advertisement
22 साल की एनवायरमेंट एक्टिविस्ट दिशा रवि के बाद टूलकिट केस में अब दिल्ली पुलिस दो और एक्टिविस्ट्स की तलाश कर रही है और इनके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट भी जारी किया जा जुका है. एक्टिविस्ट निकिता जेकब और शांतनु की अब कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
निकिता जैकब की लीगल टीम ने बताया है कि 'दिल्ली पुलिस ने निकिता का बयान 10 फरवरी को दर्ज किया था. पुलिस ने जो दावा किया है कि निकिता ने सहयोग नहीं किया, वो पूरी तरह से गलत है. पुलिस ने पंचनामा भी किया है. हम इससे जुड़े सारे सबूत कोर्ट में पेश करेंगे.'
ग्रेटा थनबर्ग टूल किट केस में इसके पहले क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने दिशा को 5 दिन की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में भेज दिया है. फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैंपेन के संस्थापकों में से एक दिशा ने कथित रूप से टूलकिट को एडिट करके इसे सोशल मीडिया पर आगे बढ़ाया था.
पुलिस के अनुसार इस टूलकिट में 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शन को लेकर विस्तृत रूप से एक एक्शन प्लान का जिक्र है, जो कि एक गंभीर अपराध को दर्शाता है.
दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि इस टूलकिट को बनाने वाले लोगों की मंशा देश के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समूहों के बीच असहमति पैदा करने की थी, साथ ही किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में लोगों को प्रोत्साहित करने की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)