Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व BARC COO ने TRP से छेड़छाड़ में चैनल की मदद की: रिपोर्ट

पूर्व BARC COO ने TRP से छेड़छाड़ में चैनल की मदद की: रिपोर्ट

टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के CEO, विकास खानचंदानी को जमानत मिल गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

टीआरपी घोटाले में गिरफ्तार, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO), रोमिल रामगढ़िया को साल 2017 से एक चैनल से लाभ प्राप्त हो रहा था. मुंबई पुलिस में सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि रामगढ़िया के फोन से मिली WhatsApp चैट से पता चला है कि वो इसी मामले में गिरफ्तार एक टीवी चैनल के कर्मचारी को टीआरपी फ्लक्चुएशन्स को लेकर अंदर का जानकारी लीक कर रहे थे.

चैट में कथित तौर पर ये भी संकेत दिया गया कि रामगढ़िया साप्ताहिक टीआरपी के लिए अन्य चैनलों का डेटा नहीं दे रहे थे, जिसके कारण एक विशेष चैनल की टीआरपी बढ़ गई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अंदरूनी सूत्रों की जानकारी शेयर करने के बदले में, रोमिल रामगढ़िया को कथित रूप से हॉलीडे पैकेज और शॉपिंग कूपन जैसे किकबैक प्राप्त हुए.

पुलिस के मुताबिक, टीआरपी मैनुपुलेशन को लेकर BARC का अपना मैकेनिज्म है, जो ऐसा होने पर रेगुलेटर को अलर्ट कर देता है, लेकिन क्योंकि रामगढ़िया ही इस डिपार्टमेंट के प्रमुख थे, इसलिए टीआरपी फ्रॉड करने पर उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.

फॉरेन्सिक ऑडिट रिपोर्ट में 'वित्तीय अनियमितताओं' की ओर इशारा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 800 पन्नों की फॉरेन्सिक ऑडिट रिपोर्ट, रिपब्लिक टीवी समेत आरोपी चैनलों द्वारा वित्तीय अनियमितताओं की ओर इशारा कर रही हैं. इस रिपोर्ट को क्राइम ब्रांच की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जोड़ा जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि रिपब्लिक भारत की व्यूअरशिप और टीआरपी को लॉन्च होने के शुरुआती महीनों से ही इंफ्लेट किया गया था. इसमें कहा गया है, “टीआरपी बढ़ने से ARG मीडिया आउटलेयर (जो कंपनी रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक भारत की मालिक है) को ज्यादा रेवेन्यू के लिए मोलभाव करने की शक्ति मिल गई. इसके अलावा, इसने भविष्य में हाई रेवेन्यू प्रोजेक्ट कर, अपने शेयरों को हाई प्रीमियम पर वैल्यू किया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ARG ने अपनी शेयर वैल्यू को आर्टिफिशियल रूप से बढ़ाने और निवेश इकट्ठा करने और इनमें से कुछ फंड्स को अपनी मूल कंपनी के जरिये 300 प्रतिशत अधिक मूल्य पर खरीदने के लिए नियमित किया.

रिपोर्ट में आगे कहा है, "शेयर कैपिटल के पैसे से मिले कुछ फंड्स को इसके डायरेक्टर, अर्णब गोस्वामी के निजी खाते के माध्यम से भेजा गया था, जो बदले में SARG मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी को भुगतान करने में उपयोग किया गया था, जिसका नाम अजय गर्ग था, जिसने बाद में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था.

टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ, विकास खानचंदानी और रिपब्लिक टीवी के डिस्ट्रीब्यूशन हेड, घनश्याम सिंह को जमानत मिल गई है.

मुंबई पुलिस ने बताया था कि उन्हें खानचंदानी और घनश्याम सिंह के बीच की WhatsApp चैट मिली है. पुलिस ने दावा किया था कि रिपब्लिक टीवी, ड्यूल फ्रीक्वेंसी टैक्टिक के जरिए टीआरपी को मैन्यूपुलेट कर रही थी. ड्यूल फ्रीक्वेंसी में एक चैनल, दो फ्रीक्वेंसी पर टेलीकास्ट होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT