Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रांसपोर्ट सेक्टर में साइबर हमले का खतरा, मंत्रालय ने किया अलर्ट

ट्रांसपोर्ट सेक्टर में साइबर हमले का खतरा, मंत्रालय ने किया अलर्ट

मंत्रालय ने सलाह दी है कि ये सिक्योरिटी ऑडिट समय-समय पर होने चाहिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने NHAI, NHIDCL और अपने दूसरे विभागों में सुरक्षा को पुख्ता करने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय को ट्रांसपोर्ट सेक्टर में संभावित साइबर खतरों को लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) से अलर्ट मिला है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को CERT-In से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में टारगेटेड घुसपैट गतिविधियों को लेकर अलर्ट मिला है. मंत्रालय ने अपने तहत आने वाले विभाग और संगठनों को सिक्योरिटी मजबूत करने की सलाह दी है.

मंत्रालय ने NIC, नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI), नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NHIDCL), इंडियन रोड कांग्रेस (IRC), इंडियन अकैडमी ऑफ हाईवे इंजीनियर्स (IAHE), स्टेट पीडब्लूडी, टेस्टिंग एजेंसीज और ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स से CERT प्रमाणित एजेंसियों द्वारा पूरे आईटी सिस्टम का सिक्योरिटी ऑडिट करने को कहा है.

मंत्रालय ने सलाह दी है कि ये सिक्योरिटी ऑडिट समय-समय पर होने चाहिए. मंत्रालय ने ऑडिट रिपोर्ट और इसपर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी नियमित तौर पर मंत्रालय में सौंपने के लिए कहा है.

पिछले कुछ समय से साइबर हमलों की कई खबरें आ रही हैं. पिछले एक साल में चीन की तरफ से भी साइबर अटैक की कई खबरें रिपोर्ट की गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले साल जून में NHAI के ईमेल सर्वर पर साइबर अटैक की रिपोर्ट आई थी. NHAI ने बताया था कि इस हमले में डेटा का कोई नुकसान नहीं हुई था और एहतियात के लिए उसने अपने सर्वर बंद कर दिए थे.

जून 2020 में भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि इन एप्स को भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुकसानदेह होने के कारण प्रतिबंधित किया गया. भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया, ताकि इंडिया की साइबर स्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

वहीं, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि चीनी हैकर ग्रुप APT10 ने भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक पर साइबर हमला किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2021,09:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT