advertisement
लोकसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को झटका लगा है. दरअसल विष्णुपुर से टीएमसी सांसद सौमित्र खान बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि बोलपुर के सांसद अनुपम हाजरा भी ऐसा कर करते हैं.
टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए बुधवार को बोलपुर से पार्टी सांसद अनुपम हाजरा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे अलावा पार्टी ने विष्णुपुर से लोकसभा सदस्य सौमित्र खान को भी निष्कासित कर दिया.
टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने खान के बारे में कहा, ''सौमित्र खान पिछले एक साल में कई विवादों में शामिल रहे. उनका पार्टी के साथ कोई संपर्क नहीं था. हमें उन्हें लगातार चेताया और उन्हें काफी समय दिया, लेकिन चीजें नहीं बदलीं. इसलिए उनको पार्टी से निकाल दिया गया.''
अनुपम हाजरा के बारे में चटर्जी ने कहा, ''हाजरा कई जघन्य गतिविधियों में संलिप्त हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई विवादित बयान दिए हैं और कुछ ऐसी चीजें की हैं, जो पार्टी के कल्चर का हिस्सा नहीं हैं.''
सौमित्र खान बीजेपी में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने खान को लोकसभा चुनाव में टिकट देने का भरोसा भी दिलाया है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक बीजेपी नेता ने कहा, ''खान के अलावा कम से कम 6 टीएमसी सांसद हमारे संपर्क में हैं.'' हालांकि, बंगाल बीजेपी ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मगर अटकलें लगाई हैं कि अर्पिता घोष और सताप्दी रॉय भी टीएमसी का साथ छोड़ सकती हैं.बताया जा रहा है कि टीएमसी से नाराज सांसद मुकुल रॉय के करीबी हैं. रॉय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में जा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)