Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top News: भारत में फिर से आए चीता, तेलंगाना में 'अमित शाह vs KCR'

Today's Top News: भारत में फिर से आए चीता, तेलंगाना में 'अमित शाह vs KCR'

Today Evening Top 10 News: तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कराने दिल्ली कोर्ट पहुंची CBI

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top News: भारत में फिर से आए चीता, तेलंगाना में 'अमित शाह vs KCR' </p></div>
i

Today's Top News: भारत में फिर से आए चीता, तेलंगाना में 'अमित शाह vs KCR'

(फोटो- Altered by Quint)

advertisement

भारत में विलुप्त होने के 70 साल बाद नामीबिया (Namibia) से आए 8 चीतों को शनिवार, 17 सितंबर को विशेष विमान से भारत लाया गया. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में इन्हें खुला छोड़ने के बाद पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि "दशकों से, चीतों के पुनर्वास के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था." दूसरी तरफ गिरफ्तार AAP विधायक अमानतुल्लाह के समर्थन में सीएम केजरीवाल उतरे और कहा कि "अभी और भी कई MLAs को गिरफ्तार करेंगे. गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है."

शुक्रवार, 16 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. Project Cheetah: नामीबिया से भारत आए 8 चीता

मध्य प्रदेश और देश ने शनिवार को इतिहास रच दिया है. देश में विलुप्त होने के 70 साल बाद चीते (Cheetah) शनिवार, 17 सितंबर को वापस आ गए हैं. नामीबिया (Namibia) से 8 चीतों - जिनमें से पांच मादा हैं और तीन नर- को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा गया. इस मौके पर आज अपना जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

नामीबिया से चीतों को विशेष तरह से बनाए गए लकड़ी के बॉक्स में लाया गया है. इन आठ चीतों को लेकर अफ्रीका के वेटनरी चिकित्सकों का दल भी आया है. जिन पिंजरों में इन चीतों को लाया गया उनमें इस तरह की व्यवस्था है कि उन्हें हवा आसानी से मिल सके और सांस आदि लेने में दिक्कत न हो. इन चीतों को ग्वालियर से विषेष हेलीकॉप्टर से कुनो लाया गया.

यह पहली बार है जब किसी जंगली दक्षिणी अफ्रीकी चीता को भारत में या दुनिया में कहीं भी पुनर्वासित किया गया.

2. AAP विधायक अमानतुल्लाह के समर्थन में आए CM केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपने गिरफ्तार विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थन में सामने आए. ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को एक दिन पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर अवैध नियुक्तियों और धन की हेराफेरी से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि "पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया. कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे. फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है. अभी और भी कई MLAs को गिरफ्तार करेंगे. गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ बहुत ज़्यादा हो रही है."

3. तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कराने दिल्ली कोर्ट पहुंची CBI 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार, 17 सितंबर को कथित IRCTC घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है. सीबीआई ने अदालत से कहा कि तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर केंद्रीय एजेंसी के कुछ अधिकारियों को धमकी दी थी.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है.

4. हैदराबाद दिवस पर 'अमित शाह बनाम KCR'

तेलंगाना आज ही के दिन 1948 में भारतीय संघ में शामिल होने का जश्न मना रहा है. हालांकि इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव या KCR आमने सामने थे. जहां मुख्यमंत्री केसीआर ने आज 'तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया, वहीं कुछ किलोमीटर दूर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऐतिहासिक घटना को एक बहुत ही अलग नाम 'हैदराबाद मुक्ति दिवस'- के रूप में मनाया.

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में निमंत्रण को KCR ने अस्वीकार कर दिया था. अपने कार्यक्रम में KCR ने पूछा कि बीजेपी 9 नवंबर को गुजरात के जूनागढ़ के भारत में एकीकरण का जश्न क्यों नहीं मनाती है और वह केवल "हैदराबाद पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है".

5. कांग्रेस 1 नवंबर को 'असम जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी : जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने यहां घोषणा की कि पार्टी 1 नवंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' के असम संस्करण 'असम जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को पटरी से उतारने में सफल नहीं होंगे.

जयराम रमेश ने कहा, "सरमा पार्टी के विधायकों को प्रभावित करने की कितनी भी कोशिश कर लें, कांग्रेस नहीं रुकेगी. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई विधायक सरमा की तरह पार्टी छोड़ देता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. गोवा के उस होटल पहुंची CBI की टीम जहां ठहरी थीं सोनाली फोगट

बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब सीबीआई की जांच जारी है. पिछले महीने गोवा में हुई सोनाली फोगट की रहस्यमय मौत की जांच कर रही CBI की एक टीम ने आज उस होटल के कमरों की तलाशी ली, जहां सोनाली और आरोपी रुके थे. बता दें कि सीबीआई को सौंपे जाने से पहले मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने अपनी जांच के दौरान होटल ग्रैंड लियोनी के इन कमरों को सील कर दिया था.

7. किर्गिस्तान-ताजिकिस्तान के विवादित बॉर्डर पर छिड़ी लड़ाई, 24 लोगों की मौत

किर्गिस्तान और उसके मध्य एशियाई पड़ोसी ताजिकिस्तान के बीच विवादित बॉर्डर पर लड़ाई छिड़ गई है, जिसमें 24 लोग मारे गए हैं. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर संघर्ष विराम समझौते के बावजूद विवादित क्षेत्र में फिर से हमला शुरू करने का आरोप लगाया है.

इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार किर्गिस्तान के आपातकालीन स्थितियों के मंत्रालय ने कहा कि 136,000 से अधिक नागरिकों को लड़ाई वाले क्षेत्र से निकाला गया है.

8. पाकिस्तान में बाढ़ से 16 मिलियन बच्चे प्रभावित हुए हैं- UN

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कहा है कि पाकिस्तान में आये "सुपर फ्लड"/ बाढ़ से अनुमानित 16 मिलियन बच्चे से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कम से कम 3.4 मिलियन को तत्काल जीवन बचाने के लिए सहायता की आवश्यकता है. संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (Unicef) के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने एक बयान में कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बहुत ही गंभीर स्थिति है जहां कुपोषित बच्चे दस्त, डेंगू बुखार और कई दर्दनाक त्वचा रोगों से जूझ रहे हैं. उनके अनुसार पाकिस्तान में बाढ़ ने अब कम से कम 528 बच्चों की जान ले ली है.

9. वित्त मंत्री- विदेश मंत्री- वाणिज्य मंत्री ने सिंगापुर के साथ गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया. वे उप प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री लॉरेंस वोंग के नेतृत्व वाले द्वीप राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल से भी मिले. बैठक के दौरान मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर जोर दिया.

दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्र के संचालन, फिनटेक, नियामक सहयोग, निवेश के अवसर और मौजूदा आर्थिक व्यवस्था शामिल हैं. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला, व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग और परिवहन मंत्री एस ईश्वरन ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया.

10. Rajasthan: एथलीटों को सरकारी नौकरी में 2% मिलेगा आरक्षण

राजस्थान सरकार ने एथलीटों के लिए सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण की घोषणा की है. 229 प्रतिभावान खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के साथ कोच और खिलाड़ियों के लिए पेंशन का भी प्रावधान किया गया है. सरकार ने अंतराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशी को बढ़ाकर 3 करोड़ रु. किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2022,05:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT