Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसानों को अब टमाटर ने रुलाया, कोई मुफ्त में लेने को भी तैयार नहीं

किसानों को अब टमाटर ने रुलाया, कोई मुफ्त में लेने को भी तैयार नहीं

गोशालाओं में भी नहीं लिया जा रहा टमाटर, किसानों की हालत खराब

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
कौड़ी से भी कम भाव पर बिक रहे हैं मंडियों में टमाटर
i
कौड़ी से भी कम भाव पर बिक रहे हैं मंडियों में टमाटर
(फाइल फोटो: द क्विंट)

advertisement

टमाटर आपको 20 रुपए किलो मिल रहा होगा, लेकिन मंडियों में किसानों का टमाटर एक रुपए में चार किलो बिक रहा है. मतलब 20 रुपए में अस्सी किलो टमाटर आ जाएगा.

रिटेल में टमाटर के दाम भले ही सुर्ख हैं, लेकिन मंडियों में इसकी लाली उड़ी हुई है. किसानों की हालत ये है कि मजबूरी में उन्हें जो भाव मिले, उसी पर फसल ठिकाने लगानी पड़ रही है.

टमाटर के किसानों का हाल कितना बुरा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोशालाएं मुफ्त में भी टमाटर लेने को तैयार नहीं, क्योंकि वहां पहले ही दान के टमाटर के अंबार लगे हुए हैं.

देश में पिछले 3 सालों के दौरान टमाटर की बंपर पैदावार हुई है. साल 2017-18 में तो 2.23 करोड़ टन टमाटर पैदा हुआ. 2014-15 के मुकाबले ये 35 परसेंट ज्यादा है. बंपर पैदावार के कारण अब इसकी कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है.

भाव 1 रुपए से कम, किसानों को नुकसान ही नुकसान

हरियाणा में किसान टमाटर को लेकर सड़कों पर भी उतरे थे, क्योंकि भाव 1 रुपये किलो से भी नीचे चले गए थे.

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में 30 अप्रैल की शाम को मंडी में नीलामी के दौरान टमाटर 6 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से बिका. यानी लगभग 24 पैसे किलो. एक क्रेट में 25 किलो टमाटर आता है. उसी शाम, दिल्ली के सब्जी मार्केट में लोगों ने 15-20 रुपये किलो टमाटर खरीदा.

हरियाणा में तो टमाटर किसानों का इतना बुरा हाल है कि गोशालाओं ने भी गायों के लिए टमाटर लेने से मना कर दिया है. दरअसल गोशाला पहले से ही मुफ्त के टमाटर से भर चुके हैं. अब वो और टमाटर नहीं रख सकते, साथ ही ज्यादा टमाटर खिलाने से गाएं बीमार पड़ रही हैं.

फॉर्म भरते-भरते सड़ गए टमाटर

हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत की कोशिश में भावांतर भरपाई योजना भी लागू की थी, पर लगता है इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. योजना के तहत आलू, गोभी, प्याज और टमाटर के मामले में, यानी प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए रेट से जितने भी दाम कम मिलेंगे, उस घाटे की भरपाई सरकार करेगी.

लेकिन इसके लिए किसान को अपनी जमीन के दस्तावेज के साथ पंजीकरण कराना होगा. बिक्री के दौरान मंडी आढ़ती से जे-फॉर्म लेने जैसी औपचारिकता पूरी करने में लंबा वक्त लगता है.

योजना के तहत सरकारी भाव प्रति क्विंटल

  1. टमाटर 400
  2. फूलगोभी 500
  3. प्याज 500
  4. आलू 400
टमाटर की लागत 4 रुपए किलो है, बाकी खर्च मिलाकर ये 5 से 7 रुपए किलो हो जाता है, जबकि भाव मिल रहा है 5 रुपए में 20 किलो. यानी अंदाजा लगाइए, किसानों को अकेले टमाटर में कितना नुकसान हो रहा है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में भी सड़कों पर टमाटर

हरियाणा ही नहीं, मध्य प्रदेश में भी टमाटर किसानों का बुरा हाल है. अप्रैल महीने से कीमतें औंधे मुंह गिरी हुई हैं. किसानों की लागत ही नहीं निकल रही है, इसलिए वो टमाटर को मंडी में ले जाने की बजाए खुले में ही फेंक रहे हैं. 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सिहाेर जिले के किसानों ने टमाटर फेंक अपना विरोध जताया था.

मध्य प्रदेश के किसानों के मुताबिक,  मंडियों में 1 क्रेट टमाटर की बिक्री के बाद उन्हें सिर्फ 6.80 रुपये ही मिल रहे हैं. जबकि लागत है 33.20 रुपए. 

मध्य प्रदेश टमाटर के शीर्ष उत्पादक राज्यों में से है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी इसकी बंपर पैदावार होती है.

मांग और सप्लाई में इतना ज्यादा फर्क है कि पिछले साल गर्मियों में टमाटर के भाव 85 रुपए किलो तक पहुंच गए थे, लेकिन इस साल गर्मियों में हालात एकदम उलट दिखाई दे रहे हैं.

तमिलनाडु में फल और सब्जियों के सबसे बड़े थोक बाजार कोयेम्बडू में टमाटर का औसत भाव कुछ दिन पहले तक 10 रुपये किलो था, पर अब दाम गिरकर 2 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी टमाटर किसानों का बुरा हाल है, जहां कई मंडियों में दाम 1 रुपए किलो से भी कम हो गए हैं.

जानकारों के मुताबिक, किसानों ने पिछले साल के भाव के हिसाब से टमाटर की बुआई की, पर इस बार उन्हें फायदा मिलने की बजाए नुकसान हो रहा है.

इन सबके बावजूद, सबसे बुरी स्थिति ये है कि रिटेल में लोगों को टमाटर 15 से 20 रुपए किलो ही मिल रहा है, जबकि किसानों को भाव 25 पैसे किलो मिल रहा है, यानी मलाई की कमाई बिचौलिए ही उड़ा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 May 2018,04:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT