Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: बढ़ती कीमत के बीच खेत से 3 लाख रुपये के टमाटर हुए चोरी

कर्नाटक: बढ़ती कीमत के बीच खेत से 3 लाख रुपये के टमाटर हुए चोरी

पुलिस के मुताबिक 3 लाख रुपये के 90 टमाटर के बक्से चोरी हुए हैं.

आईएएनएस
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tomato Price Rise: देशभर में टमाटर  के दाम अचानक से बढ़ गए हैं</p></div>
i

Tomato Price Rise: देशभर में टमाटर के दाम अचानक से बढ़ गए हैं

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

घरेलू बजट पर असर डालने के बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों ने अब कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हासन जिले में उसके खेत से रात भर में 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए हैं.

यह घटना हासन के हलेबीडु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई है. किसान धरानी उर्फ सोमशेखर ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक 3 लाख रुपये के 90 टमाटर के बक्से चोरी

पुलिस ने कहा कि चोर 3 लाख रुपये कीमत के 90 बक्से टमाटर ले गए हैं, क्योंकि गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है.

टमाटर दो एकड़ भूमि में उगाया गया था और धरणीत ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने और बेचने का फैसला किया था.

हालांकि, मंगलवार की रात लुटेरे उनके खेत में घुस गए और ज्यादातर टमाटर लूट ले गए. उन्होंने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. 

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सुबह खेत पर जाने के बाद चोरी का पता चला 

घटना तब सामने आई, जब धरनी अगली सुबह अपने खेत पर गया.

उन्होंने कहा, "मैं सात-आठ साल से टमाटर उगा रहा हूं. कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली. इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली. मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था लेकिन इस घटना ने मेरी खुशी बर्बाद कर दी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT