advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब 9 दिन बाद उन्हें रविवार की शाम को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें 18 दिसंबर को पॉजिटिव आने के बाद रावत होम आइसोलेशन में रह रहे थे. इस साल पहले भी उन्होंने खुद को आइसोलेट किया था. सितंबर में उनके ओएसडी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंन सावधानी के तौर पर खुद को आइसोलेशन में रख लिया था.
इससे पहले 26 अगस्त को भी उनके स्टॉफ के तीन सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे. तब भी रावत को आइसोलेशन में जाना पड़ा था.
उससे पहले एक जुन को को रावत और उनके दो मंत्रियों को सतपाल महाराज के साथ बैठक करने के बाद क्वारंटीन होना पड़ा था. सतपाल महाराज कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पढ़ें ये भी: PMC बैंक स्कैम: ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को भेजा समन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)