Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019व्हाइट हाउस में ट्रंप के दिवाली मनाने पर क्यों खड़ा हुआ बखेड़ा?

व्हाइट हाउस में ट्रंप के दिवाली मनाने पर क्यों खड़ा हुआ बखेड़ा?

ट्रंप के इस ट्वीट पर मचा बवाल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेट करते अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेट करते अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फोटोः @DonaldTrump)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई. सालों से चली आ रही परंपरा को दोहराते हुए ट्रंप ने दिवाली के दिए जलाए. इस दौरान उन्होंने भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. ट्रंप ने भारतीयों को "बेहद खास" बताते हुए कहा कि वह अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि "स्वतंत्रता, समृद्धि और शांति" के लिए दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध होना जरूरी है.

लेकिन इस खुशनुमा माहौल के बावजूद इस दिवाली पार्टी को लेकर कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर ट्रंप को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया.

ट्रंप से इस ट्वीट से मचा बवाल

दरअसल, ट्रंप ने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में ट्रंप ने लिखा, 'बुद्ध, सिख और जैन समुदाय का दिवाली का त्योहार'

इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वाकई में नहीं पता कि दिवाली हिंदुओं का भी त्योहार होता है.

भाषण की शुरुआत में किया ‘हिंदू फेस्टिवल’ शब्द का जिक्र

ट्वीट में भले ही ट्रंप ने ‘हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल न किया हो लेकिन इस मौके पर दी गई स्पीच की शुरुआत में उन्होंने ‘हिंदू फेस्टिवल’ शब्द का जिक्र किया. ट्रंप ने अपनी स्पीच की शुरुआत में कहा, ‘मैं हिंदू फेस्टिवल दिवाली के सेलिब्रेशन को लेकर रोमांचित हूं. व्हाइट हाउस में इस खूबसूरत समारोह की मेजबानी कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य ट्वीट में किया हिंदू फेस्टिवल का जिक्र

सोशल मीडिया पर ट्रंप के ट्वीट की आलोचना शुरू होने के बाद ट्रंप के ट्विटर हैंडल से गए और ट्वीट किया गया, जिसमें दिवाली को हिंदुओं का त्योहार बताया गया. इस ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे हिंदू फेस्टिवल दिवाली सेलिब्रेशन होस्ट करने का मौका मिला.’

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच शुरू हुआ है. उन्होंने कहा, "हम भारत के साथ बेहतर व्यापार समझौते के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. लेकिन वे बहुत अच्छे व्यापारी हैं." ट्रंप ने मजाकिया लहजे में भारत को बहुत अच्छा मोलभाव करने वाला भी बताया.

ट्रंप ने आगे कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दोनों देशों के रिश्ते स्वतंत्रता, समृद्धि और शांति की बुनियाद पर टिके हैं."

भारतीय मूल के अफसरों से ट्रंप ने कराया परिचय

इस मौके पर ट्रंप ने अमेरिकी प्रशासन में काम कर रहे भारतीय मूल के अफसरों का भी परिचय कराया. ट्रंप ने फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन के चेयरमैन अजीत पाई, फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन नील चटर्जी, सीएमएस एडमिनिस्ट्रेटर सीमा वर्मा, ड्रग इंफोर्समेंट एजेंसी के कार्यकारी प्रशासक उत्तम ढिल्लन और ऑफिस ऑफ इंफॉर्मेशन एंड रेगुलेटरी अफेयर्स की एडमिनेस्ट्रेटर निओमी राव का परिचय कराया.

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भारतीय राजदूत नवतेज सरना भी मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Nov 2018,10:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT