advertisement
ऐतिहासिक तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है. सदन में इस बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े, वहीं इसके खिलाफ 84 वोट डाले गए. अब एक बार में तीन तलाक देना गैरकानूनी होगा और ऐसा करने पर पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 'तलाक, तलाक, तलाक' कहने पर पति को अधिकतम तीन साल की सजा हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने बिल पास होने पर खुशी व्यक्त की है.
गृहमंत्री अमित शाह ने बिल पास होने पर लिखा, ' ट्रिपल तलाक बिल के पारित होने पर मैं देश भर की मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा मिलने पर बधाई देता हूं. इस ऐतिहासिक निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तीन तलाक से उन्हें मुक्ति देकर समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिल पास होने का स्वागत किया है. सीएम योगी ने कहा,
जहां सरकार इस बिल को ऐतिहासिक बता रही है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने इसे एक बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बनाना एक बहुत बड़ी गलती है.
कवि और नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा, 'तलाक दे तो रहे हो इताब-ओ-कहर के साथ, मिरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ.' विश्वास ने बिल पास होने पर सभी को बधाई भी दी.
सोशल मीडिया यूजर्स ने तीन तलाक बिल पास होने का स्वागत किया है. इस फैसले को महिलाओं के हक में बताते हुए ट्विटर पर यूजर्स ने खुशी व्यक्त की है.
इससे पहले सरकार ने सितंबर 2018 और फरवरी 2019 में दो बार तीन तलाक अध्यादेश जारी किया था. क्योंकि लोकसभा में इस विवादास्पद विधेयक के पारित होने के बाद वो राज्यसभा में अटक गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)