Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10: EWS पर आज SC में फैसला, नौकरी से निकाले गए लोगों को वापस बुलाएगा ट्विटर?

Top 10: EWS पर आज SC में फैसला, नौकरी से निकाले गए लोगों को वापस बुलाएगा ट्विटर?

Today's Top 10 News: दिल्ली में प्रदूषण के चलते कई पाबंदियों का हटाया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10:मेटा में छंटनी-नौकरी खोने वालों को वापस बुलाएगा ट्विटर, EWS पर आज सुनवाई</p></div>
i

Top 10:मेटा में छंटनी-नौकरी खोने वालों को वापस बुलाएगा ट्विटर, EWS पर आज सुनवाई

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar By Election), यूपी (UP), समेत 6 राज्यों के चुनावी नतीजे आए सामने, दिल्ली में प्रदूषण केचलते लगाई गईं कई पाबंदियों को हटाया गया, ट्विटर ने कई लोगों को नौकरी से निकालने के बाद उन्हें वापस बुलाने के लिए संपर्क किया और मेटा बड़े स्तर पर करेगा अपने कर्मचारियों की छंटनी.

सोमवार, 7 नवंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या होगा, किन खबरों पर रहेगी हमारी नजर? यह जानने के लिए 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. छह राज्यों की 7 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे 6 नवंबर को घोषित हुए. बिहार के गोपालगंज में बीजेपी और मोकामा में आरजेडी ने जीत दर्ज की, यूपी के गोला गोकर्णनाथ, हरियाणा के आदमपुर और ओडिशा के धामनगर में भी बीजेपी ने जीत हासिल की वहीं महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट से उद्धव गुट की शिवसेना और तेलंगाना से टीआरएस उम्मीदवार की जीत हुई.

  • बिहार के मोकामा में 'अनंत फैक्टर' हावी रहा और आरजेडी की जीत हुई और गोपालगंज में ओवैसी ने नीतीश-तेजस्वी के समीकरण का खेल बिगाड़ दिया और BJP जीत गई

  • अखिलेश यादव पहले की तरह ही उपचुनावों से दूर दिखाई दिए, उन्होंने पिछले चुनावों से सीख नहीं ली

  • महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट में 7 उम्मीदवार रहे लेकिन दूसरे नंबर पर NOTA रहा और ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की

  • आदमपुर में भजनलाल परिवार का जलवा कायम रहा और इसी के साथ हरियाणा विधानसभा में भजनलाल की तीसरी पीढ़ी ने दस्तक दी है

  • तेलंगाना में मुनूगोड़े में कांग्रेस के हाथ से सीट निकल गई

2. दिल्ली में प्रदूषण के चलते कई पाबंदियों का हटाया गया 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर पिछले दिनों से काफी बढ़ा हुआ था, लेकिन फिलहाल राहत है कि अब धीरे-धीरे दिल्ली की हवा में सुधार हो रहा है. आज सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत 347 यानी 'खराब कैटेगरी' में दर्ज किया गया है. नोएडा (यूपी) में ‘बहुत खराब' श्रेणी में 331, गुरुग्राम (हरियाणा) में ‘बहुत खराब' श्रेणी में 309 है. 

  • अब दिल्ली में ट्रक की एंट्री पर लगा बैन हटा लिया गया है

  • गैर-बीएस 6 डीजल वाहनों पर लगे बैन को भी हटाया गया

  • दिल्ली में उद्योगों को बंद करने के आदेश को वापस लिया गया है

  • पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले दिन (2,817) के मुकाबले भारी कमी आई हैं और यह महज 599 रह गई हैं- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान

  • ‘सफर' के मुताबिक दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषकों में पराली जलने की हिस्सेदारी शनिवार के 21% से घटकर रविवार को 18% रह गई- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

3. ट्विटर ने जिन लोगों को नौकरी से निकाला अब उन्हें वापस बुलाया जा रहा है

ट्विटर का मालिकाना हक एलन मस्क के हाथ में आने के बाद कंपनी के कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया, कई कर्मचारियों ने स्वेच्छा से छोड़ दिया तो कई लोगों को निकाल दिया गया लेकिन ब्लूमबर्ग के अनुसार ट्विटर अब फिर उन दर्जनों कर्मचारियों को संपर्क कर रही है जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी. कंपनी ने उन्हें वापस आने के लिए कहा है.

कंपनी ने कहा कि कई कर्मचारियों को गलती से नौकरी से निकाल दिया गया था. बता दें कि ट्विटर ने हाल ही में अपने 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

4. मेटा (फेसबुक) इस हफ्ते बड़े स्तर पर करेगा कर्मचारियों की छंटनी- रिपोर्ट

ट्विटर द्वारा अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद अब एक और दिग्गज कंपनी मेटा (फेसबुक) भी अपने कई कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है और बताया है कि इसी हफ्ते बड़े स्तर पर मेटा से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा. यह छंटनी इस हफ्ते बुधवार को की जा सकती है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती, टिक टॉक से मिल रही बराबरी की टक्कर और एप्पल द्वारा अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है.

5. EWS को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज दे सकता है फैसला

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है और चीफ जस्टीस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच इस पर फैसला सुना सकती है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछे तीन सवाल-

  • क्या EWS आरक्षण देने के लिए संविधान में किया गया संशोधन संविधान की मूल भावना के खिलाफ है?

  • एससी/एसटी वर्ग के लोगों को इससे बाहर रखना क्या संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है?

  • राज्य सरकारों को निजी संस्थानों में एडमिशन के लिए EWS कोटा तय करना संविधान के खिलाफ है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. विदेश मंत्री एस जयशंकर आज रूस की दो दिनों की यात्रा पर जाएंगे

रूस में जारी यूक्रेन के आक्रमण के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर आज रूस की दो दिनों के दौरे पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डेनिस मंटुरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि रूस दौरे के दौरान जयशंकर अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. एस जयशंकर ने आखिरी बार जुलाई 2021 में रूस का दौरा किया था.

7. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टीस यूयू ललित का आज आखिरी दिन, चंद्रचूड़ बनेंगे 50वें CJI

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी कार्य दिवस है. आज EWS के मामले पर वे सुनवाई भी करने वाले हैं. साथ ही न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

वहीं जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ 50वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो साल का होगा. 10 नवंबर 2024 को वो रिटायर हो जाएंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट जज 65 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाते हैं.

8. COP27: "पर्यावरण सुधार के लिए फंड की व्यवस्था पर इस बार औपचारिक चर्चा होगी"

संयुक्त राष्ट्र के तहत हो रहे पर्यावरण सम्मेलन (COP27) में विकासशील देशों को दी जाने वाली सहायता पर चर्चा पहली बार मुख्य मुद्दों वाली कार्यसूची में शामिल की गई है. मिस्त्र में लगभग दो सप्ताह (6-18 नवंबर) तक चलने वाले पर्यावरण सम्मेलन की शुरुआत करते हुए सीओपी 27 के अध्यक्ष सामेह शौक्री ने कहा कि, पर्यावरण सुधार के लिए फंड की व्यवस्था पर इस बार औपचारिक चर्चा होगी और उसके लिए ठोस निर्णय लिया जाएगा. इस सम्मेलन में 198 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

COP27: अभी नहीं चेते तो आएंगी ये पांच मुसीबतें

(फोटो- क्विंट)

9. हिमाचल में आज प्रियंका गांधी की रैली, चुनावी राज्य में राहुल भी प्रचार के लिए जाएंगे- सूत्र

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करेंगी. वह कांगड़ मैदान में सुबह 11 बजे हरोली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में लोगों से वोट मांगेंगी. बता दें कि चुनाव के दौरान ऊना जिले में गांधी परिवार के किसी सदस्य की यह पहली चुनावी रैली है.

दूसरी और एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. 12 नवंबर को हिमाचल में वोट डाले जाएंगे.

10. T20 World Cup में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया

T20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया. भारत के सूर्यकुमार यादव (61 नाबाद), केएल राहुल (51) की तूफानी बल्लेबाजी और अश्विन की घातक गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को झटका दिया गया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पोजीशन पर कायम हो गयी और सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT