झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में कुछ लोगों ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. यहां कुछ कश्मीरी युवकों को पकड़कर पीटने और उनसे जबरन पाकिस्तान विरोधी नारे लगवाने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और जांच की बात कही जा रही है.
युवकों का आरोप- शहर छोड़ने की मिली धमकी
घटना रांची के डोरंडा इलाके की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरी युवकों का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें शहर छोड़ने की धमकी दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके साथ ये लोग मारपीट कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाया.
दरअसल ये लोग रांची में व्यापार करने आते हैं. कश्मीर से गरम ऊनी कपड़े लेकर वो यहां आते हैं और उन्हें बेचने का काम करते हैं. उनके मुताबिक वो पिछले कई सालों से यहां किराए पर रह रहे हैं.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. जिन आरोपियों पर मारपीट करने और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगवाने का आरोप है, उनका फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)