advertisement
ट्रैक्टर परेड हिंसा मामले में अब भारतीय किसान यूनियन नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक्टर दीप सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है. चढ़ूनी का कहना है कि दीप सिद्धू की सरकार के साथ मिलीभगत है और दीप ही प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर लेकर गए थे. किसान संगठनों की तरफ से आयोजित ट्रैक्टर परेड में लाल किले पर जाने का किसी तरह का कार्यक्रम नहीं था.
चढूनी ने कहा कि पिछले दो महीने से किसान जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो एक किसान आंदोलन है, कोई धार्मिक आंदोलन नहीं है, लेकिन दीप सिंधू जैसे लोग प्रदर्शनाकियों को बहकावे में ला रहे हैं, ऐसे लोगों से बचना चाहिए. बता दें कि
NIA ने जिन 40 लोगों को "सिख फॉर जस्टिस" से जुड़े मामले में समन भेजा है, उनमें एक्टर दीप सिद्धू भी शामिल हैं. दीप सिद्धू का सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन के दौरान पुलिसवालों से अंग्रेजी में तर्क-वितर्क करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था.
तीन कृषि कानून के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े किसान संगठनों का समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने बेकाबू हुई ट्रैक्टर रैली में हिंसक वारदात से किनारा कर लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि जिन किसान संगठनों के लोग हिंसा पर उतर आए हैं और लाल किला परिसर में दाखिल हुए हैं, उनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है.
इसी के साथ मोर्चा ने किसान गणतंत्र परेड को वापस लेने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा और जल्द ही बातचीत कर आगे के कदम तय होंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)