advertisement
दिल्ली से लेकर राजस्थान तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. राजस्थान (Rajasthan) में रविवार शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक (CLP Meeting) बुलाई गई है. वहीं RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने चीन और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. ऋषिकेश हत्याकांड (Rishikesh Murder Case) की मृतक का रविवार को अंतिम संस्कार होगा.
यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.
राजस्थान (Rajasthan) में रविवार शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक (CLP Meeting) बुलाई गई है. सीएम आवास पर ये बैठक होगी. इस बैठक के लिए राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी महासचिव अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
कहा जा रहा है कि इस बैठक में राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने यह साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन भरेंगे और अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. वहीं पार्टी राजस्थान के नए सीएम चेहरे को लेकर भी तैयारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री की रेस में सचिन पायलट भी हैं.
RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में विपक्षी पार्टियों को एकसाथ लाने पर चर्चा होगी. बता दें कि इसी महीने नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
ऋषिकेश हत्याकांड (Rishikesh Murder Case) की मृतक का रविवार को अंतिम संस्कार होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृतका की बॉडी परिजन लेकर श्रीनगर पहुंच गए हैं.
हत्या का आरोप पूर्व बीजेपी मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित और उसके साथियों पर लगा है, जो गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं अंकिता मामले में सीएम धामी ने लोगों में बढ़ती नाराजगी के बाद आरोपियों के रिजॉर्ट पर पहले बुलडोजर चलवाया और फिर एसआईटी जांच के आदेश दे दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SIT मृतका के व्हाट्सएप चैट की जांच में भी जुटी है.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 6 महीने हो गए हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी है. सीएम ने ट्वीट किया, "25 करोड़ प्रदेश वासियों को उनकी सेवा, सुरक्षा व कल्याण को समर्पित सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम 6 माह पूरे होने की हार्दिक बधाई!"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को 'अपने सदन' से 'संवैधानिक सदन' तक सम्मान, सुरक्षा, सहयोग व पूर्ण अवसर प्रदान करती यूपी सरकार के के युगांतरकारी 180 दिन 'सुशासन' के उत्कृष्ट मानक हैं. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 'नया उत्तर प्रदेश' देश की 'आधी आबादी' का 'ड्रीम डेस्टिनेशन' बनने की ओर बढ़ चला है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने चीन और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने चीन पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकियों को ब्लैकलिस्ट न करने को लेकर निशाना साधा. जयशंकर ने कहा कि जो लोग घोषित आतंकियों का बचाव कर राजनीति करते हैं, वे अपने जोखिम पर ऐसा करते हैं.
ताइवान (Taiwan) के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर कड़ा रुख दिखाया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में चीन ने बाहरी हस्तक्षेप को लेकर एतराज जताया है. चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि बीजिंग द्वीप की स्वतंत्रता के लिए किसी भी बाहरी समर्थन को रोकने के लिए 'सशक्त कदम' उठाएगा. चीनी विदेश मंत्री ने इशारों-इशारों में अमेरिका को ताइवान के मसले से दूर रहने की हिदायत भी दी है.
बता दें कि अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन भड़का हुआ है. इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच जुबानी जंग जारी है. वहीं पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने ताइवान के आसपास एक बड़ा सैनिक अभ्यास शुरू कर दिया था.
भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा. फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबर है.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने एक मैच जीता है. वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
भारत की दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने 20 साल के करियर के बाद आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. शनिवार को लॉर्ड्स में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला.
झूलन गोस्वामी ने अपने अंतिम मैच में दो विकेट झटके और इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने आखिरी मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से जीती.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज शनिवार को एक ड्रामे के साथ खत्म हुई. भारत ने तीसरा वनडे16 रन से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही. इसके अलावा ये भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम मैच भी था, लेकिन इन सब से इतर ये मैच अलग ही कारणों से चर्चा में है.
बिहार (Bihar) के सुपौल जिले के वरिष्ठ पत्रकार महाशंकर पाठक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना शनिवार सुबह की है जब पत्रकार को जख्मी हालत में राघोपुर हुलास स्थित उनके कार्यालय में पाया गया. सुपौल के एक स्थानीय पत्रकार राकेश कुमार के मुताबिक शनिवार सुबह 9:30 बजे महाशंकर पाठक घायल अवस्था में अपने ऑफिस के अंदर मिले. दरवाजे में बाहर से ताला लागा था. अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)