advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को जापान के ओसाका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और 5G कम्युनिकेशन जैसे मुद्दों के साथ-साथ रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर भी बातचीत हुई.
वहीं पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा, ''अपने नए कार्यकाल की शुरुआत में ही आपसे मुलाकात का मौका मिला, मैं समझता हूं कि यह खुशी की बात है. भारत की जनता ने हमें मेंडेंट दिया है. टिकाऊ सरकार के लिए मतदान किया है. इसके तुरंत बाद आपने टेलिफोन करके बधाई दी...भारत के प्रति आपका जो नाता है, आपका प्यार है. उसको आपने अभिव्यक्त किया. इसके लिए मैं आपका आभारी हूं.''
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ''हम अच्छे दोस्त बन चुके हैं. मैं पक्के तौर पर यह कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई चीजों पर साथ काम करेंगे. हम व्यापार पर भी बात करेंगे.''
ईरान को लेकर ट्रंप ने कहा, ''हमारे पास काफी वक्त है, कोई जल्दी नहीं है. वे अपना वक्त ले सकते हैं. वक्त का बिल्कुल भी दबाव नहीं है. मुझे लगता है कि आखिर में यह सुलझ जाएगा. अगर यह सुलझा तो ठीक, नहीं सुलझा तो आपको इसके बारे में पता चल जाएगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)