Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top 10: मुलायम सिंह की सेहत का अपडेट, सीडीएस को Z+ की सुरक्षा

Today Top 10: मुलायम सिंह की सेहत का अपडेट, सीडीएस को Z+ की सुरक्षा

केएल राहुल और विराट कोहली को ब्रेक दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Top 10: मुलायम सिंह की सेहत का अपडेट, सीडीएस को Z+ की सुरक्षा</p></div>
i

Today Top 10: मुलायम सिंह की सेहत का अपडेट, सीडीएस को Z+ की सुरक्षा

फोटो- altered by quint  

advertisement

स्वीडन के स्वंते पाबो (Svante Paabo) को चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize winner 2022) से सम्मानित किया गया. इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने आज स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (LCH) के पहले बैच को शामिल किया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है. 3 अक्टूबर 2022 को क्या-क्या घटा. ऐसी ही 10 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं.

स्वीडन के स्वंते पाबो को चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार

स्वीडिश के स्वंते पाबो को 3 अक्टूबर को चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया. नोबेल पुरस्कार समिति ने कहा कि स्वंते पाबो को "विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के जीनोम से संबंधित उनकी खोजों के लिए" यह पुरस्कार दिया गया है. नोबेल समिति के सचिव थॉमस पर्लमैन ने सोमवार को स्वीडन के स्टॉकहोम में करोलिंस्का संस्थान में विजेता की घोषणा की.

IAF ने HAL निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को शामिल किया

भारतीय वायु सेना ने आज स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों के पहले बैच को शामिल किया है. इसका नाम प्रचंड है, जो मिसाइलों और अन्य हथियारों की एक सीरीज को टारगेट करने में सक्षम हैं. लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), जिसे एयरोस्पेस प्रमुख हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है इसे मुख्य रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है.

इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में जोधपुर में एक समारोह में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया.

भगवंत मान सरकार ने जीता विश्वास प्रस्ताव

पंजाब विधानसभा ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 27 सितंबर को लाए गए विश्वास प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया, जबकि कांग्रेस सदस्यों ने वाकआउट किया. बीजेपी के सदस्य पहले ही विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके थे.

विश्वास प्रस्ताव पर लंबी चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने इसे मतदान के लिए रखा. उन्होंने विधायकों से समर्थन में हाथ उठाने को कहा और फिर जो विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ थे उनसे पूछा. आप के 91 विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया है.

मुलायम सिंह यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया  

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता मुलायम सिंह यादव जो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है, उन्हें आज क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव और भाई शिवपाल सिंह यादव 2 अक्टूबर को अस्पताल पहुंचे थे.

दिल्ली में डेंगू के 400 से ज्यादा नए मामले, कुल 693 मामले दर्ज 

सितंबर में डेंगू के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई और महीने के अंतिम सप्ताह में 400 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आए है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 28 सितंबर तक डेंगू के कुल 693 मामले सामने आए है.

दिल्ली में इस साल 21 सितंबर तक डेंगू के कुल 525 मामले दर्ज किए गए, जबकि उसके बाद के सप्ताह में 412 नए मामले सामने आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरान की उड़ान पर बम की आशंका

भारतीय हवाई क्षेत्र में एक ईरानी यात्री विमान में बम की आशंका ने आज सुबह हड़कंप मचा दिया. वायु सेना ने कहा कि महान एयर विमान, ईरान के तेहरान से चीन में ग्वांगझू के रास्ते में, भारत में उतरने के लिए दो विकल्पों की पेशकश की गई थी, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया और अपनी उड़ान जारी रखी.

उन्होंने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित दूरी पर विमान का पीछा किया. फिर विमान चीनी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिल्ली एटीसी को कथित बम की धमकी का इनपुट दिया था.

INDvsSA: केएल राहुल और विराट कोहली को तीसरे टी20 में आराम  

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली को टी20 विश्व कप के लिए टीम के रवाना होने से पहले ब्रेक दिया गया है. वह मंगलवार को इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगे. तिरुवनंतपुरम में आठ विकेट से जीत और गुवाहाटी में 16 रन की जीत ने भारतीय टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी थी.

CDS अनिल चौहान को दी गई जेड प्लस सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है.

जनरल अनिल चौहान 30 सितम्बर को भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की, "सीडीएस जनरल अनिल चौहान को एमएचए के आदेश पर जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है."

केंद्र की एडवाइजरी-  सट्टेबाजी की साइटों का विज्ञापन न दिखाएं 

केंद्र ने आज समाचार वेबसाइटों, ओटीटी प्लेटफार्मों और निजी सैटेलाइट चैनलों को एडवाइजरी जारी कर उन्हें सट्टेबाजी की साइटों के विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए कहा है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है, "निजी सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स या उनकी सरोगेट न्यूज वेबसाइट्स या ऐसे किसी उत्पाद/सेवा के विज्ञापनों से परहेज करने की सख्त सलाह दी जाती है, जो इन प्लेटफॉर्म्स को सरोगेट तरीके से दर्शाते हैं."

ECI ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की  

चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इनकी मतगणना छह नवंबर को होगी. उपचुनाव दो सीटों बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर पर होंगे.

इन चुनावों के लिए राजपत्र अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी की जाएगी और आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है. नामांकन की जांच 15 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT