advertisement
झारखंड (Jharkhand) पुलिस ने बताया है कि शीर्ष माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा (Kishan Da) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि उसे उसकी पत्नी शीला मरांडी, एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ आगे की पूछताछ के लिए रांची ले जाया जा रहा है.
वो चरमपंथी संगठन के पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो का नेतृत्व कर रहा था और झारखंड, बंगाल, बिहार व ओडिशा जैसे राज्यों में संगठन की गतिविधियों का प्रभारी था.
उसकी पत्नी शीला मरांडी कथित तौर पर CPI (माओवादी) की निर्णय लेने वाली केंद्रीय समिति (CC) की एकमात्र महिला सदस्य थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया इनपुट के आधार पर उसे पकड़ा गया. कई राज्यों ने बोस के ठिकाने और गिरफ्तारी पर इनाम रखा था.
बता दें कि प्रशांत बोस को केंद्रीय समिति, Politburo, Central Military Commission का सक्रिय सदस्य माना जाता है. वो माओवादी पार्टी के पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो के सचिव के रूप में भी काम कर रहा है.
75 वर्षीय प्रशांत बोस कथित तौर पर अस्वस्थ था और उनकी पत्नी शीला को पहले 2006 में ओडिशा में पकड़ा गया था, लेकिन 2016 में राउरकेला जेल से रिहा कर दिया गया था.
शीला, जिसे मध्य भारत में कई नामों से जाना जाता है, पार्टी के साथ फिर से जुड़ गई और पार्टी की महिला विंग की देखरेख कर रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)