advertisement
तीन तलाक बिल को लेकर राज्यसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को शुक्रवार सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. शुक्रवार को शीत सत्र का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी और मोदी सरकार पूरी कोशिश में है कि तीन तलाक के खिलाफ ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण’ विधेयक को हर हाल में इसी शत्र में पास करा लिया जाए. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो बजट सत्र तक इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल इस बिल बिल पर राज्यसभा में पिछले तीन दिनों से गतिरोध जारी है. कांग्रेस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने पर अड़ी हुई है. गुरुवार को कार्यवाही के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस इस बिल को बर्बाद करना चाहती है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है ये बिल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ साबित होगा.
ये भी देखें- तीन तलाक: ‘अगर पति जेल गया तो पत्नी और बच्चे का कौन उठाएगा खर्च?’
राज्यसभा में गुरुवार को भी तीन तलाक पर गतिरोध जारी रहा. विपक्षी पार्टियां इसकी खामियों को दूर करने के लिए इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग को लेकर अड़ी रही, वहीं सरकार ने विपक्षी पाíटयों की मांग को ठुकरा दिया.
दोनों तरफ से गतिरोध उत्पन्न होने पर, दोनो पक्षों ने अर्थव्यवस्था पर संक्षिप्त चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की और तीन तलाक विधेयक पर बाद में चर्चा के लिए सहमत हुए.
लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिकार) अधिनियम, 2017 बिल पास हुआ है उसमें एक बार में तीन बार तलाक कहने वाले पति को 3 साल की जेल का प्रावधान है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों को इस पर ऐतराज है.
सरकार इस विधेयक को 28 दिसंबर को लोकसभा पारित कर चुकी है जहां सरकार बहुमत में है. अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या इस सत्र में ये बिल राज्यसभा में पारित हो पाएगा. शुक्रवार को इस सत्र का आखिरी दिन है.
ये भी पढ़ें- तीन तलाक बिल राज्यसभा में अटका, कांग्रेस समेत अड़ गया विपक्ष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)