर गिर पड़ी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अधिक जानकारी के लिए प्रकाश कुमार से पूछताछ कर रही है.

7.) कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस  

कांग्रेस पार्टी ने आज अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. खड़गे ने इस मौके पर पार्टी का झंडा भी फहराया. बाद में, उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां 1885 में कांग्रेस की स्थापना की गई थी.

दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी के 138वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को फिर से शुरू होगी और इसने देश भर के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फिर से जीवंत करना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया."

8.) COVID-19: देश भर के हवाई अड्डों से 39 विदेशी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए 

कई देशों में कोविड-19 के बढ़ते डर के बीच केंद्र द्वारा आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच फिर से शुरू करने के बाद देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर कुल 39 अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

हवाईअड्डों पर कोविड संक्रमण के लिए रैंडम परीक्षण 24 दिसंबर से शुरू किया गया था. पिछले तीन दिनों में विभिन्न हवाईअड्डों पर कुल 498 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई. एक सूत्र ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनस से कहा कि उनमें से 39 का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सभी नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है.

9.) ठंड के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों की फिजिकल कक्षाएं एक जनवरी तक स्थगित  

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 1 जनवरी तक शारीरिक कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह आदेश गौतम बौद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यतिराज ने जारी किया है.

धर्मवीर सिंह ने कहा, "आदेश के अनुसार, 1 जनवरी 2023 तक सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में 8 वीं तक की कक्षाएं फिजिकल रूप से संचालित नहीं की जाएंगी. सभी प्रधानाध्यापकों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए."

10.) Karnataka: बीजेपी एमपी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में पुलिस ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ उनकी कथित भड़काऊ टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की है. प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदू समुदाय से अपनी इज्जत बचाने के लिए 'अपने चाकुओं की धार तेज रखने' का आग्रह किया था.

शिवमोग्गा शहर के कोटे पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस ने दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए बीजेपी सांसद की टिप्पणी की निंदा की थी.

भोपाल से लोकसभा बीजेपी सांसद ने कहा था कि हिंदुओं को उन पर और उनके सम्मान पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT