advertisement
वृंदावन में आज 22 जनवरी को गाजियाबाद जाने वाली एक मालगाड़ी के पटरी (Train Deralied) से उतरने के बाद मथुरा (Mathura) और दिल्ली (Delhi) के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कल रात 11.30 बजे हुआ था. जब चित्तूर निंबा स्टेशन से आ रही ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.
ट्रेन उत्तर पूर्व रेलवे के मथुरा-पलवल खंड के भूतेश्वर और वृंदावन रोड स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई थी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आगरा मंडल के रेलवे पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने कहा,
इस घटना की वजह से कितनी ट्रेन प्रभावित हुई है इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. लेकिन अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के लगभग 15 डिब्बों ने तीनों रेलवे लाइनों को ब्लॉक कर दिया है और इस रुट पर यातायात शाम तक फिर से शुरू हो सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)