एनफोर्समेंट डॉयरेक्टोरेट (ईडी) ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है. यह समन पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) स्कैम की जांच के संबंध में भेजा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वर्षा राउत को 29 दिसंबर को एजेंसी के सामने आने के लिए बोला गया है.
वर्षा राउत का एक दूसरे आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी के साथ किया गया 50 लाख रुपये का लेनदेन जांच के घेरे में है.
बता दें ED ने PMLA के तहत 3 अक्टूबर, 2019 को हाउसिंग डिवेल्पमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (HDIL) और PMC बैंक लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्टर जॉय थॉमस के खिलाफ जांच शुरू की है. जांच के घेरे में राकेश कुमार वाधवां, सारंग वाधवां और वरयम सिंह भी हैं.
यह जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक शाख द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर हो रही है. इसमें संबंधित आरोपियों द्वारा PMC बैंक को 4,355 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है.
पढ़ें ये भी: अगर किसान राष्ट्रदोही हो गया, तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा: केजरीवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)