advertisement
केंद्र सरकार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर को संघ शासित क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद अब तक राज्य में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर राजद्रोह का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस बारे में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रविप्रकाश वर्मा ने प्रश्न पूछा था.
गृह राज्यमंत्री जी किशनरेड्डी ने बुधवार (11 मार्च) को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. रेड्डी ने कहा,
समाजवादी पार्टी के रविप्रकाश वर्मा ने अतारांकित प्रश्न में पूछा था कि जम्मू और कश्मीर को संघ राज्य क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद अब तक सोशल मीडिया का उपयोग करने पर राजद्रोह कानून के तहत कितने लोगों पर मामले दर्ज किये गये.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और संघ राज्य क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद राज्य में संचार सेवायें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था.
कश्मीर में 145 दिन के इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद जनवरी में 2जी सेवा बहाल कर दी गई. लेकिन इंटरनेट बैन से लोगों की आम जिंदगी के साथ- साथ वहां के व्यापार और पर्यटन पर भी इसका असर हुआ है. स्मार्टफोन की बिक्री में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है. दुकानदारों के मुताबिक बिक्री का औसत 5-6% की रह गया है.
इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)