उड़ीसा: BJP उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज की जीत, BJD प्रत्याशी की 7663 वोटों से हार
उड़ीसा में बीजेपी कैंडिडेट सूर्यवंशी सूरज ने बीजेडी कैंडिडेट अबंती दास को 7663 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. बीजेपी उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज को 67056 वो मिले तो वहीं, बीजेपी उम्मीदवार अबंती दास को 59393 वोट हासिल हुए.
बीजेपी- 48.69 %
बीजेडी- 43.13 %
कांग्रेस- 2.12 %
अन्य- 5.68 %
NOTA- 0.39 %
महाराष्ट्र: अंधेरी ईस्ट से ऋतुजा लटके की बड़ी जीत
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट (Andheri East) विधानसभा सीट से उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने 76.85 प्रतिशत (66530) वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है. वहीं दूसरे नंबर पर NOTA है, जिसको 14.79 प्रतिशत (12806) वोट मिले हैं. हालांकि उनकी जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी क्योंकि इस सीट पर ऋतुजा लटके के अलावा कोई बड़ा उम्मीदवार नहीं था. इस सीट पर कुल 86570 वोट पड़े थे. शिंदे गुट के समर्थन वाली बीजेपी ने अपने कैंडीडेट का नाम वापस ले लिया था.
उड़ीसा: बीजेपी ने BJD को पछाड़ा
उड़ीसा में बीजेपी कैंडिडेट सूर्यवंशी सूरज ने बीजेडी कैंडिडेट अबंती दास पर करीब 5900 मतों की बढ़त बना रखी है. अब बहुत कम राउंड की काउंटिंग बची है, ऐसे में अबंती दास की जीत भी लगभग पक्की मानी जा रही है.
अब तक सूर्यवंशी सूरज को 58,332 और अबंती दास को 51,577 मत हासिल हुए हैं.
महाराष्ट्र:अंधेरी ईस्ट में ऋतुजा की बड़ी जीत सुनिश्चित, दूसरे पर नोटा
मुंबई के अंधेरी ईस्ट में हुए उपचुनाव में शिवसेना के ठाकरे गुट से आने वाली ऋतुजा की बड़ी जीत सुनिश्चित हो चुकी है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है. खास बात यह है कि यहां ऋतुजा के बाद दूसरे नंबर पर नोटा रहा.
ऋतुजा को जहां अब तक 66,247 वोट मिल चुके हैं. वहीं नोटा में भी करीब 12,000 से ज्यादा वोट डाले गए.
हरियाणा:आदमपुर में भव्य बिश्नोई की जीत
हरियाणा की आदमपुर सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी और कुलदीप बिश्नोई की बेटे भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी को 16,606 मतों से हराया है. इस सीट को भजनलाल परिवार का गढ़ माना जाता है.
गोपालगंज:कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी के पाले में सीट
आखिरकार 22 राउंड की काउंटिंग के बाद गोपालगंज सीट के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए हैं. यहां से कुसुम देवी ने अपने निकटस्थ RJD प्रत्याशी मोहन गुप्ता को करीब 1900 वोटों से हराने में कामयाबी पाई. कुसुम देवी को 70,0032 वोट मिले, जबकि मोहन गुप्ता को 68,243 वोट ही हासिल हो पाए.
खास बात यह रही कि यहां एआईएमआईएम कैंडिडेट को 12 हजार से भी ज्यादा वोट मिले. जबकि साधु यादव की पत्नी और बीएसपी कैंडिडेट इंदिरा यादव को 8 हजार से ज्यादा वोट मिले. माना जा रहा है एआईएमआईएम के चलते आरजेडी के वोट में सेंधमारी हुई है.
Mokama By-Election: RJD की बड़ी जीत
(RJD Wins Mokama Seat) मोकामा से आरजेडी की प्रत्याशी नीलम देवी ने 16,741 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. नीलम देवी बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी हैं. नीलम सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को हराया है.
Gola Gokarn Nath: बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी की जीत
(BJP Wins Gola Gokaran Nath Seat) बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने गोला गोकर्णनाथ में बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोटों से करारी शिकस्त दी.
गोपालगंज- सबसे करीबी संघर्ष जारी, ओवैसी की पार्टी बनी अहम किरदार
गोपालगंज में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम करीब 11,000 वोटों से ज्यादा मत हासिल कर चुके हैं. माना जा रहा है इनमें से ज्यादातर वोट आरजेडी के थे. ऐसे में आरजेडी का काम इस सीट पर बिगड़ गया है, फिलहाल बीजेपी के साथ पार्टी की कड़ी टक्कर जारी है. दोनों कैंडिडेट के बीच का फासला 500 मतों से भी कम है.
Dhamnagar: BJP कैंडिडेट की बढ़त 4000 के पार
ओडिशा के धामनगर में बीजेपी प्रत्याशी अपनी बढ़त बढ़ाते जा रहे हैं. सूर्यवंशी सूरज को अब तक 27,000 वोट हासिल हो चुके हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंबती दास को 22,768 वोट मिले हैं. इस तरह दोनों के बीच 4000 मतों से ज्यादा का फासला है.
अंधेरी ईस्ट- दूसरे नंबर पर नोटा, ठाकरे गुट की ऋतुजा की जीत लगभग तय
उपचुनाव नतीजो- 7 में से 4 पर बीजेपी आगे
6 राज्यों की कुल 7 सीटों में से बीजेपी फिलहाल 4 पर आगे चल रही है. इनमें गोला उत्तर प्रदेश के गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज सीट, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है
बिहार: मोकामा में RJD प्रत्याशी नीलम देवी करीब 12,000 वोटों से आगे
गोला गोकर्णनाथ: अमन गिरी की लीड बढ़कर 26,000 से ज्यादा हुई
बीजेपी कैंडिडेट अमन गिरी की लीड बढ़ती ही जा रही है. अमनगिरी को अब तक 76,000 से ज्यादा वोट हासिल हो चुके हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट विनय तिवारी को 50,000 वोट ही अब तक हासिल हो पाए हैं.
तेलंगाना: मुनुगोडे में टीआरएस कैंडिडेट 700 वोटों से आगे
तेलंगाना में मुनुगोडे उपचुनाव में बीजेपी और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर जारी है. टीआरएस कैंडिडेट कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 26,433 वोट के साथ, बीजेपी प्रत्याशी राज गोपाल रेड्डी से करीब 700 वोटों से आगे चल रही है.
गोला गोकर्णनाथ: बीजेपी के अमनगिरी ने बनाई बड़ी बढ़त, 13,293 वोटों से आगे
ओडिशा:धामनगर सीट पर बीजेपी करीब 1300 वोटों से आगे
ओडिशा में धामनगर उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट सूर्यबंशी सूरज 8737 वोटों के साथ पहले पायदान पर चल रहे हैं. जबकि बीजेडी के अबंती दास दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 7,358 वोट हासिल हुए हैं.
हरियाणा- आदमपुर के शुरुआती रुझानों में BJP आगे
बिहार: मोकामा में नीलम देवी आगे
मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी करीब 22000 वोटों के साथ, करीब 7000 वोटों से आगे चल रही हैं. जबकि सोनम देवी को करीब 15000 वोट ही हासिल हो पाए हैं. बता दें सोनम सिंह, ललन सिंह की पत्नी हैं.
चौथे दौर के बाद अमन गिरी की बड़ी बढ़त, 5000 वोटों से आगे
बीजेपी के अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर अपनी बढ़त बढ़ाते ही जा रहे हैं. उन्हें अब तक 15,886 वोट हासिल हो चुके हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट विनय तिवारी 10,853 वोट ही हासिल कर पाए हैं. इस तरह दोनों के बीच करीब 5 हजार मतों का अंतर बन गया है.
गोपालगंज-शुरुआती रुझानों में RJD प्रत्याशी आगे
गोपालगंज से शुरुआती रुझानों में आरजेडी के मोहन प्रसाद 2700 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. उनसे करीब 900 वोट पीछे बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी हैं, जिन्हें 1800 वोट अब तक हासिल हो चुके हैं.
गोला गोकर्णनाथ: बीजेपी प्रत्याशी करीब 3000 वोट से आगे
लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट में काउंटिंग चल रही है. अबतक 3 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की माने 2 राउंड की मतगणना हो चुकी है. पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से 3000 मतों से आगे चल रहे हैं.
पहले क्या थी इन 7 सीटों की स्थिति?
उपचुनाव से पहले इन सात सीटों में से तीन पर बीजेपी का कब्जा था, जबकि 2 पर कांग्रेस और 1-1 पर आरजेडी और बीजू जनता दल के विधायक थे.
मोकामा- सोनम देवी बनाम् नीलम देवी, दांव पर अनंत और ललन सिंह की विरासत
बिहार (Bihar) के मोकामा विधानसभा सीट (Mokama) पर उपचुनाव में दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी से ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी (Sonam Devi) हैं. उनके खिलाफ आरजेडी से अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) हैं. रविवार, 6 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे.
पढ़ें पूरी खबर- Mokama By Election Result: महागठबंधन के लिए 'अनंत' फैक्टर,BJP के लिए लिटमस टेस्ट
गोपालगंज: BJP-RJD में टक्कर
बीजेपी की ओर से दिवंगत नेता सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, आरजेडी की ओर से मोहन गुप्ता उन्हें टक्कर दे रहे हैं, जिन्हें राज्य की सत्ताधारी महागठबंधन के सातों दलों का समर्थन मिला है. इसके अलावा बीएसपी की ओर से इंदिरा यादव मैदान में हैं जो राबड़ी देवी के भाई और गोपालगंज के पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी हैं. वह इस विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं, इससे पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.
पढ़ें पूरी खबर: Gopalganj By Election Results: आज चुनावी नतीजे बताएंगे तेजस्वी-नीतीश पास या फेल?
शुरू हुई मतगणना
6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 8 बजे से शुरू हो चुकी है. जल्द रुझान आने की संभावना है.
8 बजे शुरू होगी मतगणना
By Election 2022 Result: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना होनी है. इनमें बिहार में मोकामा की हाई प्रोफाइल सीट, गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व (मुंबई), मुनूगोड़े (तेलंगाना) और ओडिशा की धामनगर सीट शामिल हैं.
बता दें मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी मैदान में हैं. वहीं गोपालगंज से लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी भी बीएसपी के टिकट पर मैदान में हैं. बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई इस सीट पर आरजेडी और बीजेपी कैंडिडेट भी ताल ठोक रहे हैं.
जबकि महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व से शिवसेना के शिंदे गुट या बीजेपी ने कैंडिडेट नहीं उतारा है, ऐसे में यहां शिवसेना की जीत निश्चित मानी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)